10 Best Movies For Every Student: तकरीबन आज हर व्यक्ति जानता है की फिल्में एक आईना की तरह होती है जिसको देखने पर सच्चाई की झलक मिलती है और यही कारण है कि आज लगभग हर व्यक्ति चाहे वह कोई छात्र हो या कोई जिम्मेदार व्यक्ति हो या कोई पॉलीटिशियन हो यह सभी फिल्मों पर देखकर इंस्पायर होते हैं और अपने फ्यूचर में किस तरह के निर्णय लेनी चाहिए यह भी सिखाते हैं। आज हमने 10 Best Movies For Every Student के इस अर्टिकल मे हमने कुछ फिल्मों का नाम बताया है जिसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक इस अर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा
10 Best Movies For Every Student – Overview
आज हर व्यक्ति कोई ना कोई फिल्म देखता ही है चाहे इसकी वजह कोई खुशी हो, या कोई गम हो, या फिर टाइम पास हो, तो अगर हमें फिल्में देखनी ही है तो क्यों ना हम कुछ फिल्में ढंग की देख ले जिससे हमारा मनोरंजन भी हो जाए और हमें बहुत कुछ सीखने को भी मिल जायेगा।तो आईये देखते है 10 Best Movies For Every Student के इस आर्टिकल में, की आखिर कौन-कौन सी वह फिल्में है जो हमें बहुत कुछ सिखा सकती है और और उन लोगों ने आखिर कैसे अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों को हैंडल किया यह भी जानते हैं। और यह फिल्में आपको क्यों देखनी चाहिए हमें यह भी संक्षेप में बताएंगे।
Why Cow Colour Is Yellow: गाय का दूध क्यूं नहीं होता भैंस की तरफ सफेद, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट?
हर छात्र को देख लेनी चाहिए ये, ये फिल्में, यूट्यूब पर है उपलब्ध – 10 Best Movies For Every Student
फिल्में समाज की आईना होती है और इसी कड़ी में हमने आपको 10 फिल्में देखने की सलाह दी है जिसको देख कर आप बहुत कुछ सिख सकते है और सफल लोगों ने अपने आने वाली जीवन में चुनौतियों को कैसे हैंडल किया है ये भी सीखेंगे बस आपको 10 Best Movies For Every Student के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा। और फिल्म की इस प्रकार है-
1. A Beautiful Mind
ये एक हॉलीवुड फिल्म है। और नाम से ही पता चल रहा है कि यह मन पर बनी हुई फिल्म है तो जो व्यक्ति अधिक सोचता रहता है और उसका मन एक जगह न रहकर हमेशा इधर-उधर भटकता रहता है और हमेशा फिजूल की बातें करता है तो इस फिल्म में दिखाया गया कि आखिर कैसी है इस पर काबू पाया जा सकता है। अगर यह फिल्म यूट्यूब पर ना मिली तो आप इसे क्रोम से download कर सकते है।
2. Chitralahari
ये एक साउथ फिल्म है जो आपको आसानी से यूट्यूब पर मिल जाएगी यह फिल्म सिखाती है कि एक सामान्य वर्ग का व्यक्ति सफलता पाने के लिए कैसे अपने कार्यों को अलग-अलग व्यक्ति और कंपनियों के पास लेकर जाता है लेकिन फिर भी उसे कहीं से सपोर्ट नहीं मिलता है और अपने जीवन में परेशान रहता है और लोग भी उसे ताने मारते रहते हैं लेकिन अंत में एक फार्मूले के माध्यम से कैसे वह अपने कार्यों को सफल बनाता है इस फिल्म में दर्शाया गया है जिससे आप प्रेरणा ले सकते हैं।
3. The Core
यह एक हॉलीवुड फिल्म है और यह फिल्में आपको सिखाएंगे कि आखिर पृथ्वी का निर्माण कैसे हुआ है और पृथ्वी के अंदर क्या-क्या है और जवाब यह फिल्म देखेंगे तो पृथ्वी को लेकर आपकी मानसिकता ही चेंज हो जाएगी क्योंकि इस फिल्म में आपको अजीबो गरीबों पृथ्वी के फैक्ट के बारे में देखने को मिलेंगे। हो सकता है यह फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध न हो लेकिन आप इसे बहुत आराम से क्रोम से डाउनलोड कर सकते हैं।
4.12 Fail
ये एक बॉलीवुड फिल्म है जो लगभग हर स्टूडेंट को देखनी चाहिए क्योंकि जिस व्यक्ति को IAS और IPS का मतलब नहीं पता होता है फिर भी वह कैसे इस पद को पा लेता है और किस तरह से अपने जीवन में कुछ बनने के लिए संघर्ष करता है जो शायद ही आज के समय में कोई स्टूडेंट उस तरह से संघर्ष करेगा हो सकता है जब यह फिल्म आप देख तो भाबुक को जाए लेकिन यह फिल्म दर्शाती है कि कोई भी व्यक्ति अगर अपने सपनों को लेकर हमेशा जीता है तो अंततः वह उसे पा सकता है।
5. चल चला चल
ये एक बहुत ही मजेदार बॉलीवुड फिल्म है इस फिल्म में आपको हंसी के साथ यह भी देखने को मिलेगा कि किस तरह से एक व्यक्ति के जीवन में हर कदम पर समस्याएं आती है और कैसे उसे निपटा जाए यह सामान्य व्यक्ति पर बना हुआ फिल्म है और मेरा ऐसा मानना है कि हर व्यक्ति को लाइफ में आ रही समस्याओं को ऐसी सुलझाना चाहिए और छोटी से छोटी संसाधनों का भी बहिष्कार ना करके उसको उपयोग में लेना चाहिए तभी कोई आगे बढ़ पाएगा।
6. Ramanujan
हमारे देश के एक मैथमेटिशियन पर बनी एक बॉलीवुड फिल्म है इस फिल्म में आप देखेंगे कि कैसे रामानुजन की लाइफ में कई समस्याएं थी और वह हमेशा रोते रहते थे लेकिन वे अपनी पढ़ाई को कभी नहीं छोड़ते थे और किसी व्यक्ति को ख्याति प्राप्त करने हेतु कितनी बड़ी तपस्या करनी होती है यह भी इस फिल्म में आप देखेंगे रामानुजन ने कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गए लेकिन सैया पर लेते हुए भी वह मैथ के सवालों को सॉल्व करते रहे जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो यकीन मानिए आप रो देंगे और इस फिल्म से आपको बहुत बड़ी प्रेरणा मिलेगी।
7. Life in a Metro
यह का बॉलीवुड फिल्म है जिसमें आप देखेंगे कि पैसे के लिए इंसान अपने जीवन में क्या-क्या करता है और अपने बॉस को खुश करने के लिए और अपना प्रमोशन पाने के लिए उसे क्या-क्या अपने बॉस के लिए निछावर करने होते हैं।
8. Mission Mangal
हमारे साइंटिस्ट स्पेस मे सैटेलाइट भेजने के लिए कैसे काम करते हैं और उनका माइंडसेट कैसे होता है और किस तरह के व्यक्ति को स्पेस के लिए सिलेक्ट किया जाता है और अगर आपको भी इस देश में जाना है तो आप अपने माइंडसेट को कैसे बनाएंगे यह फिल्में आपको सिखाएंगे और छोटे-छोटे संसाधनों के माध्यम से कैसे काम किया जाता है यह भी इस फिल्म में दर्शाया गया है।
9. राजनीति
ये एक बॉलीवुड फिल्म है जिसमें आपको देखने को मिलेगा कि जो पॉलीटिशियंस होते हैं वह कुर्सी के लिए इस हद तक गिर जाते हैं कि उन्हें अपने फैमिली या बच्चों का भी ध्यान नहीं होता इस फिल्म को देखने के बाद आप राजनीति को एक अलग ही नजर से देखेंगे।
10. लज्जा
यह बॉलीवुड फिल्म है जो खासकर स्त्रियों को लेकर बनाया गया है हमारे देश में पहले या अभी स्त्रियों को लेकर पुरुष की मानसिकता क्या होती है इस फिल्म में दर्शाया गया है यह फिल्म देखने के बाद हमारे देश में नारी सशक्तिकरण की क्यों जरूरत है यह भी आप अच्छी तरह से समझ जाएंगे यह फिल्म आपको यूट्यूब पर मिल जाएगी।
सारांश
इस तरह से हमने 10 Best Movies For Every Student कैसे आर्टिकल में पूरे विस्तार पूर्वक बताया कि आखिर आपको क्यों यह फिल्में देखनी चाहिए और इससे आप क्या-क्या सीख सकते हैं हो सकता है आप एक ही बार ये सारी फिल्में ना देख पाए लेकिन आप एक-एक करके जरूर देख लेंगे और अंत मे उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आप इस आर्टिकल को जरूरतमंद लोगों के पास शेयर भी कर सकते हैं।