12 Unique Business Ideas For Students: यदि स्टूडेंट्स है, तो बिना खर्च के शुरू करें ये बिजनेस, होगी लाखों मे कमाई

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

12 Unique Business Ideas For Students: वैसे तो छात्र जीवन को पढ़ाई लिखाई के लिए ही बेहतर माना जाता है लेकिन कुछ ऐसे भी छात्र होते हैं जो अपने पॉकेट खर्च यह थोड़ा बहुत पढ़ाई के खर्चे खुद ही निकालना चाहते है। और कई छात्र ऐसा करते भी है। तो अगर आप भी पढाई के साथ कुछ कमाई भी करना चाहते है तो हम इस 12 Unique Business Ideas For Students के अर्टिकल मे पुरे विस्तार पूर्वक बताने वाले है की आखिर आप भी कैसे कमा सकते है।

12 Unique Business Ideas For Students

 12 Unique Business Ideas For Students: Overview

जो भी स्टूडेंट पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी करना चाहते हैं उन सभी लोगों को हम इस आर्टिकल में 12 बिजनेस आईडियाज के बारे में बताने वाले जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरे ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

12 Unique Business Ideas For Students in India

जो भी स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे हैं वह अच्छी तरह जानते हैं की पढ़ाई में कुछ अच्छा करने के लिए योजना, कड़ी मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है। और यही बात किसी व्यवसाय को शुरू करने के लिए भी लागू होती है अगर आप अपने काम को लगातार करते जा रहे हैं साथ में आपका सोध भी चल रहा है तो जरूर एक दिन आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।

तो जो भी स्टूडेंट पढ़ाई के साथ कमाई करना चाहते हैं उन सभी का हम इस 12 Unique Business Ideas For Students के आर्टिकल में स्वागत करना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने और स्टूडेंटों से कुछ अलग करने का सोचा है। अब यहां पर सभी स्टूडेंट को हम बता देना चाहते हैं आखिर वह कौन कौन से 12 Unique Business Ideas For Students In India मे व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

NGO Kya Hai- एनजीओ क्या है, क्या है इसके कार्य, नियम और फायदे, कैसे करें रेजिस्ट्रैशन

RRB NTPC Kya Hai (2024) : RRB NTPC क्या है? जानिए योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रियो की पूरी जानकारी? 

Small Business Ideas in Village 2024: अपने गाँव में ही शुरू करें ये बिजनेस, कम लागत मे होगी तगड़ी कमाई, पढ़े पूरी रिपोर्ट

10 Best Movies For Every Student: हर छात्र को देख लेनी चाहिए ये, ये फिल्में, यूट्यूब पर है उपलब्ध

12 Unique Business Ideas For Students

जो भी स्टूडेंट बहुत कम पैसे में अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो वह अपने रुचि के हिसाब से हमारे द्वारा बताई गई 12 Unique Business Ideas मे से किसी एक को लेकर शुरुआत कर सकते हैं। जो कुछ इस प्रकार से है-

1. कंटेंट लेखन (Content Writing):

यह एक ऐसा काम है जिसके लिए आपको शून्य रुपए नहीं लगने वाले है बसरते आपको राइटिंग की स्किल आनी चाहिए यानी अगर आप किसी टॉपिक पर लिखने में माहिर है तो आप फ्रीलांसिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि कई वेबसाइटें फ्रीलांसरों को रोजगार देती है।

2. ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic Designing):

वर्तमान समय में ग्राफिक डिजाइनिंग मार्केट में एक नई चीज है यदि आपको यह स्किल आती है तो आप फ्रीलांसिंग के माध्यम से काम पकड़ कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि सोशल मीडिया पोस्ट, प्रेजेंटेशन आदि के लिए ग्राफिक डिजाइनरों की हमेशा मांग रहती है।

3. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी (Photography and Videography):

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की मांग हमेशा मार्केट में रहती है क्योंकि समाज में कई तरह के प्रोग्राम हमेशा होते रहते हैं तो अगर आप फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी करने में माहिर है तो थोड़े से लागत से आप इस कारोबार को शुरू कर सकते हैं जिसकी बुकिंग आपको शादियों, जन्मदिन समारोहों, और अन्य कार्यक्रमों मे देखने को मिल सकती है।

4. हस्तशिल्प और कला उत्पाद (Handicrafts and Art Products)

यदि आपके पास हस्तशील और कला की स्किल है तो आप अपने स्किल के हिसाब से प्रोडक्ट उत्पादन कर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से आसानी पूर्वक बेच सकते हैं।

5. सोशल मीडिया मैनेजमेंट (Social Media Management)

आजकल सोशल मीडिया का जमाना बहुत है और आगे भी सोशल मीडिया की डिमांड हमेशा रहेगी तो अगर आप को सोशल मीडिया पोस्ट बनाना, ग्राहकों से जुड़ना और विज्ञापन चलाना आदि जानते हैं तो आप इस क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे सकते हैं।

6. ऑनलाइन ट्यूशन (Online Tuition):

ऑनलाइन ट्यूशन के लिए आपको बहुत ही छोटी रकम की आवश्यकता है बसरते अगर आप किसी विषय में माहिर है तो आप उसे विषय का ट्यूशन आप अपने घर यह सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों को बढ़ा सकते हैं जिसके माध्यम से आपको अच्छा खासा पैसा मिल जाएगा और साथ में आपकी पढ़ाई भी चलती रहेगी।

7. ई-ट्यूटोरियल बनाना (E-Tutorial Making):

अगर आप अपने किसी भी तरह के ज्ञान को साझा करना चाहते हैं तो यह एक शानदार तरीका है। ऑनलाइन ट्यूटोरियल बनाना है। आप YouTube चैनल बनाकर या ऑनलाइन कोर्स प्लेटफॉर्म का उपयोग करके ऐसा कर सकते हैं।

8. ऑनलाइन स्टोर (Online Store):

वर्तमान समय में ड्रॉपशिपिंग का का बिजनेस काफी जोरों सोरो पर है और मुझे लगता है किसी माध्यम से आपने भी जरूर सुना होगा इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप ऑनलाइन स्टोर खोल कर आप किसी भी प्रोडक्ट को बेच सकते है। ड्रॉपशीपिंग मॉडल का उपयोग करके आप इन्वेंट्री रखने की आवश्यकता के बिना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

9. ट्रांसलेशन कार्य (Translation Work):

यदि आपको कोई भाषाएं आती है तो आप किसी कंपनी में या किसी व्यक्ति के साथ रहकर अनुवादक का काम कर सकते हैं।

10. वेब डेवलपमेंट (Web Development): 

आपको बताने की जरूरत नहीं है की आज वाली डिजिटल दुनिया है तो यदि आपको कोडिंग की स्किल आती है या वेबसाइट बनाना जानते हैं या फिर एप डेवलपमेंट जानते हैं तो आप आसानी से फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म के माध्यम से क्लाइंट को पकड़ कर अच्छा खासा पैसा जनरेट कर सकते हैं ।

11. ब्लॉगिंग और व्लॉगिंग (Blogging and Vlogging):

यहां पर हम आपको बता देना चाहते हैं कि ब्लॉगिंग दो प्रकार का होता है पहला व्लॉगिंग, इसके माध्यम से आपको गूगल पर वेबसाइट बनाकर आप किसी भी क्षेत्र मैं विशेष ज्ञान रखते हैं तो आप किसी को बता सकते हैं वही जबकि दूसरा ब्लॉगिंग, इसके माध्यम से आप यूट्यूब पर चैनल बनाकर किसी विशेष क्षेत्र में ज्ञान को बताकर यह वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। आजकल यूट्यूब पर लोग काफी ब्लॉगिंग को पसंद कर रहे हैं।

12. इवेंट मैनेजमेंट (Event Management): 

यदि आप टीम के साथ काम करने में माहिर है और टीम को संगठित करना जानते हैं तो आप किसी पार्टी या जन्मदिन या अन्य कार्यक्रमों के लिए इवेंट मैनेजमेंट सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।

Conclusion

इस तरह से हमने आज के इस 12 Unique Business Ideas For Students क्या आर्टिकल में पूरे विस्तार पूर्व बताया कि आखिर कोई भी छात्र किस तरह से अपने पढ़ाई के साथ कमाई भी कर सकता है और अगर कोई छात्र बिजनेस भी शुरू करना चाहता है तो वह बहुत ही कम पैसों में शुरू कर सकता है इसके अलावा हमने यह भी बताया कि वह कौन से कम है जिनकी डिमांड हमेशा मार्केट में रहती है तो आप अपने रुचि के हिसाब से कम पड़ सकते हैं या व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आप इस आर्टिकल को जरूरतमंद लोगों के पास शेयर भी कर सकते हैं।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment