TAFCOP Portal 2024: तुरंत जाने आपके नाम पर कितने है सिम कार्ड, यहां से चेक करे।

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

TAFCOP Portal 2024: प्रिय भारत के नागरिक जी क्या आप जानना चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड से कितने सिम चल रहा हैं या आपके आधार कार्ड से कोई और सिम तो नहीं चल रहा है। आखिर आप कैसे चेक करेंगे कि आपका आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे हैं और आप इसको कैसे बंद करवा सकते हैं इन सभी सवालों का जवाब हम इस आर्टिकल में देने वाला हूं। और आखिर क्यों भारत सरकार ने TAFCOP Portal को लॉन्च किया है इसकी भी संपूर्ण जानकारी हम इस आर्टिकल में देंगे और अंत में हम आपको क्विक लिंक भी देंगे ताकि आप डायरेक्टली TAFCOP Portal 2024 जाकर चेक कर सके, तो आइए आर्टिकल की तरह बढ़ते हैं।

TAFCOP Portal 2024

TAFCOP Portal 2024 Overview

पोर्टल का नामTAFCOP (Telecom Analytics For Fraud Management And Consumer Protection)
किस ने लांच कीदूरसंचार विभाग
कब हुआ2023
लाभार्थीTAFCOP पंजीकृत कनेक्शन और दूरसंचार ग्राहक
उद्देश्य आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव है ?
कैसे करेगे करेंगेऑनलाइन माध्यम से
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sancharsaathi.gov.in

 

TAFCOP Portal क्या है? 

आप जानते ही है की आजकल जिस तरह से भारत में हर छोटी-छोटी चीज के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ रही है इसी की वजह से हमारे आधार कार्ड की जानकारी अधिकांश लोगों के पास चली जाती है और लोगों के साथ अनेक अनेक तरह के फ्रॉड हो जाते हैं इन्हीं फ्रॉड में से एक है किसी और के नाम से सिम कार्ड का फ्रॉड, इसी फ्रॉड को रोकथाम के लिए भारत सरकार ने टीएएफसीओपी पोर्टल लॉन्च किया है

ताकि भारत का कोई भी नागरिक इस पोर्टल पर आकर यह देख सकता है कि आखिर उसके नाम से कितने सिम कार्ड चल रहे हैं और यदि किसी व्यक्ति को लगता है कि मेरा आधार से कोई और नंबर चला रहा है तो इसको बंद करने की सुविधा भी यहां पर दी गई है।

तो इस पोस्ट में हम भारत सरकार के TAFCOP Portal (Telecom Analytics For Fraud Management And Consumer Protection) के बारे में बिस्तार से चर्चा करेंगे। इस पोर्टल का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ताओं को अपना आधार कार्ड नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होती है। उन्हें एक ओटीपी भी प्राप्त होगा, जिसे सत्यापित करने के लिए दर्ज किया जाना चाहिए।

TAFCOP Portal के उद्देश्य

  • भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा TAFCOP Portal को लंच करने का मुख्य उद्देश्य है की भारत के लोगों को यह पता होना चाहिए कि उनके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर एक्टिव है।
  • TAFCOP Portal की मदद से अगर किसी व्यक्ति के आधार से कोई और सिम चला रहा है तो उसे इस पोर्टल के माध्यम से बंद करवाया जा सकता है।
  •  इस पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ता को पता चलता है कि उसके नाम से कितने मोबाइल नंबर एक्टिव है।
  • उपभोक्ता को यह पोर्टल अनुमति देता है कि अन्य मोबाइल कनेक्शन को बंद करवा सकता है।
  • अगर उपभोक्ता के नाम से कोई अन्य व्यक्ति फ्रॉड करके मोबाइल कनेक्शन चल रहा है तो उपभोक्ता तुरंत प्रभाव से उसे बंद करवा सकता है।
  • TAFCOP के साथ आप अधिकृत कॉल फॉरवर्डिंग को पता लगा सकते हैं जहां आपकी आने वाली कल को आपकी सहमति के बिना किसी अन्य नंबर पर रिडक्ट कर दिया जाता है इसके परिणाम स्वरुप अप्रत्याशित शुल्क लगता है।

Bihar mukhymantri swayam sahayata Bhatta Yojana 2024- क्या है मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट और पात्रता

TAFCOP Portal के लाभ

हम आपको निम्न बिंदुओं के माध्यम से समझा सकते हैं कि TAFCOP Portal के लाभ किस प्रकार है-

  • TAFCOP Portal के माध्यम से आसानी से पता कर सकते हैं कि आपका आधार से कितने मोबाइल कनेक्शन एक्टिव है
  • अगर किसी कारण से आपका नाम से कोई फ्रॉड करके सिम चल रहा है तो आप तुरंत प्रभाव से इस पोर्टल के माध्यम से बंद कर सकते हैं।
  • अगर कोई फ्रॉड करके आपका नाम से सिम कार्ड लिया है तो अब आसानी से tafcop.dgtelecom.gov.in वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं।
  • जिन मोबाइल ग्राहकों के पास नौ से अधिक सिम कनेक्शन हैं, उन्हें SMS सूचनाएं भेजी जाएंगी।

TAFCOP Portal के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • एक्टिव मोबाइल नंबर(आधार से जुड़ा)

TAFCOP Portal के लिए पात्रता क्या है?

  • भारत का कोई भी नागरिक जो सिम उसे कर रहा है वह इस पोर्टल पर जाकर आसानी पूर्वक का यह चेक कर सकता है कि आखिर उसके आधार से कितने सिम कार्ड चल रहे हैं।
  • TAFCOP Portal की आधिकारिक वेबसाइट
  • TAFCOP Portal की आधिकारिक वेबसाइट https://sancharsaathi.gov.in/ है। जहां से पता कर सकते हैं कि आपका आधार से कितने सिम कार्ड एक्टिव है।

TAFCOP Portal में लॉगिन कैसे करें?

जो भी व्यक्ति TAFCOP पोर्टल में लॉगिन करना चाहता है वह हमारे द्वारा बताई गई है स्टेप्स को फॉलो कर सकता है

  • हमारे द्वारा यदि गए लिंग के माध्यम से आप TAFCOP Portal 2024 के लॉगिन पेज पर जाएं

TAFCOP Portal

  • इसके बाद आप अपना यूजर आईडी पासवर्ड और ओटीपी वेरीफाई करें तथा कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें।

 TAFCOP पोर्टल पर सक्रिय सिम स्थिति कैसे चेक करें?

प्रिय भारत के नागरिक को हम आपको बता देना चाहते हैं कि भारत सरकार एक आईडी पर 9 जारी करती है जबकि वहीं कुछ अन्य राज्यों में जैसे असम जम्मू कश्मीर और उत्तर पूर्वी राज्य में 6 सिम दिए जाते हैं।

  • प्रिय भारत के नागरिक की सबसे पहले हमारे द्वारा दी गई इस लिंक के माध्यम से TAFCOP Portal 2024 पर जाए

 

  • अब अपना मोबाइल नंबर और Captcha दर्ज करें फिर Validate Captcha पर क्लिक करें। OTP वेरिफाई करने के बाद आगे Login करिए और आगे का स्टेप फॉलो करिए।
  • फिर आपको कुछ नंबरों की लिस्ट दिखेगी अगर कोई नंबर आपको लगता है कि यह मेरा नंबर नहीं है तो उसे सेलेक्ट करके नॉट माय नंबर पर क्लिक करें फिर रिपोर्ट पर क्लिक करके उसे बंद कर सकते हैं।
  • TAFCOP Report Status पता करने के लिए आपको एक Reference Number मिलेगा, जिससे TAFCOP Report Status Check के द्वारा अपने सिम की स्थिति का पता कर सकेंगे।

TAFCOP Portal का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

5418350 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर है जिसके माध्यम से आप यह पता कर सकते हैं कि आपका आधार से कितने सिम कार्ड एक्टिव है।

क्विक Links For TAFCOP Portal 2024

Apply onlineoffical website
Home pageTelegram

 

Leave a comment

मेरा नाम रोशन कुमार है, मुझे शुरू से ही एजुकेशन और करियर से संबंधित आर्टिकल पढ़ना और लिखना पसंद है। मै एजुकेशन और करियर से संबंधित बहुत आसान शब्दों में आर्टिकल लिखता हूं। मेरा आर्टिकल लिखने का उद्देश्य अपने पाठकों तक एजुकेशन से संबंधित जानकारी को आसान भाषा में जल्द से जल्द पहुंचना होता है। जाहिर है, जो पढाई करते है उन्हे नौकरी भी चाहिए इसलिए हम अपने पाठकों को नई भर्ती के बारे मे भी बताते है। उम्मीद करते हैं, मेरा लेखन आपको पसंद आता होगा, हमारे पेज पर आने के लिए धन्यवाद