High Salary Courses After 12th: आप शायद जानकर आश्चर्य होंगे कि हर साल देश में लाखों लड़के 12वीं पास होकर निकलते और बहुत सारे लड़के उसी दौरान करियर बनाने के लिए कई कोर्सेज के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर वह कौन सी कोर्सेज है जिनमें उनका बेहतर कैरियर और हर मंथ हाई सैलरी मिल सके। और इसीलिए हमने बेहतर कैरियर और हाई सैलेरी की बातों को ध्यान में रखते हुए यह High Salary Courses After 12th कर आर्टिकल तैयार किया है। हम इस आर्टिकल में आपको कुछ कोशिश के बारे में बताने वाले हैं जो आप अपने रुचि के हिसाब से चुनकर उसमें बेहतर कैरियर के साथ अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं।
और आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो जाइए ताकि आपको इस तरह का आर्टिकल समय-समय पर मिलता रहे।
High Salary Courses After 12th: Overview
यह आर्टिकल उन सभी लड़कों व युवाओं के लिए है जिन्होंने 12वीं पास कर ली है या 12वीं कर रहे हैं क्योंकि 12वीं के बाद बहुत सारे ऐसे लड़के होते हैं जिन्हें नहीं पता होता है कि वह किस क्षेत्र में जाकर बेहतर कैरियर बन सकता है और इसीलिए हमने इस आर्टिकल में उन सभी छात्रों का ध्यान में रखते हुए यह High Salary Courses After 12th आर्टिकल तैयार किया है ताकि उन्हें करियर का सिलेक्शन करते हो किसी तरह की परेशानी ना हो।
12वीं के बाद करे यह कोर्स और पाएं लाखों मे सैलरी वाली नौकरी – High Salary Courses After 12th
सबसे पहले हम उन सभी छात्र व युवा लड़कों को बता दे कि अगर आप 12वीं के बाद तुरंत नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए कोई कोर्स करना बेहद ही जरुरी रहेगा और अब हम आपको एक एक करके उन सभी कोर्सेज के बारे में बता रहे हैं जिनमें से किसी एक में आपका जरूर ही इंटरेस्ट होगा इसलिए आप हमारे इस High Salary Courses After 12th आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े।
High Salary Courses After 12th
अब हम आपके यहां पर 12वीं के बाद कुछ ऐसे हाई सैलेरी वाली कोर्सेज के बारे में बताने वाले हैं जिनको आप कर सकते हैं और आप अपने करियर को एक बेहतरीन दिशा दे सकते हैं।
Medical Courses
मेडिकल यह हेल्थ सेक्टर एक ऐसा सेक्टर है जिसका डिमांड आने वाले समय में और भी बढ़ाने वाला है और अगर आप मेडिकल या हेल्थ सेक्टर का कोई भी कोर्सेज करते हैं तो आप सरकारी या प्राइवेट हेल्थ सेक्टर में आप अपना बेहतर कैरियर बना सकते हैं जिसमें आपको बहुत मोटा वेतन के रूप मर पैसा भी मिलता है। फार्मासिस्ट से लेकर रिसर्चर तक, अस्पताल से लेकर दवा कंपनियों तक इसमें बहुत सारे करियर विकल्प होते हैं और आप अपनी एबिलिटी के अनुसार टॉप मेडिकल कोर्स के ऑप्शन चुन सकते हैं।
कंप्यूटर एप्लीकेशन्स
हेल्थ सेक्टर की तरफ कंप्यूटर एप्लीकेशन भी एक बहुत डिमांडिंग और हाई पेइंग वाला क्षेत्र है इसमें कोर्स करने के लिए बहुत सारे विकल्प होते हैं जिसे करने के बाद आप मालामाल हो सकते हैं जैसे –
सॉफ्टवेयर डेवलपर
एक सॉफ्टवेयर डेवलपर एक ऐसा व्यक्ति होता है जो कंप्यूटर प्रोग्राम डिजाइन तथा निर्माण करता है यह कंप्यूटर गेम और अन्य डिजिटल आर्किटेक्चर को भी विकसित करता है।
डाटा एनालिस्ट
डिजिटल सेक्टर में डाटा एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है जिसे हर कोई सुरक्षित रखना चाहता है। और डाटा एनालिस्ट मे डाटा आंकड़ों का विश्लेषण व जांचना होता है।
वेब डेवलपर
व्यू डेवलपर में एक व्यक्ति वेव डेवलपर्स डिजाइन, ग्राफिक्स और लेआउट जैसे सामग्री को एकीकृत करना और वेबसाइट के प्रदर्शन और क्षमता पर कार्य करना होता है। जिसमें आप बेहतर पैसा बना सकते हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक कंप्यूटर विज्ञान का ही क्षेत्र है जो मानव की कई समस्याओं को चुटकियों में हाल करता है इसमें आम तौर पर मानव बुद्धि से जुड़ी संज्ञानात्मक समस्याओं हल करना होता है। और आने वाले समय में इसकी डिमांड काफी बड़े पैमाने पर बैठने वाली है जिसका कोर्स करने के बाद आप काफी मालामाल हो सकते हैं।
Railway Jobs For Female 12th Pass: 12वीं के बाद महिलाओं के लिए रेलवे में बेस्ट सरकारी नौकरी
इंजीनियरिंग
जब भी हाई सैलेरी या हाई पैकेज की बात होती है तो इंजीनियरिंग भी एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर काफी मोटा पैकेट छात्रों को मिलता है इंजीनियरिंग में भी कई कोर्सेज होते हैं जैसे Engineering and Technology, Automobile Engineering, Aircrafts Engineering आदि इंजीनियरिंग में आप 12वीं के बाद 4 साल का B.Tech करके आप अपने लिए सुनहरे भविष्य का दरवाजा खोल सकते हैं।
High Salary Courses After 12th For Science Students
बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (B.Tech/B.E.)
- सॉफ़्टवेयर इंजीनियर
- डाटा साइंटिस्ट
- सिविल इंजीनियर
बैचलर ऑफ़ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ़ सर्जरी (MBBS)
- डॉक्टर
- सर्जन
- मेडिकल रिसर्चर
बैचलर ऑफ़ फार्मेसी (B.Pharm)
- फार्मासिस्ट
- ड्रग इंस्पेक्टर
- रिसर्च साइंटिस्ट
बैचलर ऑफ़ साइंस इन नर्सिंग (B.Sc Nursing)
- नर्स
- हेल्थकेयर एडमिनिस्ट्रेटर
एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
- एरोस्पेस इंजीनियर
- एविएशन कंसल्टेंट
High Salary Courses After 12th For Commerce Students
B.Com/B.Com Hons
- चार्टर्ड अकाउंटेंट
- फाइनेंशियल एनालिस्ट
- बैंकिंग प्रोफेशनल
बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
- बिजनेस एनालिस्ट
- मैनेजमेंट कंसल्टेंट
- एंटरप्रेन्योर
कंपनी सेक्रेटरी (CS)
- लीगल एडवाइजर
- कंपनी सेक्रेटरी
बैचलर ऑफ़ इकनॉमिक्स (B.A. Economics)
- इकनॉमिस्ट
- डेटा एनालिस्ट
- पॉलिसी एनालिस्ट
बैचलर ऑफ़ लॉ (LLB)
- वकील
- लीगल कंसल्टेंट
- जज
High Salary Courses After 12th For Arts Students
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन मास कम्युनिकेशन (B.A. Mass Communication)
- पत्रकार
- मीडिया प्लानर
- पब्लिक रिलेशन्स प्रोफेशनल
बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन (B.Des) / फैशन डिज़ाइनिंग
- फैशन डिज़ाइनर
- ग्राफिक डिज़ाइनर
- इंटीरियर डिज़ाइनर
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन साइकोलॉजी (B.A. Psychology)
- काउंसलर
- क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर
Top High Salary Courses List After 12th Science
- Medical Courses
- Engineering and Technology
- Research and Development
- Defence
- Automobile Engineering
- Aircrafts Engineering
- Paramedical courses
- Law
- Journalism
- Hotel management
- Pilot Training
- Nursing
- Architecture
- Computer Science
- Media
- Marketing
- Professional Sports
- Coaching
- Artificial intelligence
- Business Strategy
- Management courses
High Salary Job After 12th Courses List
- Designing Courses
- Hotel Management Courses
- Hospitality Management Courses
- Web Designing Courses
- Animation Courses
- Fashion Design Courses
- Graphic Design Courses
- Engineering Courses
- Vocational Courses
- Chef Courses
- Game Designing Courses
- Visual Arts Courses
सारांश
इस तरह सामने इस High Salary Courses After 12th आर्टिकल में आपके पूरे विस्तार पूर्वक बताया कि आखिर वह कौन-कौन से कोर्सेज है जो आपको मालामाल के साथ बेहतर करियर ऑप्शन दे सकते हैं इसके इसके अलावा हमने इस High Salary Courses After 12th आर्टिकल में यह भी बताया कि इन कोर्सेज का कैरियर इसको क्या है उम्मीद करते हैं आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आप High Salary Courses After 12th आर्टिकल को जरूरतमंद लोगों के पास शेयर भी कर सकते हैं और आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन भी हो सकते हैं।
Faqs – High Salary Courses After 12th
वेब डेवलपमेंट कोर्स कैसे करे?
अगर आपके पास कंप्यूटर का अच्छा नॉलेज है, आपकी इंग्लिश अच्छी है आप क्रिएटिव है और कंप्यूटर की बेसिक कोडिंग और डिजाइनिंग की जानकारी रखते हैं तो भारत में कई ऐसी संस्था है जो ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्सेज कराती है।
वेब डेवलपर बनने के लिए कोर्सेज
अगर आप 12th के बाद वेब डेवलपर का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको B.Sc. Computer Science, B.Com Computer science, BCA, BTech कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहिए
ग्रेजुएशन के बाद वेब डेवलपर कैसे बने?
अगर आप ग्रेजुएशन के बाद भी वेब डेवलपर बनना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन करने के बाद MCA या MBA या फिर आपको IT का कोर्स मे दाखिला ले सकते है।