Air Hostess Kaise Bane: वे सभी लड़के और लड़कियां जो एयर होस्टेस बनना चाहते हैं उन सभी के लिए यह आर्टिकल बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि हम इस Air Hostess Kaise Bane के आर्टिकल में उन सभी को विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं कि आखिर कैसे कोई एयर होस्टेस बन सकता है। तो आइए एयर होस्टेस से जुड़ी सभी सवालों का जवाब इस Air Hostess Kaise Bane आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं।
Air Hostess Kaise Bane: overview
फिलहाल मैं आपको बता दूं कि अगर आपने 12वीं कक्षा किसी भी विषय से पास कर लिया है और आपकी उम्र 17 से 25 वर्ष की है तो आप एयर होस्टेस बन सकते हैं और सैलरी के रूप में लाख हो रुपए महीना कमा सकते हैं। तो आइए इस Air Hostess Kaise Bane के आर्टिकल को जानते है विस्तार से.
एयरहोस्टेस का क्या काम है?
एयर होस्टेस को फ्लाइट अटेंडेंट या केबिन क्रु भी कहा जाता है एक एयर होस्टेस का काम यात्रियों का स्वागत करना, उड़ान से पहले और लैंडिंग के दौरान ब्रीफिंग देना, यात्रियों को सीट पर बैठने और सीट बेल्ट लगाने के लिए मार्गदर्शन देना, यात्रियों के लिए भोजन और जलपान उपलब्ध करना तथा यात्रियों की समस्याओं को दूर करना है।
10th ke baad air hostess kaise bane
10वी के बाद एयर होस्टेस बनने के लिए आप किसी ऐसे मान्यता प्राप्त विमानन प्रशिक्षण संस्थान में नामांकन करे जो एयर होस्टेस पाठ्यक्रम प्रदान करता हो।
एयर होस्टेस कोर्स फीस?
भारत मे कई विमानन प्रशिक्षण संस्थान है जिसकी फिस अलग-अलग हो सकती है लेकिन समान्यतः एक एयर होस्टेस की कोर्स फीस 50,000 रुपये से 1,00,000 रुपये के बीच हो सकती है।
एयर होस्टेस का कितने साल का कोर्स होता है?
अगर आप 12वीं के बाद एयर होस्टेस का सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स करेंगे तो इसकी अवधि छह महीने से लेकर एक साल तक की हो सकती है।
Air hostess kaise bane age?
एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 17 साल और अधिकतम उम्र 26 साल होना चाहिए वही अगर आप एयर होस्टेज बनना चाहती है देश में ऐसे कई संस्थान है जो 12वीं पास लड़कियों के लिए डिप्लोमा और शॉर्ट-टर्म कोर्स तथा ट्रेनिंग करवाते हैं जहां से आप कर सकते हैं।
एयर होस्टेस की नौकरी कितने साल की होती है?
एक एयर होस्टेस की नौकरी 8 से 10 साल की हो सकती है उसके बाद आपको परफॉर्मेंस के आधार पर प्रमोट कर सीनियर एयर होस्टेस, उसके बाद सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट बनाया जा सकता है। इसके अलावा आपको ग्राउंड ड्यूटीज या मैनेजमेंट में भी नौकरी मिल जाती है।
एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है?
एयर होस्टेस की शुरुआती सैलरी प्रतिमाह 45 से 50 हजार रुपये तक होती है जबकि वही समय के साथ अनुभव बढ़ाने पर 1.5 लाख से लेकर 2 लाख तक हो सकता है इसके अलावा कई कंपनियां इंसेंटिव व बोनस भी एयर होस्टेस को देती है।
एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए?
अगर कोई एयर होस्टेस उसकी मिनिमम हाइट 5 फिट से लेकर 5.2 इंच तक होनी चाहिए
NGO Kya Hai- एनजीओ क्या है, क्या है इसके कार्य, नियम और फायदे, कैसे करें रेजिस्ट्रैशन
Earn 1 Lakh Per Month After 12th- 12वी के बाद हर महीने 1 लाख कमाने का ये रहा विकल्प
10 Best Movies For Every Student: हर छात्र को देख लेनी चाहिए ये, ये फिल्में, यूट्यूब पर है उपलब्ध
एयर होस्टेस का सिलेबस क्या है?
एक एयर होस्टेस बनने वाले छात्रों के पाठ्यक्रम में विमान यात्री हैंडलिंग, संचार, सुरक्षा प्रक्रिया, सौंदर्य और उड़ान के अंदर अनेक सेवाओं से संबंधित बातें शामिल होती है ताकि वे एक बेहतर केबिन क्रु की भूमिका निभा सके।
12वीं के बाद एयर होस्टेस बनने के लिए क्या करें?
अगर आप 12वीं के बाद एयर होस्टेस बनना चाहते है तो आपको किसी एविएशन ट्रेनिंग संस्थानों में प्रवेश लेना चाहिए भारत के कुछ प्रमुख संस्थान इस प्रकार है-
यूनिवर्सल एयर होस्टेस एकेडमी (चेन्नई),जेट एयरवेज ट्रेनिंग एकेडमी (मुंबई), फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग (दिल्ली, मुंबई), विंग्स एयर होस्टेस एंड हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग (गुजरात),बॉम्बे फ्लाइंग क्लब कॉलेज ऑफ एविएशन (मुंबई),एवलॉन अकेडमी (देहरादून),इंदिरा गांधी एयरोनॉटिकल इंस्टीट्यूट (चंडीगढ़),सिविल एविएशन ट्रेनिंग सेंटर (दिल्ली), इंडिगो ट्रेनिंग सेंटर (गुडगांव), एयर होस्टेस एकेडमी (बैंगलोर)
एयर होस्टेस का करियर
एयर होस्टेस का कैरियर उन सभी लड़कियों के लिए बेस्ट है जिन्हे बातें करना अच्छा लगता है, कम्युनिकेशन स्किल में माहिर है तथा ट्रैवलिंग मे मन लगता है। एक एयर होस्टेस के तौर पर विभिन्न स्थानों या विभिन्न देशों में ट्रैवलिंग करना होता है तो अगर आपको विभिन्न स्थानों पर घूमने में अच्छा लगता है तो आपके लिए और एयर होस्टेज का करियर उपयुक्त हो सकता है।
सारांश
इस तरह हमने इस Air Hostess Kaise Bane आर्टिकल मे आपको पूरे विस्तार पूर्वक बताया की आखिर आप Air Hostess Kaise Bane इसके अलावा एयर होस्टेस कोर्स से संबंधित सभी जानकारी को बताया ताकि आपको किसी तरह की परेशान ना हो उम्मीद करते है यह Air Hostess Kaise Bane आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आप इस आर्टिकल को जरूरत मंद लोगो के पास शेयर भी कर सकते है।
FAQ’s – Air Hostess Kaise Bane
Q. एयर होस्टेस की जॉब कैसे मिलती है?
Ans- एयर होस्टेस बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वी की परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास करना चाहिए उसके बाद आप डिप्लोमा या डिग्री कोर्स में से कोई एक कर सकते हैं।
Q. एयर होस्टेस लाइफ?
Ans- एक एयर होस्टेस की लाइफ मोटा वेतन और पेहनाव वोढ़ाव की वजह से अच्छी समझी जाती है इसके अलावा उनके खाने की ट्रॉली पैसेंजर की ट्राली से अलग होता है।