Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana 2024: अब अन्तर्जातीय विवाह करने पर मिलेगा पूरा 1 लाख रुपये, लाभ और आवेदन प्रक्रिया?

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana 2024: क्या आप अन्तर्जातीय विवाह किये है या करने वाले हैं तो आपके लिए हम एक खुशखबरी लेकर आये है सबसे पहले हम आपको बता दें कि बिहार सरकार ने अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना लेकर आई है जिसका लाभ लेने के लिए आपको बिहार का मूल निवासी होना होगा

तो अगर आप बिहार के मूल निवासी हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं ताकि आप सहायता के रूप में पूरे ₹1 लाख रुपय की राशि ले सके

इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेजों के अलावा योग्यताओं के बारे मे बताने है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सके

Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana 2024

Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana 2024 – के बारे मे

विभाग का नाम समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार
योजना का नाम बिहार अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना 2024
योजना मे कौन – कौन आवेदन कर सकता है? केवल बिहार के सभी युवक और युवतियां ही आवेदन कर सकते है।
आर्टिकल का प्रकार सरकारी योजना
अनुदान की रकम ₹ 1 लाख रुपया
आवेदन का माध्यम ऑफलाइन
हेल्पलाइ नंबर 1800 3456 262
Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana 2024 – विस्तृत जानकारी आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें

 

अब अन्तर्जातीय विवाह करने पर मिलेगा पूरा ₹ 1 लाख रुपया, जाने क्या है नई योजना, लाभ और आवेदन प्रक्रिया – Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana 2024?

सबसे पहले हम आपको बता दे कि, बिहार सरकार ने इस नई योजना यानी Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana 2024 की जानकारी अपने ऑफिशियल वेबसाइट समाज कल्याण विभाग पर साझा किया है, अंत में हम आपको लिंक भी देंगे ताकि आप स्वयं देख सके. बिहार के जो भी निवासी अन्तर्जातीय विवाह किया है या करना चाहते हैं तो उन्हे इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा नीचे दी गई जानकारी को पढ़कर आप आसानी से इस योजना का लाभ ले सकते हैं क्योंकि हमने इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से लाइन बाई लाइन प्रक्रिया को बताया है

antarjatiy vivah kya hai

अगर आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी है कि अंतरजातीय विवाह के बारे में जानना ताकि आप बिहार सरकार से पूरा पूरा एक लाख है रुपए की राशि लाभ के रूप में प्राप्त कर सके। अंतरजातीय विवाह का मतलब दो अलग-अलग जाति से संबंध रखने वाले वर और वधू का विवाह होता है।

बिहार अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना 2024 – लाभ एंव फायदें क्या है?

बिहार में बहुत सारे ऐसे युवा और युवतियाँ है जो एक दूसरे से प्यार करने के कारण शादी करनी पड़ती है भले ही उनका अलग-अलग हो, अलग-अलग जाति होने के कारण उनके परिवारों में अनबन होने लगता है और कई बार युवा और युवतियों को घर से बाहर भी जाना पड़ता है उस समय उनके पास आर्थिक समस्याएं आदि होती है इसी समस्या को सुलझाने के लिए भी बिहार सरकार ने Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana 2024 लेकर आई है जिसके तहत लाभार्थी को पूरे ₹1 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी ताकि युवा और युवतियां सामाजिक सुरक्षा करते हुए अपना उज्जवल भविष्य बना सके अर्थात उज्जवल भविष्य का निर्माण और सामाजिक सुरक्षा आदि को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। इस प्रकार हमने आपको समस्याओं और लाभों के बारे में बताया ताकि आप इसका लाभ ले सके

Bihar Vidhan Sabha Assistant Vacancy 2024 Notification – Online Apply, Details, 54 Assistant Post (A.S.O and Assistant Care Taker)

Bihar Vidhan Sabha Parichari Vacancy 2024 Notification out- Online Apply, Attendant & other Posts

Required Eligibility For Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana 2024?

जो भी युवक और युवतियां ( यानी लाभुक) Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana 2024 मे आवेदन करना चाहते हैं तो उनके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए जो कुछ इस प्रकार है

  • जो भी लाभुक है यानी वह महिला हो या पुरुष उन्हें बिहार राज्य का मूल निवासी होना होगा
  • जबकि वहीं लाभुक महिला की आयु कम से कम 18 साल की होनी चाहिए
  • तथा पुरुष की आयु कम से कम 21 साल का होना चाहिए
  • वहीं सरकार ने दिव्यांग महिला और पुरुषों के लिए भी इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रावधान रखा है दिव्यांग युवक और युवतियां है वो इस योजना में आवेदन कर लाभ ले सकते हैं

अतः जो भी लागू इन सभी योग्यताओं को फीलफुल कर पता है वह इस योजना में आवेदन कर सकता है

बिहार अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना 2024 – आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की जरुरत पडेगी?

जो भी महिला एवं पुरुष जो बिहार राज्य के मूल निवासी हैं उन्हें इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी जो कुछ इस प्रकार है-

  • आवेदक युवक और युवती का आधार कार्ड,
  • अन्तर्जातीय विवाह करने वाली दम्पति का जाति प्रमाण पत्र,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • बिहार राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • चालू मोबाइल नंबर औऱ
  • दम्पति का संयुक्त फोटो आदि।

अतः जो भी हमने दस्तावेजों को बताया है इन सभी दस्तावेजों को लाभुक पूर्ति कर इस योजना का लाभ ले सकता है।

How To Apply Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana 2024?

तो वे सभी बिहार के युवक और युवतियां जिसने अन्तर जातीय विवाह किया है उन सभी को हमारे द्वारा बताई गई आवेदन प्रक्रिया को फ्लो करना होगा जो कुछ इस प्रकार है

  • जो भी आवेदक Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana 2024 मे आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले अपने ब्लॉक / प्रखंड कार्यालय मे जाना होगा
  • ब्लॉक में मौजूद RTPS Counter पर जाकर “बिहार अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना 2024” आवेदन पत्र को ले और जो भी जानकारी आपसे मांगी जाए उसे ध्यानपूर्वक भरे
  • फार्म के सभी जानकारी भरने के बाद मांगी जाने वाले सभी दस्तावेजों को अटैच करें इसके बाद अपने फार्म को RTPS Counter पर जमा कर दे तथा इसकी रसीद प्राप्त कर ले।

conclusion

अतः इस आर्टिकल में हमने आपके पूरे विस्तार से Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana 2024 के बारे में बताया है ताकि जो भी हमारे बिहार राज्य के युवक और युतियाँ है वह इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ ले सके ताकि विवाह के दौरान आर्थिक रूप से परेशान भी ना हो इसके साथ ही सरकार इस योजना के तहत अन्तर्जातीय विवाह को प्रोत्साहन भी दिया है।

इस आर्टिकल के माध्यम से सरकार की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए आप इसे share भी कर सकते हैं और आप हमे कमेंट भी कर सकते हैं।

वैकेंसी और नई योजना से संबंधित न्यू अपडेट के लिए आप हमसे जुड़ सकते हैं।

      Whatsapp   Telegram
  Official Website

 

Conclusion

आर्टिकल के अंत में मैं आपको बता दूं कि अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना 2024 का लंच करने का जो मुख्य उद्देश्य है वह आर्थिक रूप से उन सभी बिहार के युवक और यूतियों को मजबूत करना है जो अलग-अलग जाति में विवाह करते हैं तो अगर आपने भी ऐसा अंतरजातीय विवाह किया तो आप जरूर आरटीपीएस मैं जाकर आवेदन करें और इस योजना का लाभ ले और यह आर्टिकल आपको कैसा लगा आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं ।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment