Bihar Deled Entrance Exam 2025, Admission Date & Eligibility, Syllabus

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Deled Entrance Exam 2025: अगर आप भी बिहार डीएलएड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो हम आपको इसकी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, एग्जाम डेट, एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में बताएंगे जिसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। बता दे की Bihar Deled Admission 2025 के लिए 20 जनवरी 2025 से शुरू हो रही है, ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होकर सफल होना चाहते हैं तो आपकी इसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को जरूर देखना चाहिए

जिसके लिए हमने यह Bihar Deled Admission 2025 का आर्टिकल तैयार किया है।

Bihar Deled Entrance Exam 2025

Bihar Deled Entrance Exam 2025: Overview

Board Name Bihar School Examination Board
Course Name Bihar Diploma in Elementary Education (D.El.Ed)
Academic Session 2025-27
Mode of Application Online
Artical Name Bihar Deled Entrance Exam 2025
Official website www.deledbihar.com

 

Bihar Deled Entrance Exam 2025 Last Date

Event Name  Dates
Age 17 – 40 Years
Apply Starts 11 January 2025
Apply Last Date 05 February 2025
Admit Card Release 17 February 2025
Application Fee ₹760, ₹960
Exam Date 27 February 2025
Result Soon

 

Bihar Deled Entrance Exam 2025 क्या है?

डीएलएड का मतलब डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन होता है, डीएलएड का पाठ्यक्रम 2 साल का होता है जो एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा होता है यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जो प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनना चाहते हैं।

Bihar Deled Entrance Exam 2025 Age

बिहार डीएलएड परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 17 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जो भी उम्मीदवार इस से आयु सीमा के अंतर्गत आते हैं वह इसके एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं।

Bihar Deled Entrance Exam 2025 Eligibility

बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना होगा जबकि वहीं दिव्यांग उम्मीदवार को न्यूनतम 45% अंकों के साथ 12वीं पास होना होगा।

Educational Qualification General Category: Minimum 50% marks in 10+2

Reserved Categories: Minimum 45% marks in 10+2

Age 17 To 40 Years

 

Bihar Deled Entrance Exam 2025 Application Fee

General/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को ₹960 और SC/ST वर्ग कि उम्मीदवारों को ₹760 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा।

BSEB Exam Calendar 2025: बिहार मे डी.एल.एड, डीपीएड सहित सिमुलतला आवासीय विद्यालय (SAV) का शेड्यूल जारी

Bihar Deled Entrance Exam 2025 Documents

बिहार डीएलएड सत्र 2025-26 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का निम्न दस्तावेज लग सकता है जो इस प्रकार है

  • दसवीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • एक्टिव मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • दिव्यांग सर्टिफिकेट (यदि हो तो)

Bihar Deled Entrance Exam 2025 Exam Pattern

  • बिहार डीएलएड की परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित (CBT) परीक्षा होती है
  • इसके प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में उपलब्ध होते हैं
  • इसके सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।
  • बिहार डीएलएड की परीक्षा में कुल 120 प्रश्न जो 120 अंकों का होता है।
  • प्रतेक सही उत्तर पर उम्मीदवारों को एक अंक मिलते हैं।
  • इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होती है।
  • इस परीक्षा मे नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
Subject Question Marks
Mathematics 25 25
General Hindi/Urdu 25 25
Science 20 20
Social Studies 20 20
General English 20 20
Logical & Analytical Reasoning 10 10
Total 120 120

 

Bihar Deled Entrance Exam 2025 Syllabus

किसी भी परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए उसे परीक्षा की सिलेबस को देखना और समझना बहुत ही जरूरी होता है और आप यहां पर बिहार डीएलएड परीक्षा एग्जाम सिलेबस को देख सकते हैं ताकि आपको इस परीक्षा की तैयारी करने में सहूलियत मिले,

Subject Name  Topics
Mathematics
  • Real Numbers
  • Algebra and Polynomials
  • Linear Equations
  • Trigonometry
  • Geometry: Triangles, Circles, Area & Volume
  • Statistics and Probability
General Hindi/Urdu
  • संधि और उनके प्रकार
  • समास और उनके भेद
  • मुहावरे और कहावतें
  • वाक्य सुधार
  • गद्यांश का संक्षेपण
  • व्याकरणिक त्रुटियां और विश्लेषण
  • साहित्य शास्त्र: अलंकार, रस, एवं छंद
Science
  • Reproduction and Genetics
  • Matter and its Properties
  • Energy, Motion, and Force
  • Gravitation
  • Sound and Electricity
  • Environment and Ecology
Social Studies
  • भारतीय एवं स्वतंत्रता आंदोलन
  • विश्व युद्ध (प्रथम और द्वितीय)
  • यूरोप में राष्ट्रवाद
  • भारत और पड़ोसी देश से संबंध
  • कृषि और औद्योगिकीकरण
  • जनसंख्या अध्ययन
General English
  • Grammar: Tenses, Narration, Voice
  • Vocabulary: Synonyms, Antonyms
  • Sentence Correction and Formation
  • Comprehension-based Questions
Logical & Analytical Reasoning
  • समानता और वर्गीकरण
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • शृंखला और क्रम
  • रक्त संबंध
  • वेन आरेख
  • बैठने की व्यवस्था

 

Bihar DElEd Total Marks

बिहार डीएलएड का टोटल मार्क्स 120 होता है तथा इसमें कुल प्रश्न 120 होते हैं, प्रतेक सही जवाब पर उम्मीदवारों को एक अंक मिलता है। इस परीक्षा के समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट होती है। तथा परीक्षा मे नकारात्मक अंक नहीं होता है।

Bihar Deled Entrance Exam Preparation Tips

बिहार डीएलएड परीक्षा में अत्यंत प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा बताई गई प्रिपरेशन टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिस प्रकार है

1.पाठ्यक्रम को समझें

डीएलएड परीक्षा के सिलेबस को अच्छी तरह से समझे डाउट होने की स्थिति में अपने दोस्तों या शिक्षकों की मदद ली और डाउट को क्लियर करें तथा एक टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करें कमजोर विषय को ज्यादा समय दे

2.अच्छी किताबें और स्टडी मटीरियल चुनें

तैयारी करने के दौरान उम्मीदवार एनसीईआरटी के किताब से तैयारी कर सकते हैं, इसके अलावा जनरल नॉलेज के लिए आप किसी बेहतर प्रशासन का किताब खरीद सकते हैं।

3.पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें

तैयारी के दौरान अपने टाइम टेबल में एक अलग समय अनुसार पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें, इससे आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि किस तरह के सवाल परीक्षा में आ सकते हैं।

4.मॉक टेस्ट दें

अपनी तैयारी का जायजा लेने के लिए समय-समय पर मॉक टेस्ट देते रहे इससे आप परीक्षा की तैयारी किस तरह से कर रहे हैं यह पता चलेगा

5.पॉजिटिव रहें और आत्मविश्वास बनाए रखें

परीक्षा तैयारी के दौरान बहुत महत्वपूर्ण है पॉजिटिव रहना, इसलिए पॉजिटिव रहते हुए अपने परीक्षा की तैयारी नियमित रूप से करते रहे।

Important Link

Notification Pdf Click hare
Official Website Click Hare
Join Our WhatsApp Group Click Hare
Join Our Telegram Group Click Hare
Home Page Click Hare

 

FAQs Bihar Deled Entrance Exam 2025

क्या मुझे deled के बाद नौकरी मिल सकती है?

जी हां अगर आप डीएलएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम को पूरा करते हैं तो आपको निजी या सरकारी क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है इसके अलावा इस कोर्स के बाद आप प्राथमिक शिक्षक भी बन सकते हैं।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment