BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025: अगर आप भी बिहार में टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए है जिसमें हम आपको विस्तार पूर्वक बताने वाले है की BPSC TRE 4.0 Vacancy के तहत कुल 80 हजार से ज्यादा भर्ती, शिक्षकों की कौन-कौन से सब्जेक्ट की होनी है, इस आर्टिकल की मदद से जानेंगे जिसके लिए आपको हमारी इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना होगा।
BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन जारी करने के लिए बिहार के सभी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती का ब्यौरा मांगा है।
BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025: Overview
Organisation Name | Bihar Public Service Commission (BPSC) |
Post Name | Teacher |
Total Post | 80 Thousand (Expected |
Vacancy | District Wise |
Full Information | Read Artical Completely |
बिहार में 80 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती, का नोटिफिकेशन जाने कब जारी होगा – BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025
जानकारी के लिए बता दे की बिहार के शिक्षा विभाग ने सभी जिला अधिकारियों को शिक्षक के खाली पदों का ब्यौरा मांगा है, ऐसे में जो भी अभ्यर्थी बिहार में टीचर बनने का सपना देख रहे हैं उनका सपना BPSC TRE 4.0 Vacancy मे पूरा हो सकता है, इस BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025 आर्टिकल के मदद से जानते हैं कि बिहार मे कौन-कौन से सब्जेक्ट के लिए शिक्षकों की भर्ती शुरू होगी
BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025 – सबसे अधिक वैकेंसी कौन से सब्जेक्ट की होगी?
BPSC TRE 4.0 Vacancy के तहत 11 हजार से अधिक कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के गणित, संगीत और खेल शिक्षकों की भर्ती हो सकती है। इसके अलावा, एससी/एसटी विभाग की ओर से भी बहाली हो सकती है।
BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria
बीपीएससी टीआरई 4.0 के लिए भर्ती की योग्यता बीपीएससी टीआरई 3.0 की तरह ही होने वाली है, इसमें प्राथमिक टीचर बनने वाले उम्मीदवार के पास 12वीं के साथ डीएलएड किया होना चाहिए, माध्यमिक शिक्षक के लिए ग्रेजुएशन के साथ डीएलएड या B.Ed होना चाहिए जबकि वहीं मेडिकल स्कूल के लिए ग्रैजुएट्स के साथ डीएलएड भी होना चाहिए
Category | Qualification |
Primary Teacher | 12th Pass + D.El.Ed |
Middle School Teacher | Graduate + D.El.Ed |
Secondary Teacher (TGT) | Graduate + D.El.Ed/B.Ed |
Post Graduate Teacher (PGT) | Post Graduation + B.Ed |
BPSC TRE 4.0 Total Vacancy
रिपोर्ट के मुताबिक बीएससी टायर 4.0 के तहत जिला वाइज 80 हजार से ज्यादा भर्ती होनी है। शिक्षा विभाग में जिला वाइज शिक्षक भर्ती का ब्यौरा मांगा है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन जैसी ही जारी होगी हम आपको त्वरित जानकारी देंगे, इसके लिए आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो सकते हैं।
सारांश
इस तरह से उपरोक्त में हमने बताया कि बीएससी टायर 4.0 के तहत कितनी भर्तियां होनी है तथा कौन-कौन से सब्जेक्ट पर अधिक भर्ती होनी है, इसके अलावा हमने यह भी बताया कि इस भर्ती के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होगी उम्मीद करते हैं आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। आप इस BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025 को जरूरतमंद लोगों के पास शेयर भी कर सकते हैं।
Important Link
Join Our WhatsApp Group | Click Hare |
Join Our Telegram Group | Click Hare |
Home Page | Click Hare |
FAQs – BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025
बीपीएससी टीआरई में कितने प्रयास होते हैं?
बिहार शिक्षक परीक्षा में बैठने के लिए प्रयासों की कुल संख्या 03 होती है। एक उम्मीदवार तीन वर्ष से अधिक परीक्षा में नहीं बैठ सकता।