BSEB Exam Calendar 2025: बिहार मे डी.एल.एड, डीपीएड सहित सिमुलतला आवासीय विद्यालय (SAV) का शेड्यूल जारी

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

BSEB Exam Calendar 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने वर्ष 2025-26 मे होने वाले डी.एल.एड शेड्यूल 2025 और डीपीएड शेड्यूल सहित सिमुलतला आवासीय विद्यालय (SAV) और आईटीआई परीक्षा और आवेदन का शेड्यूल जारी कर दिया है। इन सभी अलग-अलग परीक्षाओं का अलग-अलग महीने में एडमिशन की ऑनलाइन आवेदन की तिथि और रिजल्ट की तिथि को निर्धारित किया गया है जिसकी संपूर्ण जानकारी हम इस BSEB Exam Calendar 2025 आर्टिकल मे देने वाले है।

BSEB Exam Calendar 2025 

आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो जाए ताकि आपको इसी तरह की नई-नई अपडेट मिलती रहे।

BSEB Exam Calendar 2025: Overview

Artical Name BSEB Exam Calendar 2025
Artical Type Exam schedule Date
in Artical Menson
  • बीएसईबी डी.एल.एड शेड्यूल 2025
  • बीएसईबी डीपीएड शेड्यूल 2025
  • आईटीआई भाषा परीक्षा शेड्यूल 2025
  • सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शेड्यूल 2026
Detailed information Read Artical Completely

 

बिहार मे डी.एल.एड, डीपीएड शेड्यूल सहित सिमुलतला आवासीय विद्यालय (SAV) का शेड्यूल जारी – BSEB Exam Calendar 2025

वे सभी युवा छात्र जो बिहार मे डी.एल.एड, डीपीएड और आईटीआई भाषा परीक्षा तथा सिमुलतला आवासीय विद्यालय (SAV) परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको बता दे की परीक्षाओं के लिए कब से आवेदन पत्र भरे जाएंगे और इनका एग्जाम तथा एडमिट कार्ड सुमित रिजल्ट कब जारी होगा, इन सभी का बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शेड्यूल जारी कर दिया है। तो अगर आप भी इन परीक्षाओं के शेड्यूल को देखना चाहते हैं तो आपको हमारे  इस BSEB Exam Calendar 2025 आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

Bihar Board Exam 2025 Time Table: BSEB Class 10th And 12th Date, Pdf Download

BSEB D.El.Ed Schedule 2025 (बीएसईबी डी.एल.एड शेड्यूल 2025)

डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डी.एल.एड) कोर्स सत्र 2024-26 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 20 जनवरी 2025 से शुरू हो रहा है जबकि वहीं इस पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2025 है। इस परीक्षा से संबंधित सारी तिथियां इस प्रकार है

    Events             Date
पंजीकरण शुरू 20 जनवरी, 2025
पंजीकरण समाप्त 30 जनवरी, 2025
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (D.El.Ed) 27 फरवरी, 2025
एडमिट कार्ड जारी 17 फरवरी, 2025
उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करें 25 मार्च – 30 मार्च, 2025
परिणाम घोषित 15 अप्रैल, 2025
ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा 21 अप्रैल, 2025
सत्र अवधि (2024-26) 9 जून – 16 जून, 2025

 

ITI Language Exam 2025 (आईटीआई भाषा परीक्षा 2025)

औद्योगिक प्रशिक्षण उच्चतर माध्यमिक स्तर भाषा की परीक्षा के लिए आवेदन 1 जनवरी 2025 से शुरू हो रहा है। जबकि वही 25 जनवरी, 2025 इस औद्योगिक प्रशिक्षण उच्चतर माध्यमिक स्तर भाषा परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि है।

      Events           Date
आवेदन शुरू 1 जनवरी, 2025
आवेदन बंद 25 जनवरी, 2025
एडमिट कार्ड जारी 7 अप्रैल, 2025
परीक्षा की तिथि 25, 26 अप्रैल, 2025
उत्तर कुंजी पर आपत्तियाँ दर्ज करने की तिथि 5,8 मई, 2025
इस परीक्षा का परिणाम जारी होने की उम्मीद जुलाई, 2025

 

BSEB DPED Schedule 2025 (बीएसईबी डीपीएड शेड्यूल 2025)

डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (DPED) कोर्स के लिए 6 जनवरी से लेकर 25 जनवरी 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

        Events         Date
ऑनलाइन आवेदन (2023-25 सत्र के लिए) 6 जनवरी – 25 जनवरी, 2025
इस कोर्स परीक्षा के लिए आवेदन 3 अप्रैल से 22 अप्रैल, 2025
परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी तिथि 10 जुलाई, 2025

 

Simultala Residential School Entrance Exam 2026

सिमुलतला आवासीय विद्यालय क्लास VI के लिए आवेदन 19 अगस्त, 2025 तक खुले रहेंगे। जबकि वहीं इसकी प्रारंभिक परीक्षा 17 अक्टूबर 2025 आयोजित की जायेगी।

          Events           Date
प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना जारी तिथि 9 अगस्त, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त, 2025
प्रारंभिक प्रवेश पत्र उपलब्ध 4 अक्टूबर, 2025
प्रारंभिक परीक्षा 17 अक्टूबर, 2025
प्रारंभिक परीक्षा की परिणाम घोषित नवंबर, 2025
मुख्य परीक्षा 5 दिसंबर – 20 दिसंबर, 2025

 

Simultala Residential School Entrance Exam – Class XI

        Events         Date
प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना जारी 15 अप्रैल, 2025
आवेदन विंडो बंद 2 मई, 2025
एडमिट कार्ड जारी 14 मई, 2025
प्रवेश परीक्षा (कक्षा XI) 20 मई, 2025
परिणाम घोषित होने की उम्मीद जुलाई, 2025

 

Important Link

BSEB Official website Click here
Join our WhatsApp group click hare
Join our Telegram Group click hare

 

सारांश

इस तरह से उपरोक्त में हमने विस्तार पूर्वक BSEB Exam Calendar 2025 के बारे मे बताया उम्मीद करते है यह BSEB Exam Calendar 2025 आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। आप इस BSEB Exam Calendar 2025 आर्टिकल को  जरूरत मंद लोगों के पास शेयर भी कर सकते हैं। और आप हमें कमेंट के माध्यम से यह भी बता सकते हैं आर्टिकल आपको कैसा लगा।

FAQs – BSEB Exam Calendar 2025

डी.एल.एड कोर्स के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि क्या है?

डी.एल.एड कोर्स के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2025 है जबकि वहीं कोर्स के लिए पंजीकरण की शुरुआत 20 जनवरी 2025 से शुरू हो रहा है।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment