CG Police Physical Test Details: छत्तीसगढ़ पुलिस फिजिकल टेस्ट 2024, यहाँ देखे सभी डीटेल्स

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

CG Police Physical Test Details: अगर आपने भी छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन किया था और अब छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल के फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं तो हमारा यह CG Police Physical Test Details आर्टिकल आपके लिए है जिसमे हम आपको जिसमें हम आपके पूरे विस्तार से CG Police Physical Test Details के बारे में बताएंगे ताकि आपको इस फिजिकल टेस्ट तैयारी करने में सहूलियत मिले। 

CG Police Physical Test Details

CG Police Physical Test Details: Overview

Artical Name CG Police Physical Test Details
Total Vacancy 5967
CG police physical Date 2024 16 नवंबर 2024
CG Police Physical Test AdmitCard Release Date 4 नवंबर 2024
G Police Physical Test Details  Read Artical Carefully

 

छत्तीसगढ़ पुलिस फिजिकल टेस्ट में क्या होता है, देखे – CG Police Physical Test Details

वे सभी उम्मीदवार जो छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन किया है और फिलहाल फिजिकल टेस्ट की तैयारी में जुटे हुए हैं तो उन्हें याद जरूर जान लेना चाहिए कि सीजी पुलिस फिजिकल टेस्ट कैसे लिया जाएगा और फिजिकल टेस्ट में क्या-क्या होता है, जिसके लिए हमने यह CG Police Physical Test Details आर्टिकल तैयार किया है। CG Police Physical Test Details की सभी जानकारी इस आर्टिकल में नीचे विस्तार पूर्वक आईए देखते व जानते है।

CG Police Admit Card 2024: Download Chhattisgarh Police Constable Physical Admit Card & Document Verification

छत्तीसगढ़ पुलिस फिजिकल टेस्ट किन-किन केंद्रो पर लिया जाएगा?

सीजी पुलिस मुख्यालय के द्वारा 16 नवंबर 2024 को रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर एंव कोण्डागांव में निर्धारित परीक्षा स्थलों पर पीईटी और पीएमटी टेस्ट लिया जाएगा। 

UGC Net JRF Kya Hota hai: जाने योगता, महत्व, परीक्षा और लाभ की संपूर्ण जनकारी आदि

छत्तीसगढ़ पुलिस फिजिकल टेस्ट 2024

सबसे पहले हम अपने पाठकों को बात दे की 4 नवंबर 2024 को CG Police Admit Card 2024 को जारी कर दिया गया था इसके अलावा छत्तीसगढ़ पुलिस के सभी उम्मीदवारों को बता दे की 5967 कांस्टेबल पदों पर 16 नवंबर 2024 को फिजिकल टेस्ट लिए जाना है। जिसके लिए हमने CG Police Physical Test Details आर्टिकल तैयार किया है ताकि इसके सभी उम्मीदवारों को तैयारी करने में सहूलियत मिले।

CG Police Physical Test Details – For Male

   श्रेणी लंबाई सीना फूलने के बाद सीना
सामान्य, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष 168 सेमी 81 सेमी 86 सेमी
अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष 158 सेमी 76 सेमी 81 सेमी
बस्तर एवं सरगुजा संभाग (जिला जशपुर समेत) के अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष 153 सेमी 76 सेमी 81 सेमी

 

CG Police Physical Test Details – For Female

         श्रेणी लंबाई सीना
सामान्य, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग 158 सेमी लागू नहीं
अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला उम्मीदवार 158 सेमी लागू नहीं
बस्तर एवं सरगुजा संभाग के अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला अभ्यर्थी 153 सेमी लागू नहीं

 

Note:-  महिला या पुरुष उम्मीदवार दिव्यांग या आंखों में कोई रोग न हो तथा शारीरिक या मानसिक रूप से गंभीर बीमारी ना हो।

CG Police Physical Test Details – Physical Efficiency Test

परीक्षा चरण   लिंग दौड़/दूरी अंक
शारीरिक दक्षता परीक्षा सभी अभ्यर्थी 100 मीटर दौड़ 100
        – सभी अभ्यर्थी 800 मीटर दौड़
सभी अभ्यर्थी लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक
आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेड) पुरुष अभ्यर्थी 1500 मीटर दौड़
महिला अभ्यर्थी 800 मीटर दौड़
लिखित परीक्षा + ट्रेड टेस्ट सभी अभ्यर्थी         – 100 + 25 अंक

 

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) इस टेस्ट में लंबी कूद ऊंची कूद गोला फेक और दौड़ शामिल होता है। जिसमें महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग लेवल दिया जाता है।

निष्कर्ष

उपरोक्त बिंदुओं के माध्यम से हमने पूरे विस्तार पूर्वक CG Police Physical Test Details के बारे मे बताया ताकि जो भी छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल के उम्मीदवार हैं उन्हें तैयारी करने में सहूलियत मिले इसके अलावा हमने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस फिजिकल टेस्ट कौन-कौन से केदो पर होने वाली है। उमीद करते है यह आर्टिकल आपको   CG Police Physical Test Details पसंद आया होगा।

FAQs

CG Police Physical Test marks details

छत्तीसगढ़ पुलिस फिजिकल टेस्ट में दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक आदि टेस्ट 100 अंको का होगा। तथा सभी अभ्यर्थियों के लिए ट्रेड टेस्ट 25 अंकों का होता है।

CG Police Physical Date 2024

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट 16 नवंबर 2024 को छत्तीसगढ़ मे अलग-अलग केंद्रो पर होगी।

 

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment