Commerce Career Options: कॉमर्स वाले छात्रों को इन सेक्टर में मिलेंगे लाखों रुपए

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

Commerce Career Options: बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो दसवीं के बाद 12वी की पढ़ाई कॉमर्स विषय से तो कर लेते हैं लेकिन उन्हें आगे नहीं पता होता है कि कौन से ऐसी कोर्सेज है जिसे वे कर के लाखों रुपए महीने कमा सके और अपने करियर को ग्रो कर सके और इसीलिए हमने यह Commerce Career Options आर्टिकल तैयार किया है ताकि कॉमर्स वाले छात्र इन कोर्सेज के बारे में जान पाये 

Commerce Career Options

Commerce Career Options:Overview

Artical Name Commerce Career Options
Artical useful For All students
Homepage Gintisinti. Com
Artical Type carrier

 

कॉमर्स पढ़ने के फायदे 

सबसे पहले हम आपको बता दे की कॉमर्स एक ऐसा विषय होता है जो साइंस के बाद दूसरे नंबर पर पसंद किए जाने वाला विषय होता है। जब कोई छात्र कॉमर्स विषय से अपनी पढ़ाई करता है तो नौकरी के क्षेत्र में अनेक बड़े बड़े ओहदे वाली नौकरी की संभावनाएं होती है जिसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट से लेकर सचिव तक और बैंक से लेकर क्लर्क, पियो तक अनेक संभावनाएं होती है।

और Commerce Career Options आर्टिकल में हम आपको पूरे विस्तार पूर्वक Commerce Career Options के बारे मे बतायेगे.

12 Unique Business Ideas For Students: यदि स्टूडेंट्स है, तो बिना खर्च के शुरू करें ये बिजनेस, होगी लाखों मे कमाई

कॉमर्स वाले छात्रों को इन सेक्टर में मिलेंगे लाखों रुपए करने होंगे ये काम – Commerce Career Options

तो आइए अब इस Commerce Career Options आर्टिकल की मदद से एक-एक करके जानते हैं कि वह कौन-कौन सी कोर्सेज है जिनको करके लाखों रुपए महीना कमाया जा सकता है और अपने करियर को ग्रो किया जा सकता है।

Business Ideas for Women: महिलाओं के लिए ये है बेहतर व्यापारिक विकल्प

Marketing Manager Course

कॉमर्स छात्रों के लिए मार्केटिंग मैनेजर एक बेहतर करियर ऑप्शन होता है जिनकी डिमांड कभी ना खत्म होने वाली होती है और एक मार्केटिंग मैनेजर की सैलरी सालाना 5 से 7 लाख रुपए होती है।

Marketing Manager kya hota hai?

मार्केटिंग मैनेजर एक ऐसा व्यक्ति होता है जो किसी संगठन के लिए ग्राहकों की तलाश करने के उद्देश्य से एक निश्चित अमाउंट के अंदर और ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए प्रोडक्ट को डेवलप करता है.

Chartered Accountant Course

कॉमर्स छात्रों के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट काफी लोकप्रिय नौकरी होता है लेकिन वही इस कोर्स को पूरा करने में कमर छात्रों को कई साल भी लग जाता हैं पर जो छात्र एग्जाम क्लियर कर लेते हैं उनकी लाइफ सेट हो जाती है और वह महीने की लाखों रुपए कमाते हैं।

Investment Banker Course

बहुत सारे ऐसे युवा होते हैं जो का कॉमर्स विषय से पढ़ाई करके फौरन में सेटल होना चाहते हैं तो यह कोर्स उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है. वही आपको इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने के लिए सर्टिफाइड फाइनेंस एनालिस्ट्स का कोर्स करना होता है और एक इन्वेस्टमेंट बैंकर की सैलरी सालाना 8 से 10 लाख रुपए होती है।

Actuary Course

अगर आप बिजनेस की अच्छी समझ रखने वाले तथा बिजनेस में आपको रुचि है तो एक्चुअरी की कोर्सेज कर सकते हैं एक्चुअरी कोर्सेज में अच्छी समझ होने के साथ-साथ आपको जटिल समस्याओं को भी सुलझाना होता है एक एक्चुअरी प्रोफेशनल की सैलरी सालाना 12 से 14 लाख रुपए होती है

High Salary Courses After 12th: 12वीं के बाद इन कोर्स को करें और पाएं लाखों की सैलरी वाली नौकरी

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर

अगर आप कॉमर्स के छात्र हैं और HR मैनेजर के पदों पर कार्य करना चाहते हैं तो इसमें अच्छा फीचर है एक एचआर मैनेजर की सालाना कमाई 12 से 14 लाख रुपए होती है।

कॉमर्स से सरकारी नौकरी

अगर आप कॉमर्स विषय से पढ़ाई करने के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप रेलवे पुलिस, लोको पायलट, कमर्शियल अस्सिस्टेंट,क्लर्क, टिकट कलेक्टर आदि पदों पर कार्य करने के लिए प्रयास कर सकते हैं।

Top 25 Colleges In India: भारत के टॉप 25 कॉलेज जहां एडमिशन लेना स्टूडेंट्स का होता है पहला सपना

Top 5 Diploma Course After 10th: 10वीं के बाद करें ये डिप्लोमा कोर्सेज, मिलेगी लाखोें मे सैलरी तथा मनचाही नौकरी

12 वीं कॉमर्स के बाद करियर

12वीं कॉमर्स के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में बेहतर करियर ऑप्शन है और आप अपने रुचियां के हिसाब से चुनाव कर सकते हैं

बैंकिंग के लिए 12 वीं कॉमर्स के बाद क्या करना है

12वीं कॉमर्स के बाद बैंकिंग क्षेत्र में जाने के लिए आप बी.कॉम, बी.कॉम इकोनॉमिक्स, बैचलर ऑफ अकाउंटिंग एंड फाइनेंस, चार्टर्ड अकाउंटेंसी आदि पाठ्यक्रमों का चुनाव कर सकते हैं।

कॉमर्स जॉब्स लिस्ट एंड सैलरी

  • चार्टेड अकाउंटेंट – शुरुआती सालाना सैलरी 6 से 7 लाख रुपए
  • मार्केटिंग मैनेजर – शुरुआती सालाना सैलरी 5 से 7 लाख रुपए
  • इन्वेस्टमेंट बैंकर – शुरुआती सालाना सैलरी 8 से 9 लाख रुपए
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर – शुरुआती सालाना सैलरी 11 से 12 लाख रुपए
  • चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट – सालाना 10 से 12 लाख रुपए
  • सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट – सालाना 7 से 8 लाख रुपए

कॉमर्स से क्या बन सकते है

कॉमर्स विषय से पढ़ाई करने के बाद चार्टेड अकाउंटेंट, बैंक कलर, टैक्स ऑडिटर, पिओ, मार्केटिंग मैनेजर, HR जैसे पदों पर नौकरियां कर सकते हैं।

सारांश

इस तरह से हमने इस Commerce Career Options के आर्टिकल में पूरे विस्तार पूर्वक आपको बताया कि कॉमर्स विषय से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए कौन-कौन से करियर ऑप्शन है और इसमें क्या स्कोप है इसके साथ ही हमने यह भी बताया कि इन्हें सालाना आपको वेतन कितना मिल सकता है।

उम्मीद करते हैं यह Commerce Career Options आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं और इस Commerce Career Options आर्टिकल को आगे जरूरतमंद लोगों के पास शेयर भी कर सकते हैं तथा इसी तरह के समय-समय पर अपडेट के लिए आप हमसे जुड़ भी सकते हैं।

FAQ’s

Q. कॉमर्स in English

Ans- commerce

Q. कॉमर्स के लिए कितनी परसेंटेज चाहिए

Ans- कॉमर्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कुल मिलाकर 50 फ़ीसदी अंको से 12वीं पास होना चाहिए

Q. Arts से क्या बन सकते है

Ans- आर्ट्स विषय का पाठ्यक्रम चुनकर आप फाइन आर्ट्स, पत्रकारिता, ग्राफिक डिजाइनर, फैशन डिजाइनर, इवेंट मैनेजमेंट, टूर एन्ड ट्रैवल्स, बैचलर इन होटल मैनेजमेंट आदि जैसे बन सकते है।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment