E Mapi Portal: यदि आप बिहार के रहने वाले हैं और आप चाहते हैं कि हमारे जमीन का मापी सरकारी अमीन से हो तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सबसे पहले हम आपको बता दे कि बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने E Mapi Portal को लांच कर दिया है जिसके मदद से अब आप घर बैठे अपने जमीन के मापी के लिए सरकारी अमीन को बुक कर सकते हैं जिसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन देने होंगे तो हम आपको इस E Mapi Portal के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। और अंत में हम आपको क्विक लिंक भी देंगे। ताकि आप यह देख सके की यही आखिर आपके लिए कब सरकारी जमीन उपलब्ध हो सकता है।
E Mapi Portal – Overview
Name of the Department | Department of Revenue and Land Reforms |
किसने लांच किया है | बिहार सरकार ने |
पोर्टल का नाम क्या है | E Mapi Portal |
Type of Article | Latest Update |
Detailed Information of E Mapi Portal | Please Read The Article Completely |
अब घर बैठे करायें अपने जमीन की मापी, जाने क्या है पुरी बुकिंग प्रक्रिया – E Mapi Portal?
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में बिहार के नागरिकों की जमीनी समस्या को कम करने हेतु E Mapi Portal लॉन्च किया है जिसके तहत बिहार के कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सरकारी अमीन की बुकिंग कर सकता है जिसके लिए उसको कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।
घऱ बैठ करें जमीन के मापी के लिए बुकिंग और स्टेट्स चेक करे– E Mapi Portal?
बिहार का कोई भी व्यक्ति अपने जमीन का मापी करवाना चाहता है तो उसे , E Mapi Portal पर आवेदन देने होंगे और वे अपने स्टेटस को चेक कर सकते हैं आदि
E Mapi Portal की मदद से जमीन की मापी हेतु कितना पैसा लगेगा?
सबसे पहले हम आपको बता दे कि बिहार सरकार ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लिए अलग-अलग शुल्क रखा है। जो व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र मापी करवाना चाहते हैं उन्हें प्रति प्लॉट ₹500 देने होंगे। वहीं शहरी क्षेत्र के लिए प्रति प्लॉट ₹1000 की राशि निर्धारित की गई है।
और कुछ ऐसे भी व्यक्ति होते हैं जो तत्काल में मापी करवाना चाहते हैं तो उन लोगों के लिए अलग शुल्क रखा गया है जो कुछ इस प्रकार है-
तत्काल मापी हेतु ग्रामीण क्षेत्र मे प्रति खेसरा ₹ 1,000 और शहरी क्षेत्र मे ₹ 2,000 रुपया लिया जायेगा।
हम आपको जमीन मापी से संबंधित सभी जानकारी दे रहे हैं ताकि आप इसका पूरा-पूरा लाभ उठा सकें।
Documents Required
- आवेदक का राशन कार्ड
- आवेदक का ईमेल आईडी
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक का बिजली का बिल
- आवेदक व्यक्ति का आधार कार्ड
- आवेदक के जमीन संबंधी सभी दस्तावेज
How To Check Availability On E Mapi Portal?
- अगर आप जमीन मापी हेतु उपलबध्ता / Availability चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको E Mapi Portal के ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा जो कुछ इस प्रकार से दिखेगा
- अभी वेबसाइट के होम पेज पर आपको Go To Dept. Website का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- अब आप जिस भी जिले, अनुमंडल, ब्लॉक से आते हैं उसकी जानकारी यहां पर दर्ज करनी होगी।
- अब आप जिस तारीख को अपना जमीन माफी करवाना चाहते हैं उसको भरे और Check Now के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको उपलबध्ता / Availability दिखा दी दायेगी।
- और आप Book पर क्लिक करके अपने जमीन की मापी हेतु दिन निर्धारित कर सकते है आदि।
- इस तरह से हमारे द्वारा बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके आप उपलब्धता या बुकिंग कर सकते हैं जमीन माफी हेतु।
How To Apply Online For Mapi On E Mapi Portal? ( जमीन नापने के लिए आवेदन कैसे करें )
जो भी बिहार के इच्छुक व्यक्ति अपने जमीन की मापी हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह कुछ इस प्रकार से कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको E Mapi Portal पर नया पंजीकरण करना होगा।
- इसके लिए सबसे पहले आपको E Mapi Portal के ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा जो कुछ इस प्रकार है
- अब होम पेज पर आपको Apply For Mapi का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
- अब आपके सामने रजिस्टर मोबाइल नंबर का ऑप्शन आएगा जो कुछ इस प्रकार होगा
- अब आपको Don’t have an account? Register Now का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक New Registration Form खुल जायेगा
- अब आपको इस New Registration Form को ध्यानपूर्वक भरना होगा भरने के बाद रजिस्टर वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करने के बाद आपको Login Details मिल जायेगा।
स्टेप 2 – पोर्टल मे लॉगिन करे और मापी हेतु अप्लाई करें
- पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करना होगा।
- पोर्टल में लॉगिन करने के बाद आपके सामने Application Form खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
- अब आपसे जो भी जानकारी जमीन माफी करवाने के लिए मांगी जाए उन सभी जानकारी को भारी और दस्तावेजों की पूर्ति करके ऑफिस का लाभ प्राप्त कर सकते हैं आदि।
E Mapi Portal का Customer Care Number क्या है?
ई मापी पोर्टल से संबंधित किसी भी समस्या के लिए ऑफिस नंबर कॉल कर सकते हैं 18003456215
क्विक लिंक्स
Office website | For Online Regisration |
Telegram | whatsApp group |
सारांश
इस तरह से हम इस आर्टिकल में पूरे विस्तार पूर्वक E Mapi Portal के बारे में बताया ताकि बिहार के अधिक से अधिक नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके अपने जमीन का मापी करवा सके उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को आप जरूरतमंद लोगों के पास शेयर भी कर सकते हैं इसके साथ ही आप हमें इस तरह की जानकारी पाने हेतु फ्लो भी कर सकते हैं ।
FAQ
Q. E-Mapi Bihar Portal मे आवेदन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कितने रुपए लगते हैं?
ANS- E-Mapi Bihar Portal के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आवेदन करने हेतु आपको ₹500 देने होंगे।
Q. E-Mapi Bihar Portal के तहत शहरी क्षेत्र में जमीन मापी हेतु कितने रुपए लगते हैं?
ANS- शहरी क्षेत्र में माफी हेतु आपको ₹1000 की राशि देनी होगी।