High Salary Government Jobs After 12th: 12वीं पास के बाद करना चाहते है हाई सैलरी वाली सरकारी नौकरी, तो इन क्षेत्र मे बढ़ाएं अपना कदम

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

High Salary Government Jobs After 12th: क्या आपने 12वीं पास कर ली है, या पास करने वाले हैं और अब उच्च सैलरी वाली सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो हम इस आर्टिकल में पूरे विस्तार पूर्वक High Salary Government Jobs After 12th बारे मे बताने वाले हैं क्योंकि बहुत सारे युवा ट्वेल्थ करने के बाद घनचक्कर में पड़ जाते हैं कि उन्हें आखिर कर किस क्षेत्र में अपने करियर को बनाना चाहिए ताकि उनका और परिवार का आने वाला भविष्य उज्जवल और सुव्यवस्थित हो तो अगर आपने सरकारी नौकरी के क्षेत्र में अपने भविष्य बनाने के लिए सोच लिया है तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं क्योंकि हमने इस आर्टिकल में कई उच्च सैलरी देने वाली सरकारी नौकरियों के बारे में बताया है। जिसमे आप अपना करियर बना सकते है।

High Salary Government Jobs After 12th

High Salary Government Jobs After 12th: Overview

Article NameHigh Salary Government Jobs After 12th
Artical Typecarrier
Which sectorGovernment Jobs
After Which Class12th (Intermediate)

 

Government Jobs After 12th With High Salary

वे सभी स्टूडेंट जो 12th पास करने के बाद उच्च सैलरी अपने हेतु सरकारी नौकरी मैं अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो मैं उन सभी स्टूडेंट्स को पूरे विस्तार पूर्वक High Salary Government Jobs After 12th के बारे में हमने बताया है जो कुछ इस प्रकार है-

High Salary Government Jobs After 12th

अगर आपने मन बना लिया है तो हमारे द्वारा बताई गई कुछ उच्च वेतन वाली सरकारी नौकरी के बारे में सोच सकते हैं। और इन क्षेत्र में अपने करियर को बना सकते हैं।

1. Defense Services:

अगर आप सेना में भर्ती हो कर गौरव महसूस करते हैं। तो आपके लिए उच्च सैलरी वाली सरकारी नौकरी इस क्षेत्र में भी मौजूद है जिसके लिए आपको राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा देनी होगी। इसके अलावा, थल सेना, वायु सेना और नौसेना में तकनीकी प्रवेश योजना (TES) के तहत भी भर्ती होती है।जिसमे आप अपने रुचि और सवेछा से चुनाव कर सकते है |

2. Central Armed Police Force (CAPF):

अगर आपने 12वीं पास कर ली है और आप शारीरिक रूप से फिट है तो आप सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) आदि, शामिल होकर उच्च सैलरी के साथ पेंशन के भी भागीदार हो सकते हैं।

3. Railway Recruitment Board (RRB):

भारत में अधिक सरकारी नौकरी देने वाले क्षेत्रों में से एक रेलवे बोर्ड भी शामिल है जिनमें विभिन्न पद शामिल है जैसे की सहायक लोको पायलट (ALP), टेक्निकल कैटेगरी आदि जिसमें अब ट्वेल्थ के बाद फॉर्म भर सकते हैं। एक बार जब किसी उम्मीदवार को रेलवे में नौकरी मिल जाती है, तो वह मुफ्त आवास के अलावा स्वास्थ्य देखभाल और परिवहन सहित कई विशेषाधिकारों का हकदार होता है|

4. SSC Combined Higher Secondary Level (CHSL) Examination:

भारत मे कई कठिन परिक्षयाए होती है, वैसे कहा जाता है कि कठिन परीक्षाओं में से SSC भी एक कठिन परीक्षा होती है इसमें भी विभिन्न पद होते हैं जैसे लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) आदि के पदों पर नियुक्त हो सकते हैं और आप अपने भविष्य को अच्छा दिशा दे सकते हैं।

5. Bank PO (Probationary Officer) Exam:

बैंक सेक्टर में भी आप अपने करियर को बना सकते हैं तो अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आपको IBPS PO या SBI PO जैसी परीक्षाओं में शामिल होना होगा और अगर आपने बैंक परीक्षाओं को क्रैक कर दिया तो आपको बैंक में पिओ के रूप में नियुक्ति मिलती हैं।

Government Jobs For Female After 12th: 12वीं के बाद महिलाओं के लिए बेस्ट सरकारी नौकरी लिस्ट

Bihar Student Credit Card Yojana 2024 Online Apply – Eligibility, Interest Rate, Course List

स्मार्ट गोल सेटिंग के जरिए अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें

High Salary Government Jobs After 12th Science

अगर अपने 12वीं कक्षा विज्ञान विषय से पास किया है तो आपके लिए कई उच्च वेतन वाली सरकारी नौकरियों प्राप्त करने के दरवाजे खुल जाते हैं। और अपने सवेछा के अनुसार चुनाव कर सकते है जो निम्न है-

1. रक्षा सेवाएँ (Defense Services):

देश की रक्षा करने का गौरव प्राप्त करने के साथ ही आप रक्षा सेवाओं में चुनौतीपूर्ण करियर चुन सकते हैं। आप राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा दे सकते हैं। इसके अलावा, सेना, वायु सेना और नौसेना में तकनीकी प्रवेश योजना (TES) के तहत भी भर्ती होती है।

2. वैज्ञानिक और तकनीकी पद (Scientific and Technical Jobs):

अगर आप 12th पास कर ली है तो सरकारी नौकरी पाने हेतु भारत सरकार के विभिन्न विभागों जैसे भारतीय अंतरिक्ष, अनुसंधान संगठन (ISRO), वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR), आदि में वैज्ञानिक और तकनीकी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने रुचि के हिसाब से नौकरी पा सकते हैं।

3. रेलवे (Railway):

रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा भी 12वीं विज्ञान विषय से पास विद्यार्थियों को तवज्जो देता है और विभिन्न पदों जैसे सहायक लोको पायलट (ALP), टेक्निकल असिस्टेंट आदि मे भर्ती हो सकते हैं।

4. केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क विभाग (Central Excise and Customs Department):

अगर आप केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क विभाग में इंस्पेक्टर के पदों पर काम करने की रुचि रखते हैं तो आप इसमें स्नातक डिग्री के साथ 12वीं विज्ञान विशेष से पास सभी छात्र इस भर्ती में जा सकते हैं।

5. बैंक पीओ (प्रोबेशनरी ऑफिसर) परीक्षा:

अगर आप गणित विषय के खिलाड़ी है और गणित विषय के आंकड़ों में काफी रुचि रखते हैं तो आप IBPS PO या SBI PO जैसी परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। इन परीक्षाओं में सफल होने पर आपको बैंक में पीओ के रूप में नियुक्ति मिलती है।

High Salary Government Jobs After 12th Commerce

वे सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने 12वीं की पढ़ाई कॉमर्स विषय से किया है उन सभी के लिए उच्च वेतन वाली सरकारी नौकरियों के विकल्प कुछ इस प्रकार से हैं-

1. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF):

वे सभी कॉमर्स के छात्र जो शारीरिक रूप से फिट है और विकास नाटक के साथ 12वीं पास है तो वे सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) आदि CAPF में शामिल हो सकते है।

2. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB):

रेलवे भर्ती बोर्ड भी 12वीं पास कॉमर्स विषय वालों को परीक्षा में शामिल होने का मौका देता है और उन सभी स्टूडेंट को रेलवे के विभिन्न पदों जैसे- स्टेशन मास्टर, कमर्शियल क्लर्क, सहायक स्टेशन मास्टर आदि के पदों पर परीक्षा पास होने के बाद अपनी सेवा दे सकते हैं

3. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा:

इस परीक्षा को पास करने से आप विभिन्न सरकारी विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) आदि पदों पर नियुक्त हो सकते हैं।

4. बैंक क्लर्क और पीओ परीक्षाएं:

कॉमर्स विषय से 12वीं पास सभी स्टूडेंट्स के लिए बैंकिंग क्षेत्र एक मेरे ख्याल से रुचिकर क्षेत्र होता है जिसमें विभिन्न पदों पर कार्य कर सकते हैं जैसे IBPS क्लर्क या PO जैसी परीक्षाओं में दे सकते हैं। इन परीक्षाओं में सफलता पर आपको बैंक में क्लर्क या पीओ के रूप में नियुक्ति मिल सकती है।

5. वित्तीय प्रबंधन विभाग (Department of Financial Management):

स्नातक की डिग्री के साथ 12वीं कॉमर्स पास उम्मीदवार वित्तीय प्रबंधन विभाग में विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

High Salary Government Jobs After 12th Arts

जो भी छात्र आर्ट्स विषय से 12वीं पास की है उन सभी के लिए भी अनेको सरकारी नौकरियां होती है हां यह सच्चाई हो सकती है कि साइंस और कॉमर्स के छात्रों जैसी नौकरियों में समानता नहीं हो सकती है लेकिन इन लोगों के लिए भी अनेकों पद है जैसे-

1. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF):

सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) आदि CAPF में शामिल होने के लिए 12वीं पास होना और शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी है।

2. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB):

अगर आप 12वीं पास आर्ट्स विषय से है तो आपको रेलवे में ग्रुप डी पदों के अलावा विभिन्न पदों पर भर्तियां मिल सकती है जैसे जूनियर क्लर्क, टिकट कलेक्टर आदि पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

3. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा:

यद्यपि इस परीक्षा के लिए स्नातक डिग्री अनिवार्य है, आप इस परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं और भविष्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद आवेदन कर सकते हैं। CGL परीक्षा पास करने पर विभिन्न सरकारी विभागों में अधिकारी के पदों पर नियुक्ति मिलती है, जिनका वेतन काफी अच्छा होता है।

4. बैंक पीओ (प्रोबेशनरी ऑफिसर) परीक्षाएं:

12वीं पास आर्ट्स विषय के लिए सभी छात्र जो बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहते हैं वे बैंक के विभिन्न पदों पर अप्लाई करके जा सकते हैं जैसे IBPS PO या SBI PO जैसी परीक्षाओं में दे सकते हैं। इन परीक्षाओं में सफलता पर आपको बैंक में पीओ के रूप में नियुक्ति मिल सकती है।

5. केंद्रीय सचिवालय सेवा (CSS) परीक्षा:

यह भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है, लेकिन इसके लिए स्नातक की डिग्री जरूरी है। आप भविष्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद इस परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं। सीएसएस परीक्षा पास करने पर आपको भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) आदि प्रतिष्ठित सेवाओं में शामिल होने का अवसर मिलता है।

6. राज्य सेवा परीक्षाएं:

विभिन्न राज्यों में भी राज्य स्तरीय सेवा परीक्षाएं होती हैं, जिनमें सफलता प्राप्त करने पर आपको संबंधित राज्य की प्रशासनिक सेवाओं में नियुक्ति मिल सकती है।

12वीं आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरी सूची

दोस्तों बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो 12वीं आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरी के फिराक में रहते हैं लेकिन उन्होंने नहीं पता होता है की आर्ट्स के बाद वे किन-किन सरकारी नौकरियों में अपना करियर बना सकते हैं इसलिए हमने यहां पर कुछ 12वीं आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरियों की सूची दी है आप अपने रुचि के हिसाब से चुन सकते हैं।

क्रम संख्यानौकरी का नाम
 1रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी
 2रेलवे ग्रुप डी में भर्ती
3रेलवे जॉब्स
4राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी
5भारतीय वायु सेना
6पुलिस कांस्टेबल
7जनरल ड्यूटी (SSC) GD (General Duty) Constable
8अर्धसैनिक बल
9सरकारी विभागों में क्लर्क (LDC)
10सरकारी अध्यापक
11वन रक्षक
12भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)
13भारतीय विदेश सेवा (IFS)
14भारतीय पुलिस सेवा (IPS)
15ARMY

 

12वीं के बाद सबसे सरल नौकरी कौन सी है?

पोस्टमैन की नौकरी

अगर आप 12वीं के बाद सरल सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए पोस्टमैन की नौकरी बेस्ट हो सकती हैं. एक पोस्टमैन की नौकरी डाक विभाग से संबंधित सारे कार्य देखने व करने होते हैं जैसे समग्र सूचना प्राप्त करना, डाक सामग्री का संरक्षण, सही तरीके से रिकॉर्ड रखना, संपर्क साधना आदि कार्य होते हैं। पोस्टल सहायक पदों के लिए भर्ती अधिकांशत 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार होते हैं।

ग्राम पंचायत कर्मचारी नौकरी

ग्राम पंचायत विभाग में अनेकों नौकरियां होती है और ग्राम पंचायत से संबंधित अनेको कार्य होते हैं जैसे सामाजिक सेवाओं और विकास के क्षेत्र में कार्य होती है। यह नौकरी स्थानीय स्तर पर सामाजिक सेवाओं को प्रोत्साहित करने, विकास को सुनिश्चित करने और सामुदायिक समृद्धि में सहायक होने का मौका प्रदान करती है।

आरआरबी ग्रुप डी की नौकरी

आरआरबी ग्रुप डी की नौकरी एक रेल विभाग की सरकारी नौकरी है जिसका वैकेंसी समय-समय पर निकलता रहता है यह रेल विभाग के अन्य नौकरियों में से एक सरल नौकरी है।

फारेस्ट डिपार्टमेंट की नौकरी

बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जिनको जंगलों से लगाव होता है तो वह गार्ड के रूप में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की नौकरी कर सकते हैं इसमें वानिकी और वन्य जीवन के प्रबंधन और नियंत्रण से संबंधित कार्य होते हैं।

आरआरबी एनटीपीसी की नौकरी

यह एक भारतीय रेल विभाग से संबंधित नौकरी है जिसमें 12वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती यह भी एक सरल और आसान नौकरी है जिसमें आपको 19,000 से लेकर ₹23,000 तक का वेतन मिलता है।

12th arts stream jobs list with salary

दोस्तों अगर आप आर्ट्स स्ट्रीम्स से पढ़ाई कर रहे हैं तो आप इन क्षेत्र में अपने करियर को बना सकते हैं –

 Jobs Name   salary[INR]
Graphic Designer1,00,000 to 2,50,000 per year
Industrial Designer1,50,000 to 2,00,000 per year
Interior Designer1,00,000 to 2,50,000 per annum
Fashion Designer1,50,000 to 3,00,000 per year
Game & Art Designer 1,50,000 to 3,50,000 per year
Animator1,00,000 to 4,00,000 per year
Civil Services/Government JobsRs. 25000 to 50,000 per month
Hotel ManagementRs. 1,30,000 to 2,50,000 per year
Media Manager /Journalist2,00,000 to 16 lac per year

 

commerce jobs list and salary after 12th

    Job Name    Salary/month
बैंक प्रबंधक (Bank Manager) 52,000 to 75,000[INR]
एकाउंट्स ऑफिसर34,000 to 50,000
राजस्व इंस्पेक्टर26,000 to 81,000
सीनियर स्टेनोग्राफर 1 lakh to 8 lakh/ year
Insurance Agent3,30,000/ year
Junior Accountant25,000 to 70,000
Billing Executive2.4 lakh/ year
IBPS PO 23,000 to 37,000
IBPS Clerk11,000 to 35,000
RBI Grade B Officer35,000 to 68,000
SBI PO 27,000+

 

Conclusion

इस High Salary Government Jobs After 12th आर्टिकल में हमने पूरे विस्तार पूर्वक बताया कि आखिर भारत का कोई भी छात्र अगर साइंस आर्ट्स और और कॉमर्स विषय से 12वीं पास करता है तो वह सरकारी नौकरी पाने हेतु किन-किन क्षेत्रों में अपने रुचि के हिसाब से जा सकता है उम्मीद करते हैं कि यह High Salary Government Jobs After 12th आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आप इस आर्टिकल को जरूरतमंद लोगों के पास शेयर भी कर सकते हैं ताकि उन्हें भी ऐसी जानकारी जान सके।

FAQ

Q. SSC का फुल फॉर्म क्या होता है

Ans- Staff Selection Commission.

Leave a comment

मेरा नाम रोशन कुमार है, मुझे शुरू से ही एजुकेशन और करियर से संबंधित आर्टिकल पढ़ना और लिखना पसंद है। मै एजुकेशन और करियर से संबंधित बहुत आसान शब्दों में आर्टिकल लिखता हूं। मेरा आर्टिकल लिखने का उद्देश्य अपने पाठकों तक एजुकेशन से संबंधित जानकारी को आसान भाषा में जल्द से जल्द पहुंचना होता है। जाहिर है, जो पढाई करते है उन्हे नौकरी भी चाहिए इसलिए हम अपने पाठकों को नई भर्ती के बारे मे भी बताते है। उम्मीद करते हैं, मेरा लेखन आपको पसंद आता होगा, हमारे पेज पर आने के लिए धन्यवाद