High Salary Jobs After 12th For Female: क्या आप एक महिला है और आपने 12वीं पास कर लिया है, और अब आप हाई सैलेरी वाली सरकारी नौकरियों के बारे में जानना चाहती है। तो यह High Salary Jobs After 12th For Female आर्टिकल केवल और केवल आपके लिए है। जिसमे हम आपको विस्तार पूर्वक बताएंगे कि आखिर वह कौन-कौन सी सरकारी और प्राइवेट नौकरियां है जिसमें हाई सैलेरी के साथ-साथ एक बढ़िया करियर स्कोप है। जिसके लिए आपको हमारे इस High Salary Jobs After 12th For Female के आर्टिकल में बने रहना होगा।
वर्तमान समय में कोई भी ऐसा सेक्टर नहीं है जहां महिलाएं काम ना करती हो, महिलाओं के प्रति राजनीतिक संरक्षण की वजह से महिलाओं ने हर सेक्टर में अपना पांव जमा लिया है। और अब आप भी हाई सैलेरी वाली नौकरी ढूंढ रही है तो यह High Salary Jobs After 12th For Female आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।
High Salary Jobs After 12th For Female: Overview
Artical Name | High Salary Jobs After 12th For Female |
Artical Type | Carrier |
Which Sector | Govt & Private |
Details information of High Salary Jobs After 12th For Female | Read The Artical Completely |
फीमेल के लिए 12वीं के बाद हाई सैलरी वाली सरकारी नौकरी – High Salary Jobs After 12th For Female
वे सभी महिलाएं जिन्होंने 10वीं 12वीं या ग्रेजुएशन कर लिया है। और हाई सैलेरी वाली सरकारी नौकरी की तलाश में है, तो उन सभी महिलाओं का हम इस High Salary Jobs After 12th For Female के आर्टिकल में स्वागत करते हैं। और अब हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक नीचे बता रहे हैं कि आखिर वे कौन-कौन सी नौकरियां हैं जिनमें आप हाई सैलेरी के साथ बढ़िया करियर स्कोप है।
Government Jobs For Female After 12th: 12वीं के बाद महिलाओं के लिए बेस्ट सरकारी नौकरी लिस्ट
Railway Jobs For Female 12th Pass: 12वीं के बाद महिलाओं के लिए रेलवे में बेस्ट सरकारी नौकरी
High Salary Government Jobs After 12th For Female in Hindi
राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर हर जगह अपनी मुकाम बना रही है और यही कारण है कि आज हर सेक्टर में महिलाओं के लिए काफी वैकेंसी निकल रही है । अब हम आपको यहां पर सरकारी और प्राइवेट नौकरियों के बारे में बता रहे हैं जो आप अपने इच्छा अनुसार चुनाव कर इसमें जा सकती है।
Business Ideas for Women: महिलाओं के लिए ये है बेहतर व्यापारिक विकल्प
SSC Combined Higher Secondary Level (CHSL) Examination:
वैसे कठिन परीक्षाओं की बात किया जाए तो उन परीक्षाओं के नाम में SSC CHSL का भी नाम आता है। इसमें Data Entry Operator, Junior Assistant आदि पदों पर समय-समय पर वैकेंसी निकलता रहता है।
DSSSB Clerk
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के द्वारा लोअर डिविजनल क्लर्क ( एलडीसी), जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड-II, जूनियर स्टेनोग्राफर, लोअर डिविजनल क्लर्क, टाइपिस्ट, जूनियर स्टेनोग्राफर, स्टेनोग्राफर व असिस्टेंट ग्रेड – । आदि पदों पर अगर आप काम करना चाहती हैं। तो आप इसमें जान सकती है।
SSC Stenographer
स्टाफ सिलेक्शन कमिशन एस्ट्रोनोग्राफर के ग्रेड के और ग्रिडिटी आदि जैसे पदों पर बाहर निकलता है जिसमें आप जा सकती है और अपने करियर को एक दिशा दे सकती है।
RPF vacancy
अगर आप भारतीय रेलवे की संपत्ति की देखरेख आया जैसे कार्य में आपका मन लगता है तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती है। आरपीएफ में महिला कांस्टेबल की नौकरी महिलाओं के लिए काफी बेस्ट होती है।
RRB NTPC
आरआरबी एनटीपीसी के द्वारा Junior Clerk, Ticket Clerk, Junior Time Keeper, Trains Clerk, आदि जैसे पदों पर भारतीय निकलती रहती है इस भर्ती में जाने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक होनी चाहिए।
RRB NTPC Kya Hai (2024) : RRB NTPC क्या है? जानिए योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रियो की पूरी जानकारी?
Nurses
अगर आपने अपनी पढ़ाई साइंस बायोलॉजी से किया है तो राज्य और केंद्र की सरकारी अस्पतालों में भारतीय निकलती रहती है जिसमें आप जा सकती है। और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आप अपना कैरियर बन सकती हैं।
State Police Service
वर्तमान समय में राज्य सरकार महिलाओं के प्रति सरकारी नौकरी देने में काफी जागरूक हुई है ताकि आर्थिक के तौर पर महिलाओं का शोषण ना हो। समय-समय पर राज्य सरकार महिलाओं के लिए कोई तरह की भाली निकलती है। जैसे होम गार्ड, गैर-होम गार्ड, महिला कांस्टेबल आदि। आप अपने राज्य में रहकर ही सरकारी नौकरियों के क्षेत्र में बेहतरीन करियर बना सकती हैं।
Scientific and Technical Job
अगर आपने 12वीं साइंस विषय से पढ़ाई किया है। तो आप अपना करियर एक साइंटिस्ट के रूप में बना सकती है। और ISRO, CSIR जैसे संस्था इस तरह की भर्तियां निकालती रहती है।
High Salary Jobs After 12th For Female Defense Sector
अगर आपका मन देश की सेवा करने में लगता है तो आप डिफेंस सेक्टर में जा सकती है डिफेंस। डिफेंस लाइन में विभिन्न पदों पर केंद्र सरकार भर्तियां निकालती है। जैसे BSF, Army, CISF, CRPF, NDA, NAVY, AIR FORCE, आदि जैसे कई पदों पर भर्तियां निकलती है और इन सभी भर्तियो में महिलाओं के लिए जगह होती है तो आप अपनी इच्छा के अनुसार जा सकती है।
High Salary Jobs After 12th For Female Bank Jobs
बैंक क्लर्क और पीओ परीक्षाएं
अगर आपने कॉमर्स विषय से 12वीं पास किया है तो आप बैंकिंग क्षेत्र मे जा सकती है। जिसमें विभिन्न पदों पर कार्य कर सकते हैं जैसे IBPS क्लर्क या PO जैसी परीक्षाओं में दे सकते हैं। इन परीक्षाओं में सफलता पर आपको बैंक में क्लर्क या पीओ के रूप में नियुक्ति मिल सकती है।
High Salary Government Jobs list After 12 For Female
वे सभी महिलाएं जो हाई सैलेरी वाली सरकारी नौकरी करना चाहती है, तो हमने यहां पर कुछ सरकारी नौकरियों के लिस्ट दी है जो प्रकार है-
- Indian Foreign Service (IFS)
- Indian Police Service (IPS)
- Indian Revenue Service (IRS)
- Bank Probationary Officer (PO)
- Air Hostess/Cabin Crew
- SSC Combined Higher Secondary Level (CHSL)
- Railway Recruitment Board (RRB) Exams
- Forest Department Jobs
- Indian Army Women Soldier General Duty
- Indian Navy SSC Officer (Logistics, Law, ATC, etc.)
- State Police Constable/Sub-Inspector
High salary government jobs after 12th for female arts students
हमने यहां पर आर्ट्स स्टूडेंट्स के सभी छात्राओं के लिए अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग प्रकार की नौकरियों के बारे में बताया है आप अपनी इच्छाओं के अनुसार किसी का चुनाव कर सकती है और आप भर्ती में जा सकती है।
Staff Selection Commission (SSC)
स्टाफ सिलेक्शन कमिशन निकलता रहता है इच्छुक छात्राएं इन नौकरियों मे जा सकती है।
- SSC MTS- Cleaning Staff Operator, Gardner, Peon
- SSC CHSL- Postal Assistant, Data Entry Operator, Junior Secretarial Assistant-All Over India
- SSC Stenographer-Grade D & Grade C- All Over India
Indian Railway
रेलवे की महिलाओं के लिए काफी पदों पर बाहर निकलती है जो इस प्रकार है-
- South Eastern Railway Recruitment-Commercial cum ticket clerk
RRB NTPC
- Train Clerk, Ticket Clerk, Accounts Clerk Cum Typist, Junior Clerk, Junior Time Keeper
Railway Protection Force Recruitment
- RPF Constable, ASI
Defense
केंद्र सरकार ने अब डिफेंस लाइन में भी महिलाओं के लिए काफी पदों पर भर्तियां कर रही है। आप अपनी इच्छा के अनुसार चुनाव करके उसमें जा सकती है।
Indian Army GD Recruitment-
- Women Military Police
UPSC NDA
- Lieutenant/Sub- Lieutenant/Flying Officer
CISF Constable Exam
- Head Constable (Ministerial)
State Police Department
राज्य सरकारी भी महिलाओं को बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियां दे रही है जिस प्रकार है-
Delhi Police Constable Exam
- Constable Executive Female – Delhi/NCR
UP Police
- Constable Reserved Civil Police, Reserved Territorial Armed Constabulary-Uttar Pradesh
Bihar Police
- Lady Constable, Non- Home Guard, Home Guard-Bihar
AP Police Constable
- SCT Police Constable (Civil), SCT Police Constable (AR) – Andhra Pradesh
High Salary Jobs After 12th For Female Private Job
अगर आप चाहते हैं कि प्राइवेट सेक्टर में हाई सैलेरी के साथ अपने करियर को बनाएं तो हमने कुछ नौकरियों के बारे में नीचे बताया हुआ है जिसमें आप अपने रुचि के हिसाब से चुनाव कर सकती है।
Software and Technology
आज पूरी दुनिया टेक्नोलॉजी से लैस हो रही है और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में महिलाएं भी महारत हासिल कर रही है। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आप डाटा एनालिसिस वेब डेवलपमेंट वेब डिजाइनिंग डिजिटल मार्केटिंग आदि जैसी कोई ऐसे कार्य हैं जिन्हें आप रुचि के हिसाब से चुन सकती है। और नौकरियों के लिए आप किसी IT कंपनी में जा सकती है।
Education
अगर आपको पढ़ने लिखने का शौक है और किसी को पढ़ाने में मन लगता है, तो आप सरकारी या प्राइवेट स्कूल में, शिक्षक के रूप में आप अपने करियर को बना सकती हैं।
Media and Communication
आप जर्नलिज्म, पब्लिशिंग, टेलीविजन, और डिजिटल मीडिया में नौकरियों की खोज कर सकते हैं.
अकाउंट मैनेजर
अगर अगर आप 12वीं के बाद भी कॉमर्स विषय से पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं। तो आप एक का के रूप में कार्य कर सकती है। इस पोस्ट के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में हाई सैलेरी के साथ-साथ बेहतरीन करियर स्कोप होता है।
सारांश
इस तरह हमने इस High Salary Jobs After 12th For Female आर्टिकल में एक-एक करके पूरे विस्तार पूर्वक बताया कि आखिर एक महिला प्राइवेट ओर सरकारी क्षेत्र में किस-किस पदों पर कार्य कर सकती है और उनके लिए कौन से करियर बेहतरीन हो सकता है उम्मीद करते हैं यह High Salary Jobs After 12th For Female आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आप इस आर्टिकल को जरूरतमंद लोगों के पास शेयर भी कर सकते हैं।
FAQs
high salary government jobs after 12th for female without exam
केंद्र सरकार के अंतर्गत स्पोर्ट्स कोटा के तहत कुछ ऐसी नौकरियां है जिसमे बिना परीक्षा के शामिल हो सकते है। भारतीय सेना, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक,भारतीय रेलवे, और सहायक स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर तथा क्लर्क जैसे विभिन्न सरकारी संगठन पर खेल कोटा के तहत इन पर आरक्षण होता है।