Hpsc Assistant Professor Syllabus: क्या आप भी हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए तैयारी कर रहे है। और अब आप Hpsc Assistant Professor Syllabus को अच्छी तरह देखना व समझना चाहते हैं। ताकि आप इस परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सफल हो सके, तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए है जिसमें हम आपके पूरे विस्तार पूर्वक Hpsc Assistant Professor Syllabus के बारे मे बताएंगे। और PDF भी Download कर सकते है।
अगर आप इसी तरह के आर्टिकल से समय-समय पर अवगत रहना चाहते हैं तो आप हमारे ग्रुप में ज्वाइन हो जाए। ताकि आपको अपडेट मिलता रहे।
Hpsc Assistant Professor Syllabus: Overview
Artical Name | Hpsc Assistant Professor Syllabus |
Category | Exam Pattern & Syllabus |
Name Of The Department | Haryana Public Service Commission |
Official Website | https://www.highereduhry.ac.in |
Hpsc Assistant Professor Syllabus – यहाँ देखे विस्तार पूर्वक
हमारे में सभी पाठक जो Hpsc Assistant Professor पद के लिए तैयारी कर रहे है तो हम उन्हे बता दे की HPSC असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को Hpsc Assistant Professor Syllabus और इसके परीक्षा के प्रारूप की पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस Hpsc Assistant Professor Syllabus आर्टिकल में हमने परीक्षा के विभिन्न विषयों और उनकी तैयारी के बारे में जानकारी दी है। जिसके लिए आपको पता ध्यान पूर्वक इस लेख को पढ़ना होगा।
Exam Pattern Of Hpsc Assistant Professor Syllabus
- इस परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- तथा इस परीक्षा में कुल अंक 100 होंगे।
- इस परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे होती है।
- वही इस परीक्षा में नकारात्मक अंक की बात की जाए तो 1/4 अंक प्रत्येक गलत उत्तर पर काटा जाएगा।
Hpsc Assistant Professor Syllabus 2024
इस परीक्षा में बैठने वाले सभी उम्मीदवारो को बता दे की HPSC ने इस साल 2024 मे वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर विज्ञान, रक्षा अध्ययन, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, पर्यावरण विज्ञान, ललित कला, भूगोल, हिंदी, इतिहास, गृह विज्ञान, जनसंचार, गणित, संगीत (वाद्य), संगीत (गायन), दर्शन, शारीरिक शिक्षा, भौतिकी, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, पंजाबी, संस्कृत, पर्यटन और प्राणीशास्त्र जैसे कुल 26 विषयों मे भर्तियां निकाली है, जिसका अलग-अलग संपूर्ण PDF के रूप मे सिलेबस के बारे में जनकारी दी है।
Hpsc Assistant Professor Syllabus Pdf Download
Hpsc Assistant Professor Syllabus Screening Test
Hpsc Assistant Professor पद के उम्मीदवारों के लिए Screening Test इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि उम्मीदवारों के सामान्य ज्ञान और उनके विषय क्षेत्र की बुनियादी समझ का आकलन किया जा सके, Hpsc Assistant Professor के Screening Test मे कुल बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं जिसमें प्रतेक प्रश्न के पांच विकल्प होते हैं। इसमें कुल प्रश्नों की संख्या और अंकों की संख्या 100 होती है। तथा इसकी कुल समय अवधि 2 घंटे होती है।
Hpsc Assistant Professor Selection Process 2024
इस परीक्षा में उम्मीदवारों के चैन कुछ इस प्रकार होता है, सबसे पहले उम्मीदवारों को Written Examination से गुजरना होता है, Written Examination मे सफलतापूर्वक जो भी उम्मीदवार पास होते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू में सफलतापूर्वक पास उम्मीदवार का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है तथा इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट की सूची में इस उम्मीदवार का नाम चयनित किया जाता है।
- Written Examination
- Interview
- Document verification
- Final Merit List
सारांश
इस तरह से हमने इस आर्टिकल मे विस्तार पूर्वक बताया Hpsc Assistant Professor Syllabus क्या है तथा exam pattern के बारे मे भी बताया उम्मीद करते है यह Hpsc Assistant Professor Syllabus आर्टिकल आपको पसंद आया होगा|