IDBI JAM And AAO Vacancy 2024: आईडीबीआई बैंक में 600 पदों पर आवेदन शुरू, देखे भर्ती की सभी डिटेल्स

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

IDBI JAM And AAO Vacancy 2024: इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड (IDBI Bank) मे जूनियर असिस्‍टेंट मैनेजर (जनरलिस्ट) और स्‍पेशलिस्‍ट एग्री एसेट ऑफ‍िसर के पदों पर भर्ती चल रही है। तो अगर आप भी बैंक बैंक भर्ती में जाना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए है जिसमें हम आपको विस्तार पूर्व IDBI JAM And AAO Vacancy 2024 के बारे मे बताएंगे ताकि आप इस भर्ती का पूरा पूरा लाभ उठा सके। 

IDBI JAM And AAO Vacancy 2024

IDBI JAM And AAO Vacancy 2024 मे जाने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता क्या होनी चाहिए और वह कब तक इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं इन सभी जानकारी हम देने वाले हैं।

आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो जाए ताकि आपको समय-समय में पर नई-नई अपडेट मिलती रहे।

IDBI JAM And AAO Vacancy 2024: Overview

Artical Name IDBI JAM And AAO Vacancy 2024
Job Location All india
Total Post 600 Posts
 Post Name Junior Assistant Managers (JAM) Grade ‘O’ and Specialist- Agri Asset Officer (AAO)
Apply Mode Online

 

इस भर्ती से संबंधित सभी डिटेल्स देखे यहाँ – IDBI JAM And AAO Vacancy 2024 Notification

बहुत सारे ऐसे उम्मीदवार होते हैं जो बैंक की तैयारी शुरू से ही करते हैं क्योंकि उनका सपना होता है बैंक में नौकरी करने का, तो सभी उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है अपने करियर को बनाने का जिसके लिए हमने यह IDBI JAM And AAO Vacancy 2024 आर्टिकल तैयार किया है। इस भर्ती की प्रक्रिया क्या है फीस क्या है, सैलरी और आवेदन की आखिरी डेट इन सभी की जानकारी हमने नीचे विस्तार पूर्व बताया हुआ है।

Uttarakhand Police Constable Bharti 2024: Uttarakhand Police Constable Recruitment, All Details Know Hare

Railway Sports Quota Vacancy 2024: रेलवे स्पोर्ट्स कोटा के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखें योग्यता और वेकेंसी डीटेल्स

IDBI JAM And AAO Vacancy 2024 – Last Date

जो भी युवा साथी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं उन सभी को हम बता दे की इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 नवंबर 2024 शुरू हो गई है जबकि वहीं इस भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तिथि 30 नवंबर 2024 है। तथा इस भर्ती की परीक्षा इसी साल के दिसंबर माह या जनवरी 2025 में संभव है।

Online start Date 21 Nov 2024
Online Last Date 30 Nov 2024
Exam Date January 2025

 

IDBI JAM And AAO Vacancy 2024 – Application Fee

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने वाले अगर वे General/EWS/OBC जाति से आते हैं तो उन्हें ₹1000 का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि वहीं SC/ST/PwBD वर्ग के उम्मीदवार को 250 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा।

     Category  Application Fee
SC/ST/PwBD ₹ 250
General/EWS/OBC ₹1050

 

IDBI JAM And AAO Vacancy 2024 – Total Post

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती मे कुल पदों की संख्या 600 है। जिसमे 500 पद जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के लिए और 100 पद एग्रीकल्चर अस्सिटेंट ऑफिसर के लिए है।

    Post Name     Number Of Vacancy
JAM 500
AAO 100
Total Vacancy 600 posts

 

Education Qualification Of IDBI JAM And AAO Vacancy 2024

इस भर्ती में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनकी शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार से होनी चाहिए-

    Post Name       Eligiblity
जूनियर असिस्‍टेंट मैनेजर (जनरलिस्ट) ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए
ग्रेड ‘O’ स्‍पेशलिस्‍ट बीएससी, बीटेक, बीई या एग्रीकल्‍चर, हॉर्टिकल्‍चर, एग्रीकल्‍चर इंजीनियरिंग, एनिमल हसबैंडरी, वेटनरी साइंस, फॉरेस्‍ट्री, डेयरी साइंस, और फूड साइंस की डिग्री होनी चाहिए।

 

IDBI JAM And AAO Vacancy 2024 – Age Limit

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 25 साल की होनी चाहिए। अगर आप इस एज लिमिट के अंतर्गत आते हैं तो आप इसमें आवेदन कर सकते हैं

IDBI JAM And AAO Vacancy 2024 – Selection Process

इसमें सबसे पहले उम्मीदवारो का लिखित परीक्षा होगा उसके बाद इंटरव्यू होता था डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन होगा और अंत में मेडिकल टेस्ट होगा।

  • Written Exam
  • Interview
  • Document Verification
  • Medical Test

Apply Online – IDBI JAM And AAO Vacancy 2024

  • IDBI JAM, AAO Vacancy 2024  मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके होम पेज पर आपको जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (J.A.M.) ग्रेड ‘ओ’ 2025-26 का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इस पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर के माध्यम से सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करें।
  • ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से   लॉगिन हो लोगों हो जाए अब आपके सामने इस भर्ती का फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म भरे जाने के दौरान आपसे जो भी जानकारी मांगी जाए उसको सही-सही भरे और फीस का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह से आप आसानी पूर्वक इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

Important Of IDBI JAM And AAO Vacancy 2024

Apply Online Click hare
Official Notifaction Click hare
Join our whatsApp group Click hare
Join our Telegram Group Click hare

 

FAQs – IDBI JAM And AAO Vacancy 2024

IDBI JAM And AAO Vacancy 2024 मे आवेदन की आखिरी डेट क्या है?

आईडीबीआई बैंक की इस भर्ती में आवेदन के आखिरी डेट 30 नवंबर 2024 है जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वे आखिरी डेट से पहले कर ले क्योंकि अंत में वेबसाइट डाउन होने की संभावना रहती है।

आईडीबीआई बैंक जेएएम और एएओ का सैलरी कितनी है?

जेएएम और एएओ की सालाना सैलरी ₹6.14 लाख से लेकर ₹6.50 लाख है। जबकि वहीं महीने की सैलरी ₹50000 से लेकर ₹65000 तक है।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment