Indian Army Agniveer Salary 2024: Check In Hand Salary, Allowances, Benefits And Annul Package

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Army Agniveer Salary 2024: क्या आप भी इंडियन आर्मी में जाना चाहते हैं। जिसके लिए आप तैयारी कर रहे हैं। और आप जानना चाहते हैं कि आखिर Indian Army Agniveer कि Salary कितनी है। तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमें हम आपके पूरे विस्तार पूर्वक Indian Army Agniveer Salary 2024 के बारे में बताएंगे जिसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में बने रहना होगा। 

Indian Army Agniveer Salary 2024

अग्नि वीर स्कीम को लेकर बहुत सारे देश के युवाओं को मन में संकोच है, कि आखिर इस अग्नि वीर स्कीम के तहत भर्ती होने वाले देश की युवाओं को क्या-क्या लाभ मिलता है। और अग्नि वीर स्कीम के तहत कौन-कौन सी सुविधा है दी जाती है। अगर आप भी यह सब जानना चाहते हैं तो इन सभी सवालों का जवाब हमें आर्टिकल में आपको देने वाले हैं।

Indian Army Agniveer Salary 2024: Overview

Scheme Name Agneeparh
Artical NameIndian Army Agniveer Salary 2024
  Service Duration 4 Years
Qualification Required 10rh/12th Pass
Official websitejoinindianarmy.nic.in

 

यहां देखें इंडियन आर्मी अग्नि वीर वेतन की संपूर्ण जानकारी – Indian Army Agniveer Salary 2024

अग्निवेश स्कीम के तहत बहुत सारे हमारे देश के युवा भारत के तीनों सेनन में शामिल होते हैं उन्हीं तीनों सेनाओ में से एक इंडियन आर्मी अग्निवीर है। हम इस आर्टिकल में आपको Indian Army Agniveer Salary 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। जिसके लिए हमारे इस आर्टिकल को आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

High Salary Government Jobs After 12th: 12वीं पास के बाद करना चाहते है हाई सैलरी वाली सरकारी नौकरी, तो इन क्षेत्र मे बढ़ाएं अपना कदम

Indian Army Agniveer Salary 2024 के बारे में बताने से पहले हम आपको बता दे की अग्निपथ स्कीम के तहत पूरे 4 का कार्यकाल होता है। हालांकि इस अग्निवीर स्कीम में सरकार कुछ संशोधन कर सकती है।

Bihar Police SI Salary: बिहार पुलिस मे दरोगा के वेतन से लेकर कार्य और प्रमोशन तक की सभी जानकारी?

Indian Army Agniveer Salary 2024 In Hand 

हमारे वैसे भी युवा जो इंडियन आर्मी में अग्नि वीर के तहत भर्ती होने का सपना देख रहे हैं, तो भर्ती हो जाने के बाद उनको अनेक तरह का लाभ दिए जाते हैं। जैसे ड्रेस और यात्रा भत्ते का भुगतान, जोखिम और कठिनाई भत्ते,  एकमुश्त ‘सेवा निधि’ पैकेज Amount दिया जाता है। इसके अलावा भारतीय सेना में नियुक्ति अवधि के दौरान 48 लाख रुपये का नॉन कंट्रीब्यूटरी जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाता है।      

          Year Salary Structure
          First
  • कस्टमाइज्ड पैकेज (मंथली)
  • 30,000/-
  • इन हैंड (70%)
  • 21,000/-
  • अग्निवीर कॉर्पस फंड में योगदान (30%)
  • 9,000/-
  • भारत सरकार द्वारा कॉर्पस फंड में योगदान
  • 9,000/-
        Scond
  • कस्टमाइज्ड पैकेज (मंथली)
  • 33,000/-
  • इन हैंड (70%)
  • 23,100/-
  • अग्निवीर कॉर्पस फंड में योगदान (30%)
  •  9,900/-
  • भारत सरकार द्वारा कॉर्पस फंड में योगदान
  • 9,900/-
       Third
  • कस्टमाइज्ड पैकेज (मंथली)
  • 36,500/-
  • इन हैंड (70%)
  • 25,550/- 
  • अग्निवीर कॉर्पस फंड में योगदान (30%)
  • 10,950/-
  • भारत सरकार द्वारा कॉर्पस फंड में योगदान
  • 10,950/-
        Four
  • कस्टमाइज्ड पैकेज (मंथली)
  • 40,000/-
  • इन हैंड (70%)
  • 28,000/- 
  • अग्निवीर कॉर्पस फंड में योगदान (30%)
  • 12,000/-
  • भारत सरकार द्वारा कॉर्पस फंड में योगदान
  • 12,000/-

 

Army Agniveer Salary Per Month

हमारे भारत के कोई भी युवा जब अग्नि वीर स्कीम के तहत भारतीय सेना में शामिल होता है, तो उसकी मंथली सैलेरी ₹30000 होती है। जबकि वही उसको इन हैंड ₹21000 हर महिना एक सालों तक मिलता है। जबकि वहीं हर साल सैलरी में बढ़ोतरी की जाती है।

Indian Army Agniveer Leaves

अग्नि वीर उम्मीदवारों को सेवा में भर्ती होने के दौरान उन्हें वार्षिक और अवकाश बीमारी अवकाश चिकित्सा और सीएसडी सुविधाएं दी जाती है। इसकी सभी जानकारी नहीं है-

  • वार्षिक अवकाश –  प्रति वर्ष 30 दिन
  • बीमारी अवकाशचिकित्सीय सलाह के आधार पर।

Indian Army Agniveer Benefits and Allowances

इंडियन आर्मी में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को अग्निवीर स्कीम के तहत कुछ इस प्रकार से बेनिफिट्स और अलाउंस दिए जाते हैं जो निम्न है-

  • Risk & Hardship Allowance
  • Dress Allowance
  • Ration Allowance
  • Travel

conclusion

इस तरह से हमने Indian Army Agniveer Salary 2024 के बारे में पूरे विस्तार पूर्वक बताया और इंडियन आर्मी में अग्नि वीर के तहत सुविधा दी जाती है उसके बारे में बताया ताकि जो भी हमारे देश के युवा इस भर्ती में जाने वाले इसका पूरा पूरा लाभ उठा सके।

FAQs

2024 में आर्मी के लिए आयु सीमा क्या है?

अग्निवीर में भर्ती के लिए कैंडिडेट की आयु 17.5 – 21 वर्ष की होनी चाहिए इसके साथ ही भारतीय नागरिकता के साथ-साथ 10th या 12th कक्षा में न्यूनतम 50% अंक होनी चाहिए।

Leave a comment

मेरा नाम रोशन कुमार है, मुझे शुरू से ही एजुकेशन और करियर से संबंधित आर्टिकल पढ़ना और लिखना पसंद है। मै एजुकेशन और करियर से संबंधित बहुत आसान शब्दों में आर्टिकल लिखता हूं। मेरा आर्टिकल लिखने का उद्देश्य अपने पाठकों तक एजुकेशन से संबंधित जानकारी को आसान भाषा में जल्द से जल्द पहुंचना होता है। जाहिर है, जो पढाई करते है उन्हे नौकरी भी चाहिए इसलिए हम अपने पाठकों को नई भर्ती के बारे मे भी बताते है। उम्मीद करते हैं, मेरा लेखन आपको पसंद आता होगा, हमारे पेज पर आने के लिए धन्यवाद