Indian Post Office GDS Syllabus 2024: GDS Syllabus in Hindi, Exam Pattern, Selection Process…

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Post Office GDS Syllabus 2024: क्या आप भी भारतीय डाक द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए फॉर्म भरा है और अब आप इसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ताकि आप इसके परीक्षा को क्रैक कर सके तथा इस भर्ती में आपका भी सिलेक्शन हो जाए तो हमारा यह Indian Post Office GDS Syllabus 2024 आर्टिकल आपके लिए है। जिसमें हम आपके पूरे विस्तार पूर्वक इसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में बताएंगे। 

Indian Post Office GDS Syllabus 2024

तो अगर आप इसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह समझाना चाहते हैं ताकि आप इसके परीक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयारी कर सके तो आपको हमारे इस Indian Post Office GDS Syllabus 2024 आर्टिकल में बने रहना होगा।

Indian Post Office GDS Syllabus 2024: Overview

 Conduct Body Indian Post Office
Artical Name Indian Post Office GDS Syllabus 2024
Exam Name Indian Post Office GDS Exam
Artical Type Syllabus
Detailed information of Indian Post Office GDS Syllabus 2024 plz Read Artical Completely

 

भारतीय डाक विभाग का सिलेबस क्या है, जाने – GDS Syllabus in Hindi

सबसे पहले हम आपको बता दे कि किसी भी परीक्षा को क्रैक करने के लिए सबसे पहले उसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से समझाना होता है। ताकी तैयारी करने के दौरान सिलेबस को समझना और पढ़ने में सहूलियत मिले। और इसलिए हमने यह GDS Syllabus in Hindi आर्टिकल तैयार किया है।

Most Demanding Jobs in Future: ये रही Future की 8 सबसे बड़ी नौकरियां, जिसमें है, बेहतर करियर ग्रोथ के साथ मोटा पैसा

SSC MTS Syllabus 2024: Subject Wise Syllabus And Exam Pattrn, Selection Process.

Indian Post Office GDS Exam Pattern

विषय का नाम  प्रश्नों की संख्या/ अंको की संख्या
        हिंदी
  • प्रश्नों की संख्या 25
  • अंको की संख्या – 25
       गणित
  • प्रश्नों की संख्या -25
  • अंको की संख्या – 25
      रीजनिंग
  • प्रश्नों की संख्या – 25
  • अंको की संख्या – 25
      अंग्रेजी
  • प्रश्नों की संख्या – 25
  • अंको की संख्या -25
कुल प्रश्नों की संख्या – 100  कुल मार्क्स -100

 

  •  इस परीक्षा में किसी भी तरह के नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
  • इस परीक्षा में कुल चार विषयों से 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें कुल अंकों की संख्या (Marks) भी 100 होती है।
  • इस परीक्षा में उम्मीदवारों को कल 120 मिनट यानी की 2 घंटे का समय दिया जाता है।

Indian Post Office GDS Syllabus 2024

     विषय का नाम         टॉपिक
      Math
  • अंक गणित
  • लघुगणक
  • सांख्यिकी
  • गणितीय तर्क
  • बीजगणित
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • दशमलव
  • प्रतिशत
  • छूट
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समानुपात
  • कार्य और समय
  • संख्या प्रणाली
  • अंश
  • लाभ-हानि
  • त्रिकोणमिति, इत्यादि
    English
  • Articles
  • Tenses
  • Verbs
  • Synonyms & Antonyms
  • Phrases
  • Unseen passage
  • Prepositions
  • Conjunctions
  • Vocabulary
  • Sentence structure
  • Proverbs
   Reasoning
  • दिशा और दूरी परीक्षण
  • न्याय निगमन / न्याय संगत
  • क्रम व्यवस्था परीक्षण
  • असमानताएँ
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • अक्षरों का तार्किक क्रम
  • संख्या श्रृंखला
  • सादृश्यता परीक्षण
  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • अक्षर श्रृंखला
  • आकृतियों की गणना
  • रक्त संबंध
  • कथन और तर्क, इत्यादि
General Knowledge
  • विज्ञान
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स।
  • भूगोल
  • भारतीय संस्कृति
  • लेखक और पुस्तक
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • नृत्य संगीत और साहित्य
  • वैज्ञानिक अवलोकन
  • विश्व संगठन
  • भारत का इतिहास
  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे
  • भारत में आर्थिक मुद्दे
  • राजनीति विज्ञान
  • भारत में प्रसिद्ध स्थान

 

Indian Post Office GDS Selection Process

इंडियन पोस्ट ऑफिस भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन दसवीं कक्षा के अंकों के आधार पर होता है। जिन उम्मीदवार का दसवीं कक्षा में ज्यादा अंक होते हैं उनका मेरिट लिस्ट में नाम आने की संभावना ज्यादा होती है।

India Post Office GDS Salary

इंडियन पोस्ट ऑफिस जीडीएस का एवरेज सैलेरी 12,000 से 16,000 होता है। इसके अलावा सरकार की तरफ से अन्य लाभ भी दिए जाते हैं जैसे मेडिकल इंश्योरेंस, अलाउंस, महंगाई भत्ता इत्यादि । इस इस पोस्ट के लिए सैलरी पोस्ट और लोकेशन के हिसाब से भी तय किया जाता है।

पोस्ट ऑफिस में जीडीएस क्या होता है ( What is gds in post office )

पोस्ट ऑफिस में जीडीएस का मुख्य काम ग्रामीण यह शहरी क्षेत्र में लोगों तक मेल मेल या अन्य डाक सेवाओं को लोगों तक पहुंचाना होता है। इसके अलवा डाक टिकटों और स्टेशनरी की बिक्री इत्यादि तरह का काम होता है।

Indian post gds syllabus pdf

Indian post gds syllabus pdf Download Click hare
Join Our Telegram group Click hare
Join Our whatsApp group Click hare

 

सारांश

उपरोक्त बिंदुओं के माध्यम से हमने आपको पूरे विस्तार पूर्वक इस Indian Post Office GDS Syllabus 2024 आर्टिकल के माध्यम से इसके सिलेबस फॉर एक्जाम पेटर्न तथा सैलरी के बारे में बताया उम्मीद करते हैं यह Indian Post Office GDS Syllabus 2024 आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

FAQs

इंडियन पोस्ट जीडीएस सिलेबस क्या है

इंडियन पोस्ट ऑफिस के सिलेबस में हिंदी, इंग्लिश, गणित और रिजनिंग शामिल है। इसमें कुल प्रश्नों की संख्या और कुल अंकों की संख्या 100 होता है। तथा हर विषय से 25 - 25 नंबर के सवाल पूछे जाते हैं।

gds in post office work

जीडीएस पोस्ट ऑफिस वर्क में ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में मेल या ग्रामीण बैंक ( यह सरकार की सूचनाओं ) को लोगों तक पहुंचाना होता है।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment