India’s Toughest Exam List: भारत के ये 6 सबसे कठिन एग्जाम, क्रैक करने पर लाखों की सैलरी पक्की!

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

India’s Toughest Exam List: हमारे देश में हर साल कई परीक्षाएं होती है और इन परीक्षाओं की कठिनाई लेवल अलग-अलग होता है लेकिन हम India’s Toughest Exam List के इस आर्टिकल में आपको ऐसे 6 परीक्षाओं के बारे में बताने वाले हैं जिसको भारत साथ साथ पूरी दुनिया में कठिन माना जाता है लेकिन अगर कोई छात्र इन परीक्षाओं को पास कर लेता है तो लाखों की सैलरी पक्की हो जाती है जिससे उसका आने वाला भविष्य सुधर जाता है।

India's Toughest Exam List

 

इन 6 परीक्षाओं के बारे में जानने के लिए आपको हमारे India’s Toughest Exam List के आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा। 

India’s Toughest Exam List: Overview

Artical NameIndia’s Toughest Exam List
Artical TypeCarrier
Artical PurposeKnow India’s Toughest Exam List
HomepageGintisinti.Com

 

भारत के ये 6 सबसे कठिन एग्जाम, क्रैक करने पर लाखों की सैलरी पक्की – India’s Toughest Exam List

बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो अपने स्कूल कॉलेज के परीक्षाओं से डर जाते हैं जबकि वहीं कई ऐसे छात्र होते हैं जो अच्छी पैसे वाली नौकरी के चक्कर में कई परीक्षा को क्रैक करने के बारे में सोचते हैं ताकि जो अपनी लाइफ में मनचाही चीजे चाहते हैं उसे पा सके और इसीलिए हमने India’s Toughest Exam List के आर्टिकल में पूरे विस्तार पूर्वक ऐसी 10 परीक्षाओं के बारे में बताया है जिसे भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में कठिन माना जाता है।

तो आइए अब जानते हैं कि आखिर वह कौन-कौन सी परीक्षाएं हैं जिसे भारत के साथ साथ पुरी दुनिया में सबसे कठिन मानी जाती है।

1. IIT JEE Exam

इस परीक्षा को जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) के नाम से भी जाना जाता है यह परीक्षा दो चरणों में होती है पहले चरण को जेईई मेंस कहते हैं वहीं दूसरी चरण को जेईई एडवांस्ड कहा जाता है यह परीक्षाएं हर साल आयोजित होती है जिसमें लाखों बच्चे शामिल होते हैं जबकि महज कुछ बच्चों को ही संस्थानों में अध्ययन के लिए सिलेक्शन होता है। भारत के सबसे कठिन एग्जाम में से इसका भी एग्जाम कठिन माना जाता है और अगर कोई छात्र इस परीक्षा को क्रैक कर देता है तो उस लाखों रुपय का पैकेज मिलता है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को 12वीं पास होना चाहिए।

2. UPSC CSE Exam

यूपीएससी सिविल सर्विसेज के नाम से जानी जाने वाली ये परीक्षा भारत ही नहीं पूरी दुनिया में कठिन मानी जाती है इसकी परीक्षा दो चरणों में होती है पहले चरण में प्रिलिम्स की होती है जबकि वहीं दूसरी चरण में मेंस का होता है इस परीक्षा में भी हर साल लाखों आवेदन आते हैं जबकि वहीं इंटरव्यू तक महज कुछ छात्र ही पहुंच पाते हैं। ये परीक्षा यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें छात्र IAS, IPS, IFS और IRS के पदों के लिए तैयारी करते है।

3. CA Exam

इसको चार्टेड अकाउंटेंट परीक्षा भी कहते है यह परीक्षा तीन चरणों में होती है पहले चरण कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT), दुसरा इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कॉम्पिटेंस कोर्स (IPCC) और तीसरा सीए फाइनल होता है। इस परीक्षा का आयोजन परीक्षा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के द्वारा किया जाता है। यह भी कठिन परीक्षाओं में शामिल है लेकिन जो छात्र कड़ी मेहनत करके इस परीक्षा को क्रैक करते हैं उन्हें आकर्षक वेतन मिलता है।

4. GATE Exam

इसका फुल फॉर्म Graduate Aptitude Test in Engineering होता है इस परीक्षा का आयोजन भारतीय विज्ञान संस्थान द्वारा किया जाता है गेट में बीटेक के सिलेबस से सवाल पूछे जाते हैं। इसे पास करके भारत के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों के एमटेक कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

5. NEET Exam

इसका फुल फॉर्म National Eligibility cum Entrance Test होता है। यह मेडिकल के क्षेत्र में आयोजित होने वाली प्रमुख परीक्षा है इसे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल किया गया है इस परीक्षा में सफल होने के लिए छात्र अक्सर 9वी, 10वीं क्लास से ही कोचिंग जाना शुरू कर देते हैं। जो Student एमबीबीएस, बीडीएस जैसे देश के प्रमुख संस्थानों में प्रवेश करना चाहते हैं उनके लिए आयोजित कराई जाती है।

6. CAT Exam

आजकल बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट है जो एमबीए करने में रुचि ले रहे हैं और एमबीए के लिए बेस्ट संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) को माना जाता है। और जो भी स्टूडेंट आईआईएम में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको कैट की परीक्षा देना जरूरी होता है इस परीक्षा को करें करने के बाद अभ्यर्थी को लाखों करोड़ों रुपए का पैकेज आसानी से मिलता है।

india’s toughest exam list

  • IIT JEE Exam (आईआईटी जेईई)
  •  UPSC CSE (यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा)
  •   CA (चार्टर्ड अकाउंटेंसी परीक्षा)
  •   GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering)
  • NEET (National Eligibility cum Entrance Test)
  • CAT Exam
  • NDA Exam (एनडीए परीक्षा)
  • IES Exam ( इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस)
  • GATE Exam (गेट परीक्षा)

सारांश

इस तरह से हमने India’s Toughest Exam List के आर्टिकल में आपको पूरे विस्तार पूर्वक बताया कि आखिर वह कौन-कौन सी 6 परीक्षाएं हैं जो भारत के अलावा पूरी दुनिया में कठिन मानी जाती हैं इसके अलावा हमने India’s Toughest Exam List के इस आर्टिकल में यह भी पता है कि अगर कोई छात्र इस परीक्षाओं को क्रैक कर लेता है तो उसे लाखों करोड़ों रुपए का पैकेज असानी से मिलता है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इसी तरह की जानकारी के लिए अब हमारे ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं आप इस आर्टिकल को जरूरतमंद लोगों के पास शेयर भी कर सकते हैं ताकि उन्हें भी इन परीक्षाओं के बारे में पता चले।

FAQs

Q1. भारत की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा कौन सी है?

Ans- भारत के अनेक कठिन परीक्षाओं मे से दूसरे स्थान पर आईआईटी जेईई है।

Q2. भारत का सबसे कठिन इंटरव्यू कौन सा है?

Ans- भारत का सबसे कठिन इंटरव्यू एसएसबी का इंटरव्यू होता है जिसको क्रैक करने के लिए बहुत अच्छे से तैयारी करनी होती है।

Leave a comment

मेरा नाम रोशन कुमार है, मुझे शुरू से ही एजुकेशन और करियर से संबंधित आर्टिकल पढ़ना और लिखना पसंद है। मै एजुकेशन और करियर से संबंधित बहुत आसान शब्दों में आर्टिकल लिखता हूं। मेरा आर्टिकल लिखने का उद्देश्य अपने पाठकों तक एजुकेशन से संबंधित जानकारी को आसान भाषा में जल्द से जल्द पहुंचना होता है। जाहिर है, जो पढाई करते है उन्हे नौकरी भी चाहिए इसलिए हम अपने पाठकों को नई भर्ती के बारे मे भी बताते है। उम्मीद करते हैं, मेरा लेखन आपको पसंद आता होगा, हमारे पेज पर आने के लिए धन्यवाद