ITI Courses After 12th: ITI Courses After 12 Science, Arts, Commerce, Male & Female, Fee

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

ITI Courses After 12th: क्या आपने भी 12वी पास कर ली है और अब आईटीआई करने के बारे में सोच रहे हैं, तो हमारा यह ITI Courses After 12th का आर्टिकल आपके लिए है जिसमें हम आपको पूरे विस्तार पूर्वक अलग-अलग विषयों के लिए कौन से आईटीआई का कोर्स बेस्ट हो सकता है इसके बारे में हम आपको बताएंगे। 

ITI Courses After 12th

आईटीआई कोर्स करने के बाद आपको न केवल रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान होता है बल्कि आपको कई सरकारी नौकरियों में भी फॉर्म भरने का मौका मिलता है। तो आइए इस ITI Courses After 12th आर्टिकल के मदद से जानते हैं कि आपके लिए कौन सा आईटीआई कोर्स बेस्ट हो सकता है। 

ITI Courses After 12th: Overview

Artical Name ITI Courses After 12th
Courses Category Technical And Non Technical
Trade Name All Trade
Age Limit & Fee Mention in Artical
Details information of ITI Courses After 12th plz Read Artical Completely

 

12वी के बाद आईटीआई कोर्स – ITI Courses After 12th in hindi

ITI कोर्स औद्योगिक प्रशिक्षण के लिए होता है इसमें छात्र-छात्राओं को स्किल्ड बनाया जाता है। इस कोर्स के दौरान छात्र-छात्राओं को उद्योग विशिष्ट कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। आईटीआई कोर्सेज में विभिन्न कोर्सेज होते हैं जिनको छात्र-छात्राएं अपने इच्छा और रिचियो के हिसाब से कर सकते हैं। TI Courses After 12th के इस आर्टिकल में हमने विभिन्न कोर्सेज के बारे में बताया है जो निम्न है-

Which computer course is best for high salary after 12th: हाई सैलेरी वाला कंप्यूटर कोर्सेज, जाने कौन-कौन सा हैं?

ITI में कोर्स का चुनाव कैसे करें

आईटीआई में आप अपने पसंद और रुचियां के हिसाब से कर सकते हैं लेकिन हम यहां पर कुछ बेस्ट आईटीआई कोर्स-ट्रेड के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप कर सकते हैं प्लंबर, टूल एंड डाई मेकर, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट और कारपेंटर जैसे कोर्स बेस्ट माने जाते हैं।

ITI के लिए योग्यता (Eligibility)

  • आईटीआई कोर्स में एडमिशन के लिए किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए।
  • आईटीआई कोर्स में एडमिशन हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष की होनी चाहिए ( आरक्षित, पूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा में छूट दी गई)
  • विडोज और सेपरेटेड महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष है।
  • एसटी, एससी, ओबीसी अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष की छूट है।

 ITI Course Duration

आईटीआई के अलग-अलग कोर्सेज के अलग-अलग समय सीमा है। लेकिन आईटीआई कोर्स में समान्यतः कोर्स का ड्यूरेशन 6 महीने, 9 महीने या1 साल या 2 साल का होता है।

आईटीआई कोर्स के लिए प्रमुख कॉलेज

  • गवर्मेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (महिला) रायबरेली
  •  गवर्मेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट तिरूचिंदूर
  •  इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, मांडवी, सूरत (गवर्मेंट)
  • गवर्मेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (वीमेंस), मदूरै
  •  गवर्मेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, पुरुलिया
  • गवर्नमेंट आईटीआई, कोलकाता, पश्चिम बंगाल

ITI से कौन सी नौकरी मिलती है?

आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए नौकरी के अवसर सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में होता है। आईटीआई पास कैंडिडेट्स को रेलवे, एनटीपीसी, पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड, दूरसंचार, भेल, आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड, इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज और इंडियन आर्मी तथा सीआरपीएफ मे नौकरी के अवसर होते हैं।

Railway Jobs For Female 12th Pass: 12वीं के बाद महिलाओं के लिए रेलवे में बेस्ट सरकारी नौकरी

ITI Pass Job in Indian Railway

भारतीय रेलवे आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए ग्रुप C और ग्रुप D के लिए वैकेंसी निकलती है। ग्रुप C के सेंकंड कैटेगरी में टेक्नीशियन, क्रेन ड्राइवर, कारपेंटर जैसे वेकेंसी होती है। और ग्रुप D मे केबिन मैन, लीवर मैन, प्वॉइंट्स मैन, शंटर, की मैन, वेल्डर, गैंग मैन, स्विचमैन, ट्रैक मैन और गेटमैन आदि जैसे कई होते है।

ITI Courses Name list

हम यहां पर आपको आईटीआई के कुछ प्रमुख कोर्सेज और इसकी अवधि के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप करके विभिन्न उद्योगों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं जो निम्न है-

क्रमांक पाठ्यक्रम स्ट्रीम अवधि
1 इलेक्ट्रिशियन इलेक्ट्रिकल 2 वर्ष
2 फिटर मैकेनिकल 2 वर्ष
3 ड्राफ्ट्समैन (सिविल) सिविल 2 वर्ष
4 ड्राफ्ट्समैन (मेकैनिकल) मैकेनिकल 2 वर्ष
5 वेल्डर वेल्डिंग 1 वर्ष
6 मैकेनिक (डीजल) ऑटोमोबाइल 1 वर्ष
7 मैकेनिक (मोटर व्हीकल) ऑटोमोबाइल 2 वर्ष
8 कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) आईटी 1 वर्ष
9 स्टेनोग्राफी (हिंदी) कार्यालय प्रबंधन 1 वर्ष
10 स्टेनोग्राफी (अंग्रेजी) कार्यालय प्रबंधन 1 वर्ष
11 फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट आतिथ्य 1 वर्ष
12 हाउसकीपर आतिथ्य 1 वर्ष
13 सिलाई और कटाई वस्त्र 1 वर्ष
14 ड्रेस मेकिंग वस्त्र 1 वर्ष
15 ब्यूटीशियन और हेल्थ केयर स्वास्थ्य और सौंदर्य 1 वर्ष
16 फैशन डिजाइनिंग फैशन 1 वर्ष
17 इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स 2 वर्ष
18 फूड प्रोडक्शन खाद्य और पोषण 1 वर्ष
19 बेकरी और कन्फेक्शनरी खाद्य और पोषण 1 वर्ष
20 फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग खाद्य और पोषण 1 वर्ष
21 प्लंबर निर्माण 1 वर्ष
22 कारपेंटर निर्माण 1 वर्ष
23 पेंटर (जनरल) निर्माण 2 वर्ष
24 मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) निर्माण 1 वर्ष
25 टूल एंड डाई मेकर मैकेनिकल 2 वर्ष
26 टर्नर मैकेनिकल 2 वर्ष
27 मशीनिस्ट मैकेनिकल 2 वर्ष
28 रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एसी 2 वर्ष
29 इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक इंस्ट्रूमेंटेशन 2 वर्ष
30 सर्वेयर सिविल 2 वर्ष

 

ITI Courses After 12th Science

  • कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (COPA)
  •  आईटीआई ट्रेड ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)
  •  टूल और डाई मेकर (प्रेस टूल्स, जिग्स और फिक्स्चर)
  • इलेक्ट्रीशियन
  •  मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस
  •  इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक
  • मैकेनिक (रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग)
  •  स्टेनोग्राफर और सचिवीय सहायक (अंग्रेजी)

ITI Courses After 12th Commerce

  • कैटरिंग और हॉस्पिटैलिटी असिस्टेंट
  •  बेसिक कॉस्मेटोलॉजी
  • केबिन या रूम अटेंडेंट
  •  काउंसलिंग स्किल्स
  • बिजनेस मैनेजमेंट
  • बेकरी और कन्फेक्शनरी
  • कंप्यूटर हार्डवेयर असिस्टेंट
  • बिल्डिंग मेंटेनेंस
  •  क्रेच मैनेजमेंट
  •  केन विलो और स्प्रे पेंटिंग
  •  एग्रो-प्रोसेसिंग
  • कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
  •  आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैनशिप
  •  आर्किटेक्चरल असिस्टेंट

ITI Courses After 12th Arts

  • कैटरिंग और हॉस्पिटैलिटी असिस्टेंट
  •  बेसिक कॉस्मेटोलॉजी
  •  केबिन या रूम अटेंडेंट
  •  काउंसलिंग स्किल्स
  •  बिजनेस मैनेजमेंट
  •  बेकरी और कन्फेक्शनरी
  • कंप्यूटर हार्डवेयर असिस्टेंट
  •  बिल्डिंग मेंटेनेंस
  • क्रेच मैनेजमेंट
  •  केन विलो और स्प्रे पेंटिंग
  • एग्रो-प्रोसेसिंग
  •  कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
  •  आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैनशिप
  •  आर्किटेक्चरल असिस्टेंट

ITI Courses List After 12th For Male

12वीं के बाद पुरुषों के लिए आईटीआई पाठ्यक्रमों की सूची

Technical Courses

  • इलेक्ट्रीशियन (Electrician)
  • फिटर (Fitter)
  •  मैकेनिक (डिज़ल/मोटर वाहन) (Mechanic Diesel/Motor Vehicle)
  •  वेल्डर (Welder)
  • टर्नर (Turner)
  • ड्राफ्ट्समैन (सिविल/मैकेनिकल) (Draughtsman Civil/Mechanical)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक (Electronics Mechanic)
  • टूल और डाई मेकर (Tool and Die Maker)
  •  रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग (Refrigeration and Air Conditioning Mechanic)
  •  आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम मेंटेनेंस (IT and Electronics System Maintenance)

Non-Technical Courses

  • स्टेनोग्राफी (हिंदी/अंग्रेजी) (Stenography Hindi/English)
  • डेटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)
  •  फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट (Front Office Assistant)
  • हाउसकीपिंग (Housekeeping)
  • ड्रेस मेकिंग (Dress Making)
  • फैशन डिजाइन और सिलाई।

ITI Courses List After 12th – Engineering Courses List

    Course Name         Duration
Architectural Draughtsman 2 Years
Electrician 2 Years
Information & Communication Technology 2 Years
Interior Design & Decoration 1 Year
Machinist 2 Year
Surveyor 2 Year
Tool & Die Maker 2 Year
Plumber 1 Year
Welder 1 Year

 

ITI Courses List After 12th – Non-Engineering Courses List

      Course Name       Duration
Computer Operator and Programming Assistant 1 Year
Fashion Design & Technology 1 Year
Textile Designing 1 Year
Physiotherapy Technician 1 Year

 

12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स fees

यहा पर 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स करने वाले छात्रों को अनुमानित आईटीआई फीस के बारे मे बताया गया है जो निम्न है-

कोर्स का प्रकार सरकारी ITI संस्थान निजी ITI संस्थान
निम्न स्तर के कोर्स ₹5,000 – ₹10,000 प्रति वर्ष ₹20,000 – ₹30,000 प्रति वर्ष
उच्च स्तर के कोर्स ₹10,000 – ₹15,000 प्रति वर्ष ₹30,000 – ₹50,000 प्रति वर्ष
पुस्तकें और सामग्री ₹1,000 – ₹3,000 ₹1,000 – ₹3,000
प्रैक्टिकल और लैब फीस ₹2,000 – ₹5,000 ₹2,000 – ₹5,000
वर्दी और अन्य उपकरण ₹1,000 – ₹3,000 ₹1,000 – ₹3,000

 

नोट: स्थान के अनुसार फीस मे भिन्नता देखने को मिल सकती है,जैसे की छोटे शहरों और महानगरों मे अलग अलग फीस लग सकता है| या कुछ विशेष संस्थान विशेष सुविधाएँ के लिए ज्यादा फीस ले सकते है| इसलिए किसी संस्थान मे दाखिल लेने से पहले उसके फीस,सुबिध आदि के बारे मे पूछ ले | 

निष्कर्ष

इस तरह से हमने ITI Courses After 12th के आर्टिकल में आपके पूरे विस्तार पूर्वक आईटीआई कोर्सेज के बारे में बताया जिनको आप करके रोजगार को पाने हेतु सुनहरा और बन सकते हैं। इन आईटीआई कोर्सेज को करने के बाद कई छात्र आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकते हैं और वह अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं ITI Courses After 12th का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

FAQs – ITI Courses After 12th

आईटीआई के लिए फीस क्या है

अगर आपको गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन मिलता है तो कोई फीस नहीं देनी होती है। जबकि वहीं प्राइवेट कॉलेजों का अलग-अलग फीस होता है। निर्भर करता है कि आप किस कॉलेज में एडमिशन लेते हैं।

आईटीआई के कोर्सेज में कौन एडमिशन ले सकता है

आईटीआई कोर्स के लिए 8वीं, 10वीं और 12वीं पास छात्र एडमिशन ले सकते हैं.

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment