JEE Advanced Eligibility Criteria 2025: JEE Advanced 2025 Attempt Limit Increased, Check Eligibility Criteria

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

JEE Advanced Eligibility Criteria 2025: क्या आप भी JEE Advanced के लिए तैयारी कर रहे है। और आपका दूसरा अटेम्प्ट यानी आखिरी अटेम्प्ट है तो हमारा यह JEE Advanced Eligibility Criteria 2025 आर्टिकल आपके लिए है जिसमे हम आपको विस्तार पूर्वक JEE Advanced Eligibility Criteria 2025 के बारे मे बतायेंगे। 

JEE Advanced Eligibility Criteria 2025

JEE Advanced Eligibility Criteria 2025: Overview

Artical Name JEE Advanced Eligibility Criteria 2025
Attempt Limit Increased 3 Attempt
Notification Release By IIT Kanpur
Detailed information of JEE Advanced Eligibility Criteria 2025 plz Read Artical Carefully

 

Jee Advanced Notification

जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रहे सभी छात्रों को आईआईटी कानपुर में बड़ी रात दी है। बहुत सालों से जेईई एडवांस्ड के छात्रों की मांग थी कि जेईई एडवांस्ड में अटेम्प्ट्स की संख्या बढ़ाई जाए, लेकिन अब इस मांग को स्वीकृत कर लिया गया है। JEE Advanced Eligibility Criteria 2025 मे छात्रों को अटेम्प्ट्स की संख्या बढ़ा दी गई है आइए अब जानते हैं कि JEE Advanced Eligibility Criteria 2025 क्या है। और 12वीं पास छात्र कितनी बार आईआईटी जेईई एडवांस में बैठ सकते हैं।

Ctet Syllabus 2024: Central Teacher Eligibility Test (CTET), Papper 1 & 2 Syllabus & Exam Pattern

JEE Advanced Eligibility Criteria 2025

आईआईटी जेईई एडवांस्ड में पहले छात्र 2 अटेम्प्ट सी दे सकते थे लेकिन अब इसकी संख्या को बढ़ाकर 3 अटेम्प्ट्स कर दिया है। बसरते छात्रों को लगातार 3 वर्ष देने होंगे। आईआईटी कानपुर के द्वारा इस दिशा निर्देश को 5 नवंबर 2024 को जारी कर दिया गया है।

RRB NTPC Kya Hai (2024) : RRB NTPC क्या है? जानिए योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रियो की पूरी जानकारी?

JEE Advanced Eligibility Criteria 2025-Age Limit

वे सभी उम्मीदवार जिनका जन्म 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद है तो वे जेईई एडवांस्ड के लिए एलिजिबल जबकि वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवार को आयु मे 5 साल की छुट्टी दी गई है। यानी कि इनका जन्म 1 अक्टूबर 1995 को यह इसके होना चाहिए।

How Many Attempts for JEE Advanced After 12th

12वीं के सभी छात्र जिन्होंने मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री सब्जेक्ट से साल 2023, 2024 और 2025 में परीक्षा दी है और उनका रिजल्ट बोर्ड ने घोषित कर दिया है तो वह जेईई एडवांस्ड की तीसरी अटेम्प्ट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

JEE Advanced Eligibility marks

जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों का एलिजिबिलिटी मार्क्स अलग-अलग तय किया गया है। जनरल एंड ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 12वी कक्षा में 75% मार्क्स होने चाहिए जबकि वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए 12वीं कक्षा में 65% मार्क्स होना चाहिए

किस वर्ग के कितने छात्र जेईई मेन परीक्षा मे शामिल होते है? – JEE Advanced Eligibility Criteria 2025

जेईई एडवांस्ड में तकरीबन 2.50 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे जिसमें सामान्य-ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवार 10 प्रतिशत, ओबीसी-एनसीएल के उम्मीदवार 27 प्रतिशत, और एससी वर्ग के उम्मीदवार 15 प्रतिशत, एसटी के उम्मीदवार 7.5 प्रतिशत तथा शेष 40.5 प्रतिशत सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए खुला रहेगा। तथा इन कुल पांच कैटेगरी में से दिव्यांग उम्मीदवार के लिए 5 प्रतिशत हॉरिजॉन्टल रिजर्वेशन आवंटित किया गया है।

JEE Advanced Eligibility Criteria 2025 – कौन नही दे सकता है तीन बार जेईई एडवांस की परीक्षा

वे सभी कैंडिडेट्स जिन्होंने जोसा काउंसलिंग के जरिए आईआईटी में एडमिशन प्राप्त किया है तो वह नए नियमों के अनुसार जेईई एडवांस 2025 में शामिल नहीं हो सकते।

निष्कर्ष

इस तरह से उपरोक्त बिंदुओं के माध्यम से हमने एक-एक करके पूरे विस्तार पूर्वक जो भी JEE Advanced Eligibility Criteria 2025 के बारे मे जनकारी थी हमने इस JEE Advanced Eligibility Criteria 2025 के माध्यम से बताया उम्मीद करते हैं आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

FAqs – JEE Advanced Eligibility Criteria 2025

Jee Advanced no of attempts

12वीं के सभी छात्र जिन्होंने मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री सब्जेक्ट से साल 2023, 2024 और 2025 में परीक्षा दी है और उनका रिजल्ट बोर्ड ने घोषित कर दिया है तो वह जेईई एडवांस्ड की तीसरी अटेम्प्ट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

Jee Advanced eligibility criteria 2025 for general

जनरल और ओबीसी के उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में 75% अंक होने चाहिए, उसके बाद वे जेईई एडवांस्ड के लिए एलिजिबल है।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment