Jharkhand Upcoming Vacancy 2024: झारखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है, हम आपको बता दे कि झारखंड चुनाव के बाद वर्तमान सरकार बहुत जल्दी तकरीबन 35000 पदों पर लंबित बहालियों को फिर से शुरू कर सकती है। वह कौन-कौन सी भर्तियां है जो अभी तक लंबित है और इनका परीक्षा कब होने वाला है। आदि इन सभी की जनकारी हम इस Jharkhand Upcoming Vacancy 2024 आर्टिकल मे देने वाले है।
आप हमारे ग्रुप से join हो जाए ताकि आपको नई-नई भर्तियों की जानकारी समय पर मिलती रहे।
Jharkhand Upcoming Vacancy 2024: Overview
Artical Name | Jharkhand Upcoming Vacancy 2024 |
Artical Type | Exam And Vacancy |
Which State | JJharkhand |
Exam Date | January 2025 (expected) |
Detailed information Of Jharkhand Upcoming Vacancy 2024 | Read Artical Completely |
झारखंड मे 35000 पदों पर भर्ती, जल्द हो सकती है शुरू, देखे भर्ती और एग्जाम से संबंधित सभी जानकारी – Jharkhand Upcoming Vacancy 2024
हम अपनी युवा साथियों को सबसे पहले बता दे कि झारखंड में ऐसी कोई भारतीय थी जिन्हें चुनाव के कारण लंबित कर दिया गया था लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भर्तियां शुरू होगी। इसके अलावा बहुत सारी ऐसी भी भर्तियां है जिनका परीक्षा हो चुका है लेकिन उसका परिणाम लंबित है, लेकिन अब इसका परिणाम जारी हो सकता है।
Jharkhand Upcoming Vacancy 2024 आर्टिकल मे हम आपको विस्तार पूर्वक सभी जानकारी देने वाले हैं। जिसके लिए आपको हमारी इस आर्टिकल में बने रहना होगा।
Jharkhand All Exam List 2025
जेएसएससी एवं जेपीएससी दोनाें आयोगों ने कैबिनेट में यह निर्णय लिया है कि कैलेंडर के आधार पर नए वर्ष मे जनवरी माह से परीक्षा आयोजित करने का निर्णय किया गया है। जबकि वहीं कुछ परीक्षा की आयोजन की तिथियां अगले महीने घोषित हो सकती है जो निम्न है
- झारखंड इंटरमीडिएट स्तरीय परीक्षा
- पारा मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा
- झारखंड क्षेत्रीय कार्यकर्ता नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा
- झारखंड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा आदि
सहायक आचार्य का परिणाम जल्द हो सकता है जारी?
तकरीबन जेएसएससी की स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल) तथा राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य के 26,001 परीक्षा का परिणाम लंबित है। जिसे शीघ्र ही परिणाम जारी करने का निर्णय लिया जा सकता है। जिसके लिए उम्मीदवारों को इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा।
Pilot Kaise Bane – योग्यता, खर्च, कोर्स, सैलरी और जरूरी जानकारी
यह परीक्षाएं क्यों लंबित थी?
हम अपने सभी युवा साथियों को बता दे की झारखंड राज्य चुनाव की वजह से आधिकारिक परीक्षाओं को तथा भारतीयों को लंबित कर दिया गया था लेकिन अभी चुनाव खत्म होने से वर्तमान सरकार पुणे इन भर्तियों तथा एग्जाम को शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा हम आपको बता दे की जेपीएससी के अध्यक्ष ना होने की वजह से तकरीबन आधी दर्जन परीक्षाएं लंबित थी।
निष्कर्ष
इस तरह से हमने हमने युवा साथियों को विस्तार पूर्वक Jharkhand Upcoming Vacancy 2024 के बारे में बताया, इसके अलावा हमने यह भी बताया कि लंबी परीक्षाओं का आयोजन कब से शुरू हो सकता है ताकि उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी अच्छी तरीके से कर सके। उम्मीद करते हैं यह Jharkhand Upcoming Vacancy 2024 आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। आप इस को जरूरत मंद लोगो के पास शेयर भी कर सकते है।
FAQs
जेएसएससी एवं जेपीएससी की परीक्षा कब से शुरू होगी?
जेएसएससी एवं जेपीएससी दोनों की परीक्षाएं कैलेंडर के आधार पर नए वर्ष में जनवरी महीने से आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।