Job Camp In Khagaria Bihar: अगर आप भी बिहार के रहने वाले हैं और फाइनेंस सेक्टर में काम करने की चाहत रखते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है रोजगार पाने का, हम आपको बता दे कि बिहार के खगड़िया जिले में 29 नवंबर को रोजगार कैंप लगने वाला है जिसमें फाइनेंस सेक्टर में काम करने वाली युवाओं की भर्ती होने वाली है। जिसकी संपूर्ण जनकारी हम इस Job Camp In Khagaria Bihar आर्टिकल मे देने वाले है।
इस भर्ती में चयनित युवाओं को कितनी सैलरी मिलेगी और इस कैंपस का आयोजन कितने बजे से लेकर कितने बजे तक किया जाएगा इन सब की जानकारी हमने नीचे विस्तार पूर्वक बताया हुआ है।
आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो जाए ताकि इसी तरह की नई-नई अपडेट से हम आपको अवगत कराते रहे।
Job Camp In Khagaria Bihar: Overview
Artical Name | Job Camp In Khagaria Bihar |
Artical Type | Job |
Job Camp In Khagaria Bihar Date | 29 November 2024 |
Job Location | Bihar |
Job Type | Finance Sector |
Detailed information | Read Artical Completely |
फाइनेंस सेक्टर में युवाओं को रोजगार पाने के लिए सुनहरा मौका, 29 नवंबर को रोजगार कैंप देखे सभी डिटेल्स – Job Camp In Khagaria Bihar
आजकल अलग-अलग क्षेत्र के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों में रोजगार कैंपस लगाया जा रहा है। ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। Job Camp In Khagaria Bihar के माध्यम से सभी युवाओं को बता दे कि इस कैंपस में शामिल होने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज आपके पास होनी चाहिए इसके अलावा जो भी युवा साथी जब कैंप खगड़िया में शामिल होना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Job Camp In Khagaria Bihar – जरूरी योग्यता
जो भी युवा साथी खगरिया जब कैंपस में शामिल होना चाहते हैं सबसे पहले उन्हें नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा। खगड़िया जॉब केंपस का आयोजन सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक होगा, जो भी युवा साथी भर्ती के बारे में जानना चाहते हैं वे इस समय पर आकर भर्ती की जनकारी ले सकते है।
Job Camp In Khagaria – आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
जो भी उम्मीदवार Job Camp In Khagaria मे शामिल होना चाहते है उनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए तथा आवेदक उम्मीदवार 10वी पास होना चाहिए। इस कैंप का आयोजन श्रम संसाधन विभाग और खगड़िया जिला नियोजनालय के द्वारा किया जा रहा है।
Job Camp In Khagaria – महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट
इस जॉब कैंप में उम्मीदवारों को भाग लेने के लिए बायोडाटा कुछ इस प्रकार से होनी चाहिए जो निम्न है
- काम का बायोडाटा
- आवेदक की सभी सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी
- आईडी प्रूफ की फोटो कॉपी
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- एड्रेस प्रूफ
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी आदि
Job Camp In Khagaria – कैंपस आयोजन तिथि
इस कैंपस का आयोजन 29 नवंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक होगा जो भी उम्मीदवार इस कैंपस में रोजगार के लिए जाना चाहते हैं वे इस समय पर कैंपस रोजगार में शामिल हो सकते हैं।
Job Camp In Khagaria Bihar – Total Vacancy
खगड़िया कैंपस आयोजन के माध्यम से माईक्रो फाइनेंस कंपनी मे कुल 40 भर्ती होनी है। जिसमे ट्रेनी सेंटर ऑफिसर पद के लिए मैट्रिक पास 20 युवाओं सिलेक्शन होना है, जबकि वही 20 युवाओं का चयन इंटर पास पर होना है। अर्थात इस रोजगार केंपस आयोजन में मैट्रिक और इंटर पास दोनों उम्मीदवारों के लिए किया जा रहा है।
Job Camp In Khagaria Bihar – वेतन कितना मिलेगा
मैट्रिक पास उम्मीदवारों को ₹13000 आवेदन मिलेगा जबकि वही इंटर पास उम्मीदवार को ₹16000 आवेदन मिलेगा इसके अलावा अन्य प्रकार की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।
निष्कर्ष
इस तरह से हमने उपरोक्त में विस्तार पूर्वक Job Camp In Khagaria Bihar के बारे में बताया ताकि बेरोजगार युवाओं को इस कैंपस के माध्यम से रोजगार मिल सके। उम्मीद करते यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।
FAQs – Job Camp In Khagaria Bihar
खगड़िया में कैंपस का आयोजन कब किया जा रहा है?
खगड़िया कैंपस का आयोजन 29 नवंबर 2024 को हो रहा है जिसमें दसवीं और इंटर पास उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं इस कैंपस के माध्यम से माइक्रोफाइनेंस कंपनी में कुल 40 पदों को भरना है।