LIC Amrit Bal Plan – बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए जुटाना चाहते हैं पैसे, तो एलआईसी की इस शानदार स्कीम में करें निवेश

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

LIC Amrit Bal Plan: आप जानते ही हैं कि समय के साथ-साथ हर सेक्टर में चरम सीमा पर महंगाई भी होती रहती है और उन्हीं सेक्टर में से एक शिक्षा है । सभी माता-पिता शिक्षा के माध्यम से अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाना चाहते हैं और इसीलिए हर माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य को बनाने के लिए कुछ ना कुछ पैसे की बचत अपने बैंक खाते के माध्यम से करते है परिणाम स्वरुप उनका पैसा समय के अनुसार नहीं बढ़ता है। इसी समस्या को देखते हुए अब LIC ने 17 फरवरी 2024 के दिन “LIC अमृत बाल प्लान” की शुरुआत की है। जिसकी संपूर्ण जानकारी हम इस आर्टिकल में देने वाले हैं तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं। तभी आप इस प्लान के बारे में अच्छे से जान पाएंगे।

LIC Amrit Bal Plan

 

LIC Amrit Bal Plan – एक नजर

संस्था का नाम भारतीय जीवन बीमा निगम
आर्टिकल का नाम LIC Amrit Baal Plan
कौन आवेदन कर सकता है? भारत के सभी नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया क्या है ऑफलाइन
LIC Amrit Bal Plan की विस्तृत जानकारी कृपया आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़े
LIC Amrit Baal Plan कब लांच हुआ? 17 फरवरी, 2024

 

LIC Amrit Bal Plan – लाभ, क्या है

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के द्वारा शुरू की गई अमृत बाल प्लान योजनाएं एक स्कीम है जो बच्चों की उच्च शिक्षा एवं अलग-अलग जरूरत को पूरा करने हेतु LIC Amrit Bal Plan स्कीम को शुरू किया गया है इसके साथ ही हम आपको बता देते हैं कि इस स्कीम में हर ₹1000 के निवेश पर आपके पूरे ₹80 का गारंटी रिटर्न प्राप्त होता है।

इस स्कीम मे आप Settlement Option की मदद से 5, 10 या फिर 15 साल की किश्तों के रुप मे भी रिर्टन लिया जा सकता है। आप इस एलआईसी की अमृत बल पॉलिसी में प्रीमियम की राशि का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर कर सकते हैं।

आपको बता दें कि, LIC Amrit Bal Plan को खरीदने और इस प्लैन मे निवेश करने हेतु आपको कुछ दस्तावेजों व योग्यताओँ की पूर्ति करनी होगी जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम, आपको इस आर्टिकल मे प्रदान करेगें जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ।

LIC Amrit Bal Plan – की योग्यता क्या है ?

जो भी माता-पिता इस स्कीम में अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु निवेश करना चाहते हैं उनकी योग्यताएं कुछ इस प्रकार है-

  • सभी आवेदक बच्चे, भारत के मूल निवासी होने चाहिए,
  •  बच्चे की न्यूनतम आयु 30 दिन होनी चाहिए
  • वही आवेदक बच्चे की अधिकतम आयु 13 साल होनी चाहिए आदि।
  • उपरोक्त सभी योग्यताओँ की पूर्ति करके आप इस योजना मे आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, क्या है पात्रता

LIC Amrit Bal Plan – किन डॉक्यूमेंट्स जरुरत होगी?

जो भी माता-पिता अपने बच्चों के लिए इसी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो उन बच्चों का दस्तावेज कुछ इस प्रकार है-

  • आवेदक यानी बच्चे का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड ( माता या पिता का ),
  • बैंक खाता पासबुक,
  • चालू मोबाइल नंबर
  • तथा पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।
  • उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति करके आप इस योजना मे आवेदन कर सकते है औऱ इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

LIC Amrit Bal Plan – की मैच्योरिटी और प्रीमियम

Lic अमृत बल प्लान की मैच्योरिटी की बात की जाए तो इसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय किया गया है। वही Lic अमृत बल प्लान की प्रीमियम राशि का भुगतान आप मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक आधार पर कर सकते हैं।

How To Buy / Apply In LIC Amrit Bal Plan?

जो भी माता-पिता अपने बच्चों के लिए इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं वह हमारे द्वारा बताई गई माध्यम के जरिए निवेश कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है

  • LIC Amrit Bal Plan में आवेदन करने के लिए माता या पिता को सबसे पहले अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिश या फिर भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय मे जाना होगा,
  • कार्यालय या पोस्ट ऑफिस के काउंटर पर जाकर आपको LIC Amrit Bal Plan – Application Form प्राप्त करना होगा।
  • अब इस एप्लीकेशन को आपको ध्यानपूर्वक वरना होग।
  • एलआईसी के द्वारा इस निवेश के लिए आपसे जो भी दस्तावेज मांगी जाते हैं उन सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
  • अन्त मे, आपको सभी दस्तावेजो एंव आवेदन फॉर्म को संबंधित कार्यालय मे जमा करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
  • उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप इस बाल अमृत प्लैन मे आवेदन कर सकते है औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

अतः इस तरह से हमने LIC Amrit Bal Plan योजना के बारे में पूरे विस्तार पूर्वक बताया ताकि भारत के माता-पिता अपने बच्चों को उज्जवल भविष्य हेतु इस स्कीम में निवेश कर सके इसी तरह अगर आप हर योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं और यह पोस्ट जरूरतमंद लोगों तक शेयर भी कर सकते हैं।

Quick Links

Homepage click hare
LIC website click hare

 

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment