Most Demanding Jobs in Future: ये रही Future की 8 सबसे बड़ी नौकरियां, जिसमें है, बेहतर करियर ग्रोथ के साथ मोटा पैसा

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

Most Demanding Jobs in Future: क्या आप भी ऐसे जॉब ढूंढ रहे हैं, जो वर्तमान समय के अलावा Future में भी हाय डिमांडिंग वाला जॉब हो, जिसमें बेहतरीन करियर ग्रोथ के साथ-साथ वेतन के रूप में मोटा पैसा मिले। और नौकरी जाने की संभावना न के बराबर हो। तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमें हम आपको Most Demanding Jobs in Future के बारे में पूरे विस्तार पूर्वक बताएंगे। 

Most Demanding Jobs in Future

Most Demanding Jobs in Future की नौकरियों को प्राप्त करने के लिए आपको अपने आप को Skilled करते हुए, वर्तमान समय के टेक्नोलॉजी के साथ कदम मिलाकर चलने होंगे।

Most Demanding Jobs in Future: Overview

Artical Name Most Demanding Jobs in Future
Artical Type Carrier
Job Type Private Job
Detailed information of Most Demanding Jobs in Future Read Artical Completely

 

फ्यूचर की ये रही हाई डिमांडिंग जॉब्स – Most Demanding Jobs in Future

वर्तमान समय में जिस तरह से टेक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा है। ठीक वैसे ही कई सेक्टर में लोगों की नौकरियां जा रही है। लेकिन हम इस आर्टिकल में आपको ऐसी Most Demanding Jobs in Future के बारे में बताएंगे, जिसमें आप वर्तमान समय के साथ-साथ फ्यूचर में भी आप मोटा पैसा के साथ साथ बेहतर करियर ग्रोथ बना सकते हैं। और अब आईए जानते हैं उन सभी नौकरियां के बारे में जो Most Demanding Jobs in Futur की है-

High Salary Jobs After 12th For Female: 12वी के बाद महिलाओ के लिए हाई सैलेरी वाली नौकरी

Which computer course is best for high salary after 12th: हाई सैलेरी वाला कंप्यूटर कोर्सेज, जाने कौन-कौन सा हैं?

Artifical Intelligence

जटिल समस्याओं को हल करने, कठिन काम को आसान बनाना और कम समय में अधिक काम करना, आदि कई सारे आधुनिक कार्य करने के लिए इस क्षेत्र में हाई डिमांडिंग जब रहने वाला है। जिसमें आपको एवरेज सालाना सैलरी 10 से 12 लख रुपए तक मिल सकता है।

Data Scientist

अगर आप पाइथन, स्केला, आर और जावा जैसी कंप्यूटर लैंग्वेजेस जैसी स्किल्ड सीखने को तैयार है। तो आप वर्तमान समय के साथ-साथ फ्यूचर में भी सैलरी के रूप में 11 से 13 लाख रुपए कमा सकते हैं।

High Salary Courses After 12th: 12वीं के बाद इन कोर्स को करें और पाएं लाखों की सैलरी वाली नौकरी

Digital Marketer

अगर आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सर्च इंजन मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, एडिटिंग, क्रिएटिव प्रॉब्लम सॉल्विंग जैसे आता है या सीखने को तैयार है। तो आप इस क्षेत्र में बेहतर करियर के साथ-साथ मोटा पैसा कमा सकते हैं।

Cyber Security Analyst

अगर आप मोटा पैसा और बेहतर करियर ग्रोथ के लिए Cyber Security Analyst क्षेत्र में घुसना चाहते हैं तो आपको प्रोग्रामिंग और स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज, डेटा सिक्योरिटी, नेटवर्किंग प्रोटोकॉल्स जैसे Skill पर मजबूत पकड़ बनाना होगा।

Full Stack Developer

अगर आप एचटीएमएल, सीएसएस, जावा स्क्रिप्ट, और सर्वर साइड प्रोग्रामिंग जैसे Skill सीखने को तैयार है तो यह स्किल आपको मालामाल बन सकती है। इसमें आप एवरेज सैलेरी के रूप में 5 से 7 लख रुपए कमा सकते हैं।

Cloud Developer

अगर आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, Linux, डेवलपमेंट एंड ऑपरेशनल स्किल्स, आते हैं तो आप और क्लाउड डेवलपर के रूप में काम करके मोटा पैसा कमा सकते हैं। इस फील्ड में आने वाले समय में काफी बड़ी मात्रा में नौकरियां आने वाली है।

Digital Content Creator

अगर आपके पास क्रिएटिविटी और कम्युनिकेशन जैसे Skill है या सीखने को तैयार है तो आप डिजिटल कंटेंट क्रिएटर बनकर मोटा पैसा कमा सकते है। जिसमें आपको 6 से 8 लाख एवरेज सैलेरी के रूप में मिल सकता है।

Sales Representative

अगर आप ग्राहकों के साथ संबंध स्थापित करने में बेहतर है और आपके पास संचार वाली बेहतर कला है तो आप सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स के रूप मे कार्य कर सकते हैं । जिसमें आपको कस्टमर और बिजनेस को प्रोडक्ट ओर सर्विसेज सेल करना होते हैं।

Blockchain Developer

ब्लॉक एंड डेवलपर तकनीक के दुनिया में एक अलग ही क्रांति लाने वाली तकनीक है। इसने करेंसी ट्रांजैक्शंस, डेटा सिक्योरिटी और इंटरनेट कनेक्टिविटी को प्रभावित किया है। ब्लाकचैन डेवलपर भारत में डिमांडिंग जॉब वाली तकनीक है। इसमें आप मोटा पैसा के साथ बेहतर करिए बना सकते हैं।

Most Demanding Jobs in Future list With Salary

Data Scientist एवरेज सैलेरी 12 से 14 लाख
AI/ ML Engineer एवरेज सैलेरी 8 से 10 लाख
Health Professional एवरेज सैलेरी 20 से 22 लाख
Digital Marketer Salary एवरेज सैलेरी 5 से 7 लाख
Human Resource Manager एवरेज सैलेरी 8 से 9 लाख
Full Stack Developer) एवरेज सैलेरी 5 से 7 लाख
Financial Analyst एवरेज सैलेरी 10 से 13 लाख
 Software Engineer 15 से 16 लाख
Project Manager एवरेज सैलेरी 15 से 16 लाख
Chartered Accountant 11 to 15 लाख

 

सारांश

इस प्रकार से हमने इस Most Demanding Jobs in Future के बारे में पूरे विस्तार पूर्वक बताया कि आखिर वह कौन-कौन सी नौकरियां है जिम आप अपने करियर को बेहतर बना सकते हैं और सैलरी के रूप में मोटा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप इसी तरह के आर्टिकल से समय समय पर अपडेट रहना चाहते हैं तो आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो सकते हैं उम्मीद करते हैं आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment