MP Sub Engineer Syllabus 2024 – Check Exam Pattern, Syllabus Of MP Sub Engineer

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

MP Sub Engineer Syllabus 2024: क्या आप भी एमपी सब इंजीनियर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए या बेहद जानना जरूरी है कि इस परीक्षा में कितने नंबर का एग्जाम होता है, और आखिर इस परीक्षा में कौन-कौन विषय से सवाल पूछे जाते हैं ताकि आप इसके एग्जाम पैटर्न और परीक्षा को बेहतरीन ढंग से समझ सके तथा इसकी एग्जाम में आप बेहतर अंक प्राप्त कर सके जिसके लिए आपको हमारे इस MP Sub Engineer Syllabus 2024 आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। 

MP Sub Engineer Syllabus 2024

MP Sub Engineer Syllabus 2024: Overview

   Conducting By Madhya Pradesh Employees Selection Board
Job Type  Engineer
Artical Type Syllabus
Artical Name MP Sub Engineer Syllabus 2024
Exam Name MP Sub Engineer

 

Sub Engineer Syllabus in Hindi

किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे पहले आपको उसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में समझाना होता है कि आखिर कौन-कौन से विषय से सवाल पूछे जाते हैं और कितने अंकों का सवाल पूछे जाते हैं ताकि प्रिपरेशन के दौरान विषयों को अच्छी तरह से पढ़ा जा सके और इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमने यह MP Sub Engineer Syllabus in hindi का आर्टिकल तैयार किया है।

Toughest Courses in the World: इन कोर्सेज को पढ़ने में छात्रों को आ जाती है दादी नानी याद, मिलता है लाखों मे पैकेज

Indian Navy Agniveer SSR Syllabus 2024: Subject Wise Syllabus And Exam Pattern And Selection Process

Exam Pattern Of MP Sub Engineer Syllabus 2024

  • यह परीक्षा दो Part मे होती है part A और Part B
  • Part A और Part B दोनों मे 100 प्रश्न 100 मार्क्स के होते।
  • हर प्रश्न के सही जवाब को आपको 1नंबर मिलते हैं जबकि वहीं इसमें किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
  • इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय मिलता है।

Part A – Subject Name

  • General English
  • General Hindi
  • General Science
  • General Knowledge
  • Computer
  • General Mathematics
  • Reasoning Ability
  • Total Question – 100
  • Total Marks – 100
  • Time Duration – 3 Hours

Part – B

  • Specific Domain
  • Total Question – 100
  • Total Marks – 100
  • Time Duration – 3 Hours

MP Sub Engineer Syllabus 2024 – Part A (Non Technical)

Subject Name – General English

  • Grammar
  • Error Detection
  • Vocabulary
  • Synonyms and Antonyms
  • Idioms and Phrases
  • Fill In the Blanks
  • Cloze Test
  • One Word Substitution
  • Reading Comprehension

Subject Name – General Hindi

  • शब्दावली
  • व्याकरण
  • वाक्य निर्माण
  • पूर्वसर्ग
  • तनावग्रस्त
  • समानार्थी शब्द
  • विलोम शब्द
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • समझ के अंश

Subject Name – General Science

  • Physics
  • Chemistry
  • Biology
  • Discoveries and Inventions
  • Technologies

Subject Name – General Knowledge/Awareness

  • भारत और विश्व का इतिहास
  • भूगोल – भारत और विश्व
  • राजनीति एवं भारतीय संविधान
  • भारतीय स्वतंत्रता संग्राम
  • सांस्कृतिक विरासत
  • देश, राजधानियाँ और मुद्राएँ
  • महत्वपूर्ण पुस्तकें एवं लेखक
  • अर्थव्यवस्था
  • प्रमुख व्यक्तित्व
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • सामयिकी
  • खेल
  • सरकारी योजनाएँ

Subject Name – Computer Knowledge

  • Basic Concepts related to computer
  • MS Word
  • MS Office
  • MS Powerpoint
  • MS Excel
  • Windows
  • Internet Network
  • Operating Systems
  • Computer Software
  • Computer Hardware

Subject Name – General Mathematics

  • संख्या प्रणाली
  • औसत
  • सरलीकरण
  • प्रतिशत
  • समय और कार्य
  • दशमलव और भिन्न
  • आयु आधारित समस्याएं
  • अनुपात और समानुपात
  • लाभ और हानि
  • समय, गति और दूरी
  • एचसीएफ और एलसीएम
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  • साझेदारी
  • मिश्रण और आरोप
  • डेटा पर्याप्तता
  • त्रिकोणमिति
  • मूल बीजगणित
  • डेटा व्याख्या, आदि.

Subject Name – Reasoning Ability

  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • शृंखला
  • खून का रिश्ता
  • बैठक व्यवस्था
  • निर्णय लेना
  • डेटा पर्याप्तता
  • असमानता
  • रैंकिंग और क्रम
  • अंकगणितीय तर्क
  • कैलेंडर और घड़ी
  • अशाब्दिक तर्क

MP Sub Engineer Syllabus 2024 – Part B (Technical)

     Subject Name         Topic
Civil Engineering
  • निर्माण सामग्री
  • ठोस यांत्रिकी
  • सामग्री की ताकत
  • इस्पात संरचनाओं का डिजाइन
  • कंक्रीट और चिनाई संरचना डिजाइन
  • निर्माण योजना एवं प्रबंधन
  • द्रव यांत्रिकी
  • खुला चैनल प्रवाह
  • पाइप प्रवाह
  • हाइड्रोलिक मशीनें और हाइड्रो पावर
  • जल विज्ञान
  • जल संसाधन इंजीनियरिंग
  • भूमि की नाप
  • ठोस अपशिष्ट प्रबंधन
  • पर्यावरणीय इंजीनियरिंग
  • परिवहन इंजीनियरिंग
Electrical Engineering
  • विद्युतचुंबकीय सिद्धांत
  • विद्युत मापन और उपकरण
  • इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण
  • विद्युत मशीनें
  • एनालॉग और डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
  • नियंत्रण प्रणाली
  • पावर सिस्टम सुरक्षा
  • नेटवर्क सिद्धांत
  • पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और ड्राइव
  • पावर सिस्टम्स
  • विद्युत ऊर्जा का उपयोग
  • बिजली संरक्षण के तरीके
Mechanical Engineering
  • इंजीनियरिंग यांत्रिकी और डिजाइन अनुप्रयोग
  • ठोसों की यांत्रिकी
  • ऊष्मप्रवैगिकी
  • मशीनों का सिद्धांत
  • द्रव यांत्रिकी और तापीय विज्ञान
  • ऊष्मा एवं द्रव्यमान स्थानांतरण
  • आईसी इंजन
  • कंपन
  • मशीन डिजाइन
  • उत्पादन अभियांत्रिकी
  • अभियांत्रिकी सामग्रियाँ
  • निर्माण प्रक्रिया
  • मशीनिंग और मशीन टूल संचालन
Computer Science & Engineering
  • एल्गोरिदम
  • डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • कंप्यूटर संगठन
  • कंप्यूटर नेटवर्क
  • साइबर प्रतिभूतियाँ
  • कृत्रिम होशियारी
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
  • प्रोग्रामिंग भाषा

 

सारांश

उपरोक्त बिंदुओं के माध्यम से हमने आपको पूरे विस्तार पूर्वक MP Sub Engineer Syllabus 2024 के बारे में बताया ताकि इसके परीक्षा की तैयारी करने में आपको सहूलियत मिले उम्मीद करते हैं यह MP Sub Engineer Syllabus 2024 आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

FAQ

MP Sub Engineer Syllabus क्या है?

एमपी सब इंजीनियर के सिलेबस में जनरल इंग्लिश, जनरल साइंस, जनरल हिंदी, जनरल नॉलेज, कंप्यूटर, जनरल मैथमेटिक्स, रीजनिंग एबिलिटी से कल 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें प्रत्येक सही उत्तर पर उम्मीदवारों को 1 नंबर मिलते हैं।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment