NHAI Vacancy 2024: नेशनल हाईवे अथॉरिटी में निकली भर्ती, महीने की सैलरी 65000 रुपय से उपर

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

NHAI Vacancy 2024: बता दे की नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने कुल 17 पदों पर भर्तियां निकली है। तो अगर आप भी नौकरी की तलाश में है तो आप नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इस भर्ती मे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दे की जो भी उम्मीदवार इस नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मैनेजर पदों पर कार्यरत होंगे उनको सैलरी ₹65000 से लेकर 2 लाख रुपए तक हो सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित सभी डिटेल्स नीचे हमने इस NHAI Vacancy 2024 आर्टिकल में नीचे विस्तार पूर्वक बताया हुआ है। 

NHAI Vacancy 2024

इसी तरह के आर्टिकल के लिए आप हमारे ग्रुप से join हो जाए ताकि आपको नई नई अपडेट मिलती रहे। 

NHAI Vacancy 2024: Overview

Artical Name NHAI Vacancy 2024
Artical Type Latest Job
Total Vacancy 17 Post
Last Date Apply 6 January 2025
Application Process online And offline
Official website nhai.gov.in

 

नेशनल हाईवे अथॉरिटी में 17 पदों पर निकली भर्ती, महीने की सैलरी 65000 रुपय से उपर – NHAI Vacancy 2024

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तहत कल 17 पदों पर मैनेजर पोस्ट की भर्तियां निकली हुई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, भारत सरकार के अंतर्गत कार्य करता है। NHAI Vacancy 2024 भर्ती की सभी डिटेल्स हमने इस आर्टिकल मैं विस्तार पूर्वक बताया हुआ है कि आवेदक को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके अलावा हम आपको बता दे की, NHAI Vacancy 2024 मे आवेदन करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प को अपनाना होगा।

UPSC CISF Vacancy 2024: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू, आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2024

NHAI Vacancy 2024 Total Post And Name

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने कल 17 पदों पर मैनेजर (फाइनेंस एंड अकाउंट्स) की भर्ती निकली है। आपकी जानकारी के लिए बता दु की इस पोस्ट को आवश्यकता अनुसार घटाया बढ़ाया जा सकता है।

      Post Name       Total Vacancy
Manager (Finance & Accounts) 17 Post

 

NHAI Vacancy 2024 Eligibility

इस नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की  भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकॉम (Bachelor in Commerce)/चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)/सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)/फाइनेंस में MBA (मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नियमित कोर्स) या केंद्र/राज्य सरकार की किसी संगठित वित्तीय या लेखा सेवा का सदस्य। होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास चार-पांच वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए।

Education Qualification

     Post Name  Education Qualification
Manager (Finance & Accounts)
  • बीकॉम (Bachelor in Commerce)
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)
  • सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)
  • फाइनेंस में MBA (मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नियमित कोर्स)।
  • या केंद्र/राज्य सरकार की किसी संगठित वित्तीय या लेखा सेवा का सदस्य।
 –
  • Experience
  • चार वर्षों का अनुभव वित्तीय लेखांकन, बजटिंग, आंतरिक लेखा परीक्षा, अनुबंध प्रबंधन, फंड प्रबंधन, या संवितरण में।
  • सरकारी संगठन या पीएसयू में कम से कम 6 महीने का अनुभव आवश्यक।

 

Age Limit/ Salary

इस भारती में आवेदन करने वाली उम्मीदवार की की आयु आवेदन की अंतिम तिथि तक 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Minium Age NA
maximum Age Not more than 56 years.
Period of Deputation For three years, which can be extended up to 5 years.
 Salary Rs ₹67700-₹208700 per month as per Level 11.

 

Selection Process

जो भी उम्मीदवारी इस भर्ती में आवेदन करेंगे उनका चयन मैनेजर के पोस्ट पर बिना किसी परीक्षा के सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

Nhai vacancy 2024 Last Date

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) भर्ती मे ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है जबकि वहीं इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2025 है। आवेदन की प्रिंट आउट निकलवाने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2025 है। जिसे हमारे द्वारा बताई गई पत्तों पर ( नीचे बताया हुआ है) भेजना होगा।

Starting Date of Online 6 December 2024 (10:00 AM)
Last date for online application 6 January 2025 (6:00 PM)
Last date for submission of printout of online application 6 February 2025 (6:00 PM)

 

Nhai Vacancy 2024 Apply Online

  • जो भी उम्मीदवार इस Nhai Vacancy 2024 मे आवेदन करना चाहते हैं उनको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके होम पेज पर आपको Abouts का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा।
  • अर्थात About Us → Vacancies → Current” पर क्लिक करने के बाद इस भारती का विज्ञापन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा।
  • फिर रजिस्ट्रेशन करें: यूजर आईडी, पासवर्ड, नाम, मोबाइल नंबर के माध्यम से
  • फॉर्म भरें: इस भर्ती में अभी जिस भी पोस्ट पर आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन का फॉर्म को भार दे। और मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन का अपलोड करे।
  • भरे हुए फार्म का समीक्षा करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर देता था प्रिंट आउट ले ले।

ऑफलाइन इस पत्ते पर भेजे

आवेदक द्वारा ऑनलाइन की गई आवेदक के प्रिंटआउट को 6 फरवरी 2025 से पहले समक्ष डॉक्यूमेंट के साथ तथा पिछले 5 वर्षों के अनुभव के साथ इस पाते पर भेज दे

पता: डीजीएम (एचआर/एडीएमएन)-तृतीय भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पटेंट नं, जी5-66, सेक्टर-10, द्वारका, नई दिल्ली-110075

Important Link

Official Pdf Download Click hare
Join our WhatsApp Group Click hare
Join our Telegram Group Click hare

 

सारांश

इस तरह से उपरोक्त में हमने विस्तार पूर्वक NHAI Vacancy 2024 के बारे मे बताया। उम्मीद करते हैं आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

FAQs

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया मे मैनेजर के कुल कितने पदों पर बहाली निकली हुई है?

NHAI की इस भर्ती के तहत कुल 17 पदों बहाली निकली हुई है। यह बहाली मैनेजर के फाइनेंस एंड अकाउंट्स के पदों पर होनी है।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment