NSG Commando Kaise bane: जाने NSG मे भर्ती से लेकर प्रशिक्षण तक की पूरी जानकारी, योग्यताएँ, चयन प्रक्रिया,सैलरी…

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

NSG Commando Kaise bane: अगर आप भी NSG मे भर्ती होने का सपना देख रहे है, तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है की NSG की भर्ती प्रक्रिया कैसे होती है। जिसके लिए हमने यह NSG Commando Kaise bane का आर्टिकल तैयार किया है। देश मे नेताओ या VIP के साथ अपने कई बार NSG Commando का कार्य या जलवा देखा ही होगा। और सायद हो सकता है, वही से NSG Commando मे भर्ती होने का विचार भी आया होगा।

 NSG Commando Kaise bane

NSG Commando से सबंधित जितने भी सवाल है हमने इस NSG Commando Kaise bane आर्टिकल मे कवर किया है। जिसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल मे बने रहना होगा। 

NSG Commando Kaise bane:Overview

Artical Name NSG Commando Kaise bane
Conduct Body Centeral Government
Artical Type Carrier
Detailed information of NSG Commando Kaise bane Read Artical Completely

 

आईए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप की आखिर कैसे एनएसजी कमांडो में भर्ती होते हैं- NSG Commando Kaise bane

वे सभी हमारे युवा साथी जो NSG Commando मे भर्ती होना चाहते हैं उन सभी का हमेशा आर्टिकल में स्वागत करते है। NSG Commando का कार्य काफी विशिष्ट होता है इसे देखकर काफी लोग प्रभावित होते हैं, इसलिए इसके कार्यों और इसमें करियर स्कोप, सैलरी आदि से संबंधित सभी जानकारी के बारे मे हम इस NSG Commando Kaise bane आर्टिकल मे बताया हुआ है। आइए सबसे पहले हम जानते हैं कि एनएससी कमांडो होता क्या है।

Air Hostess Kaise Bane – जाने एयर होस्टेस कैसे बने सैलरी, करियर, योग्यता, सिलेबस, काम दाम सब कुछ

NSG (National Security Guard) क्या है?

NSG (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) भारत का एक प्रमुख और अत्यधिक प्रशिक्षित सुरक्षा बल है, जिसे मुख्य रूप से आतंकवाद से निपटने के लिए गठित किया गया है। इसकी स्थापना 16 अक्टूबर 1984 में हुआ था। ‘ब्लू स्टार ऑपरेशन’ और देश में बढ़ते आतंकी खतरों के ध्यान में रखते हुए NSG (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) की स्थापना किया गया था।

Top Courses After 12th Commerce:12वीं के बाद कॉमर्स छात्रों के लिए बेहतरीन है ये कोर्सेज सर्टिफिकेट के साथ हाई सैलरी जॉब

दूसरे शब्दो मे NSG को ‘ब्लैक कैट्स’ के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह कमांडो काले रंग की वर्दी पहनते हैं। इसके अलावा हम आपको बता दे की NSG Commando केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करते है। इन Commando को आतंकवाद विरोधी, बंधक बचाव, अपहरण विरोधी, और अन्य महत्वपूर्ण सुरक्षा संचालन में विशेषज्ञता हासिल होती है।

NSG Commando की कुछ खास बाते

NSG की सबसे खास बात यह है कि यह एक शून्य-त्रुटि बल (Zero Error Force) है, जिसका मतलब है कि इसके ऑपरेशन में किसी भी प्रकार की गलती की कोई गुंजाइश नहीं होने के बराबर होती है। यह कमांडो छोटे से छोटे घटनाओं पर भी अपनी पूरी नजर बनाए रखते है। और अपने मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करते है। और वे अत्यधिक दबाव और खतरनाक परिस्थितियों में भी धैर्य और कुशलता से काम करते हैं। इनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन, और समर्पण के कारण, NSG भारत की सुरक्षा के महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक माना जाता है।

भारत में NSG कमांडो का कार्य व भूमिका

भारत में NSG कमांडो की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमने यहाँ पर NSG कमांडो की कुछ प्रमुख भूमिकाएँ व कार्य के बारे मे बताया हुआ है। जो निम्न है।

प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी

NSG कमांडो प्रमुख रूप से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के सुरक्षा में तैनात होते हैं। और उनकी सुरक्षा में किसी भी तरह का छूट न हो इसके लिए वह हर संभव प्रयासरत रहते हैं। NSG कमांडो प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति की काफिला किस रूट से गुजरेगी यह भी तय करते ताकि किसी भी तरह की सुरक्षा में चूक ना हो।    

वीआईपी सुरक्षा (VIP Security)

NSG कमांडो प्रमुख राजनीतिक और सरकारी अधिकारियों की सुरक्षा में भी तैनात किए जाते हैं। उनकी जिम्मेदारी होती है कि वे किसी भी असामान्य स्थिति मे इनकी सुरक्षा को कायम रखना होता है।

महत्वपूर्ण आयोजन और स्थलों की सुरक्षा

NSG प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों जैसे कि गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस आदि में सुरक्षा का जिम्मा संभालता है।

NSG में भर्ती की योग्यता क्या है?

NSG (National Security Guard) कमांडो बनना एक चुनौतीपूर्ण और गौरवपूर्ण करियर विकल्प होता है, जिसे पाने के लिए उम्मीदवारों को कठोर चयन प्रक्रियाओं से गुजरना होता है। हमने यहाँ पर NSG में भर्ती के लिए आवश्यक योग्यताओं के बारे मे बताया है।

न्यूनतम शैक्षिक योग्यता

NSG में भर्ती के लिए कोई विशेष शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं है, क्योंकि NSG में भर्ती सेना, पुलिस, और अर्धसैनिक बलों के अनुभवी जवानों से की जाती है। इसलिए, उम्मीदवार को पहले से किसी भी भारतीय सेना, पुलिस, या अर्धसैनिक बल में सेवा में होना आवश्यक है।

इसके अलावा आपको बता दे की भारतीय सेना से 53% जवानों का चयन NSG Commando के रुप मे किया जाता है। जबकि वही अर्ध सैनिक बलो जैसे कि, CRPF, ITBP & BSF मे से कुल 47% जवानों का चयन NSG Commando के रुप मे किया जाता है आदि। जबकि वही उम्मीदवारों के पास कम से कम 3-5 वर्षों का सैन्य या पुलिस सेवा का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा (NSG commando age limit)

NSG Commando मे भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है, हालांकि कुछ विशेष श्रेणियों और अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों के आयु में छूट भी दी जा सकती है।

चयन प्रक्रिया

NSG कमांडो बनने की प्रक्रिया अत्यधिक कठोर होती है। इसमें कई चरण शामिल होते हैं, जिनमें से प्रत्येक उम्मीदवार की शारीरिक, मानसिक और तकनीकी क्षमताओं की जाँच होती है। चयन प्रक्रिया के मुख्य चरण इस प्रकार हैं

  • प्रारंभिक परीक्षा और स्क्रीनिंग
  • आवेदन और दस्तावेज़ सत्यापन
  •  लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test – PET)
  •   Running Test
  •  Long Jump
  •  High Jump
  • Medical Test
  • Interview

प्रशिक्षण कार्यक्रम (NSG commando Training)

NSG कमांडो बनने के लिए अभ्यर्थियों को कठोर और गहन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है। यह प्रशिक्षण 14 महीने तक की होती है। इसके बाद उम्मीदवारों को एडवांस NSG ट्रेनिंग के लिए देश से बाहर भेजा जाता है। इस ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है, जैसे हथियारों की ट्रेनिंग,आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन,स्नाइपर ट्रेनिंग,विस्फोटक निष्क्रिय करना आदि

NSG कमांडो कितने प्रकार के होते है?

  • स्पेशल एक्शन ग्रुप (SAG)
  • स्पेशल रेंजर ग्रुप (SRG) और
  • स्पेशल कंपोजिट ग्रुप (SCG) आदि।

एनएसजी कमांडो को किन – किन भत्तों का लाभ मिलता है?

NSG Commando मे भर्ती होने के बाद सैलरी के अलावा मिलने वाले अन्य सरकारी भत्ते इस प्रकार है-

  • यात्रा भत्ता
  • महंगाई भत्ते
  • कैंटीन की सुविधा
  • मुफ्त राशन
  • गवर्नमेंट क्वार्टर में फ्री स्टे
  • उनके बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की सुविधा
  • मेडिकल सुविधाएं
  • आजीवन पेंशन
  • किट रखरखाव भत्ता
  • फील्ड क्षेत्र भत्ते
  • पैराशूट वेतन
  • हाई एल्टीट्यूड भत्ते
  • स्पेशल पावर
  • 2 महीने की वार्षिक छुट्टी
  • 20 दिन का आकस्मिक अवकाश
  • हवाई/रेल यात्रा रियायत
  • मुफ्त अस्पताल सुविधाएं और
  • कम ब्याज वाले लोन आदि।

एनएसजी कमांडो का वेतन कितना होता है?

NSG Commando मे भर्ती होने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को बता दे की NSG Commando की सैलरी ₹60,000 से लेकर ₹1, 50,000 तक दिया जाता है।

FAQs- NSG Commando Kaise bane

NSG का फुल फॉर्म क्या होता है?

NSG का फुल फॉर्म National Security Guard / राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड होता है।

NSG commando qualification

NSG Commando के सभी आवेदकों को कम से कम 12वीं पास होना होगा इसके अलावा उम्मीदवार को भारतीय सेना, पुलिस या अन्य सुरक्षा बल मे कार्यरत होना चाहिए।

क्या NSG Commando मे सीधी भर्ती होती है।

जी नहीं, एनएसजी कमांडो में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले भारतीय सेना, पुलिस या अन्य सुरक्षा बल मे कार्यरत होना होगा।

NSG Commando का कार्य कितने वर्ष का होता है।

NSG के सभी कमांडो को केवल 5-6 साल तक ही सेवा देने की अनुमति होती है. उसके बाद, वे अपने मूल संगठन में वापस आ सकते हैं।

सारांश

इस तरह से हमने इस NSG Commando Kaise bane के इस आर्टिकल मे पूरे विस्तार पूर्वक NSG Commando के बारे मे बताया ताकि आपको NSG Commando Kaise bane से संबंधित किसी भी तरह के सवाल न हो। उम्मीद करते है यह NSG Commando Kaise bane आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment