Pilot Kaise Bane: यदि आप पायलट बनना चाहते हैं और अगर आपका सपना है आसमानों में उड़ान भरने का, तो हमारे आर्टिकल आपके लिए है। जिसमें हम आपको विस्तार पूर्वक पायलट बनने के लिए योग्यता क्या है खर्च, कोर्स तथा भारत में पायलट की सैलरी क्या होती है आदि इन सभी की जानकारी हम इस Pilot Kaise Bane देंगे इसके अलावा चाहे आपको एयरफोर्स पायलट बनना हो कमर्शियल पायलट बनना हो या रेलवे में लोको पायलट बनने की योजना बना रहे हो इन सभी बिंदुओं पर हम विस्तार पूर्वक बाते करेंगे, जिसके लिए हमने यह Pilot Kaise Bane आर्टिकल तैयार किया है।
अगर आप इसी तरह के हैं आर्टिकल से अपडेट रहना चाहते हैं तो अब हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो जाए ताकि आपको समय-समय पर नई-नई अपडेट मिलती रहे।
Pilot Kaise Bane: Overview
बहुत सारी युवा साथियों का बहुत सारे सपने होते हैं, उसी में से किसी का सपना होता है पायलट बनने का लेकिन जानकारी अभाव में दिशाहिंन् हो जाते है। इसी दिशाहीनता को दूर करने के लिए हमने यह Pilot Kaise Bane आर्टिकल तैयार किया है। ताकि आप जानकारी को ग्रहण कर अपने सपनों को साकार कर सके।
Pilot Banane ke liy kya kare
पायलट बनने के लिए कुछ जरूरी योग्यताएं होती है जिसको पूरा करना जरूरी होता है, पायलट बनने के लिए स्टार्टिंग में आपको क्लास 10th में अच्छे अंकों से पास होना होगा। इसके अलावा आपको 11th और 12th में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट से पढ़ाई कर 50℅ अंको के साथ पास होना होगा। पढ़ाई के दौरान इंग्लिश भाषा पर अच्छी कमान बनाए रखें क्योंकि बातचीत के दौरान पायलटो को अधिकतर अंग्रेजी भाषा का उपयोग होता है।
Pilot Kaise Bane – Age And Qualification
अगर कोई व्यक्ति पायलट बनना चाहता है तो उसकी न्यूनतम उम्र 17 से 18 साल की होनी चाहिए और उसकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना चाहिए। जबकि एयरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट लाइसेंस (ATPL) के लिए स्नातक की डिग्री की जरूरत हो सकती है।
Aeroplane Pilot Kaise Bane
यदि आप एरोप्लेन पायलट बनने का सपना देखा है, तो आपको कुछ चरणों से गुजरना होगा जो आवश्यक है.
शैक्षणिक
सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास करना होगा।
फिजिकल फिटनेस
आपको DGCA ( Directorate General Of Civil Aviation) मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा जो यह सुनिश्चित करता है कि आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिट है तथा हवाई जहाज उड़ाने के लिए काबिल है।
किसी फ्लाइंग स्कूल में प्रवेश करें
DGCA द्वारा मान्यता प्राप्त विदेश या भारत की फ्लाइंग स्कूल में एडमिशन ले और कोर्स का चुनाव करें।
Note:- कुछ प्रमुख फ्लाइंग स्कूल, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (IGRUA), दिल्ली फ्लाइंग क्लब आदि
कोर्स का चुनाव करें
पायलट बनने के लिए फ्लाइंग स्कूलों में अलग-अलग कोर्सेज उपलब्ध है जो Student Pilot License (SPL), Private Pilot License (PPL), और Commercial Pilot License (CPL) उपलब्ध है जिसमें अलग-अलग ट्रेनिंग होती है।
Student Pilot License (SPL)
जैसे नाम से ही पता चल रहा होगा कि यह एक स्टूडेंट पायलट लाइसेंस है। पायलट बनने के लिए यह एक प्रारंभिक लाइसेंस होता है जो नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के द्वारा जारी किया जाता है। यह लाइसेंस छात्रों को प्रशिक्षण के दौरान विमान उड़ने की मार्गदर्शन देता है। इस कोर्स के दौरान छात्रों की न्यूनतम आयु 16 वर्ष होनी चाहिए।
Private Pilot License (PPL)
यह एक ऐसा लाइसेंस होता है जो किसी व्यक्ति को निजी हवाई जहाज उड़ाने की अनुमति देता है। यह एक बेसिक स्तर का पायलट लाइसेंस है, जिसे प्राप्त करने के बाद आप गैर-वाणिज्यिक (non-commercial) उड़ानों के लिए विमान उड़ा सकते हैं।
Commercial Pilot License (CPL)
एक ऐसा लाइसेंस है जो किसी व्यक्ति को Commercial विमान उड़ाने की अनुमति देता है। इसका मतलब है कि CPL लाइसेंस धारक किसी एयरलाइन कंपनी या व्यवसायिक संगठन के लिए पायलट के रूप में काम कर सकता है। तथा उड़ान सेवाओं के बदले हुए व्यवसायिक संगठन से भुगतान प्राप्त कर सकता है।
Type Rating
अगर कोई व्यक्ति विशेष प्रकार के एयरक्राफ्ट को उड़ाना चाहता है तो उसके लिए Type Rating कोर्स करना होगा। यह ट्रेनिंग आपको एक विशिष्ट प्रकार के विमान को उड़ाने के लिए तैयार करता है।
एयरलाइन में अप्लाई करें
अगर कोई व्यक्ति इन कोर्सेज में से किसी कोर्स को कर लेता है तो वह एयरलाइन में अप्लाई कर सकता है।
Air Force – Pilot Kaise Bane
अगर आप आसमान से उड़ते हुए देश की रक्षा करना चाहते हैं तो आपको एयर फोर्स पायलट बनना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. जिसके लिए कुछ आवश्यक योग्यताएं इस प्रकार है
शैक्षणिक योग्यता
एयर फोर्स पायलट बनने के लिए व्यक्ति को 12वीं में फिजिक्स और मैथ विषय से पास होना अनिवार्य है. वहीं इसमें कुछ विशेष पदों के लिए स्नातक स्तर की डिग्री भी जरूरी हो सकती है।
आयु सीमा
एयरफोर्स पायलट बनने के लिए आप दो रास्ते को अपना सकते हैं पहले रास्ता NDA (National Defence Academy) जिसमें व्यक्ति उम्र 16.5 वर्ष से 6.5 वर्ष होनी चाहिए और दूसरा CDS (Combined Defence Service) जिसमें व्यक्ति की आयु 19 वर्ष से 24 वर्ष होनी चाहिए। तथा मेडिकल तौर पर फिट होने चाहिए।
Air Force बनने के लिए एग्जाम की तैयारी
एयर फोर्स पायलट बनने के लिए कुछ भर्ती परीक्षाएं होती
NDA (National Defence Academy) परीक्षा
- NDA की परीक्षा UPSC के द्वारा आयोजित की जाती है इसमें 12वीं पास व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
- इस परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों से गणित, फिजिक्स और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
CDS (Combined Defence Service Exam) परीक्षा
ये भी परीक्षा UPSC के द्वारा आयोजित कराई जाती है। CDS परीक्षा शामिल होने के लिए स्नातक पास होना चाहिए।
AFCAT ( Air Force Common Admission Test)
इस टेस्ट के दौरान विशेष रूप से एयरफोर्स में फ्लाइंग ब्रांच के लिए परीक्षा होती है। इसमें सामान्य जागरूकता, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग और अंग्रेजी से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है।
Fighter Pilot Kaise Bane
फाइटर पायलट बनने के लिए NDA (National Defence Academy), CDS (Combined Defence Service Exam) या AFCAT ( Air Force Common Admission Test) से गुजर ना होगा उसके बाद उम्मीदवार को SSB इंटरव्यू पास करने के बाद मेडिकल टेस्ट होता है उसके बाद मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवार के नाम को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है। इस ट्रेनिंग के दौरान आपको अलग-अलग ब्रांच ( फाइटर, ट्रांसपोर्ट, हेलीकॉप्टर ) मे से किसी एक में विशेष विशेषज्ञ दी जाती है। और यदि आप फाइटर पायलट बनना चाहते हैं तो आपको विशेष रूप से युद्धक विमान उड़ने की ट्रेनिंग दी जाती है।
Railway Loco – Pilot Kaise Bane
बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो घूमते हुए नौकरी करना चाहते हैं, तो उन लोगों के लिए रेलवे लोको पायलट बनना है एक आकर्षक करियर विकल्प होता है. जिसकी योग्यताएं कुछ इस प्रकार है
शैक्षणिक योग्यता
लोको पायलट बनने के लिए उम्मीदवारों के पास दसवीं कक्षा पास होना आवश्यक है साथ में आईटीआई कोर्स किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से करना अनिवार्य होता है चाहे वह किसी भी ट्रेड से हो, इस भर्ती में डिप्लोमा धड़क भी आवेदन कर सकते हैं।
उम्र सीमा
लोको पायलट में आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए जबकि वहीं कुछ आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए नियम के अनुसार आयु में छूट भी मिलती है। इसके बाद लोको पायलट बनने के लिए आपको रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड में आवेदन कर सकते हैं।
Commercial Pilot Kaise Bane
कमर्शियल पायलट बनने के लिए यहां कुछ स्टेप्स बताया गया हैं जो निम्न है
Step 1:शिक्षा पूरी करें
- सबसे पहले आपको 12वीं (साइंस स्ट्रीम) फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) विषयों के साथ 50% अंकों के साथ पास करनी होगी।
- अच्छी इंग्लिश स्किल्स: पायलट बनने के लिए इंग्लिश पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है, क्योंकि विमानन में संचार इंग्लिश में ही होता है।
Step 2: मेडिकल टेस्ट पास करें
- Class II Medical Certificate
- Class I Medical Test
Step 3: फ्लाइंग स्कूल में दाखिला लें
भारत में या विदेश में किसी मान्यता प्राप्त फ्लाइंग स्कूल में दाखिला लें।
Step 4: License प्राप्त करे
- Student Pilot License (SPL) प्राप्त करें
- Private Pilot License (PPL) प्राप्त करें
- Commercial Pilot License (CPL) प्राप्त करें
- Type Rating प्राप्त करें
- एयरलाइन कंपनियों में आवेदन करें
Pilot Banane ke liye konsa Exam Hota hai
सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि आप कौन सा पायलट बनना चाहते हैं. यहां कुछ Pilot के बारे में विस्तारपुर को बताया गया है
Commercial Pilot
यदि आप Commercial Pilot बनना चाहते हैं तो आपको DGCA के द्वारा CPL के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। इसकी तैयारी करनी होगी।
Air Force Pilot
यदि आप एयरफोर्स पायलट बनना चाहते हैं तो आपको UPSC के द्वारा आयोजित NDA, CDS, AFCAT जैसी की तैयारी करनी होगी।
लोको पायलट
यदि आप भारतीय रेलवे में लोको पायलट बनना चाहते हैं तो आपको RRB के द्वारा आयोजित करने वाली परीक्षाओं में आवेदन कर शामिल होना होगा।
Pilot Kaise Bane After 12th
भारत में 12वीं के बाद पायलट बनने के लिए पात्रता आवश्यकताएं सूचीबद्ध हैं.
- पायलट ट्रेनिंग शुरू करने के लिए आपकी उम्र 17 साल से कम नहीं हिनी चाहिय
- 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित (PCM) विषय से 50% अंकों के साथ पास होना आवेश्यक है|
- मेडिकल फिटनेस सही होना चाहिय|
- DGCA से मान्यता प्राप्त फ्लाइंग स्कूल में प्रवेश लें। भारत और विदेश में कई फ्लाइंग स्कूल उपलब्ध हैं।
- पायलट लाइसेंस प्राप्त करें
- एयरलाइंस में आवेदन करे
NOTE: CPL लाइसेंस प्राप्त करने में लगभग 2-3 साल का समय लगता है।
पायलट बनने में कुल खर्च – Pilot Kaise Bane
पायलट बनने के लिए औसतन आपको 5 लाख से 50 लाख रुपये लग सकता है, ज्यादातर यह निर्भर करता है की फ्लाइंग स्कूल, ट्रेनिंग और लाइसेंस प्राप्त करने वाले कितने चार्ज करते है|
Pilot Kaise Bane – Salary
- Commercial Pilot Salary: औसतन 1.5 से 2 लाख रुपये प्रति माह (अनुभव के अनुसार बढ़ती है)
- Air Force Pilot Salary: लगभग 80,000 से 1.2 लाख रुपये प्रति माह (अन्य भत्तों के साथ)
- लोको पायलट Salary: औसतन 20,000 से 60,000 रुपये प्रति माह
Pilot Course
पायलट बनने के लिए विभिन्न प्रकार के लाइसेंस और ट्रेनिंग कोर्स उपलब्ध हैं, जिसकी माध्यम से आप पायलट यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं।
- Student Pilot License (SPL)
- Private Pilot License (PPL)
- Commercial Pilot License (CPL)
- फ्लाइट इंस्ट्रक्टर कोर्स (यदि आप पायलट ट्रेनर बनना चाहते हैं)
Pilot Training Fees
अलग-अलग एंट्रेंस एग्जाम और कोर्स का फीस है जो निम्न है
- एंट्रेंस एग्जाम फीस: ₹5,000 से ₹50,000 तक
- सीपीएल कोर्स फीस: ₹5 लाख से ₹20 लाख तक
- फ्लाइट ट्रेनिंग फीस: ₹2 लाख से ₹10 लाख तक
FAQs – Pilot Kaise Bane
First Female Fighter Pilot in india
भावना कांत भारत की पहली महिला फाइटर पायलट हैं।
पायलट बनने के लिए न्यूनतम उम्र क्या है?
अगर कोई पायलट बनना चाहता यही तो उसकी न्यूनतम उम्र 17 साल होनी चाहिय|