RPF Constable Eligibility Criteria 2024: RPF Constable Eligibility, Qualification, Age Limit, Physical Test

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

RPF Constable Eligibility Criteria 2024: अगर आप भी आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती में जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको RPF Constable Eligibility Criteria को जरूर जान लेना चाहिए। जिसके लिए हमने यह RPF Constable Eligibility Criteria 2024 का आर्टिकल तैयार किया है। इस आर्टिकल में हम आपको न केवल एजुकेशन क्वालीफिकेशन एज लिमिट और फिजिकल टेस्ट के बारे में बताएंगे इसके अलावा हम आपको, 

RPF Constable Eligibility Criteria

आरपीएफ कांस्टेबल का एग्जाम पैटर्न क्या होता है इसके बारे में बताएंगे। जिसके लिए हमने यह RPF Constable Eligibility Criteria आर्टिकल तैयार किया है।

अगर आप इसी तरह के आर्टिकल समय समय पर पाना चाहते है तो आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो जाए ताकि आपको समय-समय पर नई-नई अपडेट मिलती रहे।

RPF Constable Eligibility Criteria 2024: Overview

Artical Name RPF Constable Eligibility Criteria 2024
Artical Type Eligibility Criteria
Exam Conduct By Railway Protection Force (RPF)
Starting Salary ₹21,000
Exam Type Online (CBT)
Negative Marking 1/3

 

आरपीएफ कांस्टेबल का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया विस्तार पूर्वक यहाँ देखे – RPF Constable Eligibility Criteria 2024

हम अपने सभी पाठकों को बता दे की किसी भी परीक्षा में शामिल होने से पहले उसके एलिजिबिलिटी को जरूर देख लेना चाहिए कि आप शारीरिक रूप से उस भर्ती में जा सकते हैं या नहीं, इन सभी की जनकारी के लिए हमने यह RPF Constable Eligibility Criteria 2024 आर्टिकल तैयार किया है। और जब आप किसी भारती में जाने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं तब उसे परीक्षा की तैयारी के लिए उसके एग्जाम पैटर्न को समझना बहुत ही जरूरी होता है। ताकी तैयारी करने की एक दिशा मिल जाए।

RPF SI Syllabus 2024: Check Exam Pattern, Syllabus All deatails Hare

RPF Constable Eligibility Criteria 2024

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती में जाने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा इस प्रकार होनी चाहिए जो निम्न है-

RPF Constable qualification And Age Limit

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती में जाने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी पास होना चाहिए।

RPF Constable age limit

जो भी उम्मीदवार आरपीएफ कांस्टेबल भारती में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष, से लेकर 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Note:- समय के अनुसार आरक्षण उम्मीदवार को आयु में छूट दी जाती है।

Medical Standards Of RPF Constable 2024

  • इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को भारतीय रेलवे के चिकित्सा फिटनेस मानक B-1 को पुरा करना होगा।
  • Color Blindness, नॉक नी, लैट फ्लैट आदि प्रकार का रोग नहीं होना चाहिए।

B-1 Medical Standards For RPF Constable

रेलवे में नियुक्ति के लिए आवेदन को की शारीरिक और चिकित्सा फिटनेस का मूल्यांकन के लिए “चिकित्सा फिटनेस मानक B-1” एक श्रेणी है जिसे उम्मीदवारों को गुजरना होता है। इसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार है

Clear Vision

  • उम्मीदवार को बिना चश्मे के प्रतेक आंख में न्यूनतम 6/9 और 6/12 तक की स्पष्ट दृष्टि होनी चाहिए।
  • चश्मे के साथ Improved Vision 6/6 और 6/9 होनी चाहिए।

Color Blindness

  • उम्मीदवार को रंग – अंधता ( Color Blindness) नही होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को रंगों की पहचान में किसी भी तरह का कठिनाई होनी चाहिए।

शारीरिक फिटनेस

उम्मीदवार को शारीरिक तौर पर किसी भी गंभीर बीमारी से ग्रसित नहीं होना चाहिए। इस भर्ती में उम्मीदवार का सामान्य शारीरिक स्वास्थ्य और संतुलित मानसिक स्थिति आवश्यक है।

Ability To Hear (सुनने की क्षमता) 

  • बुधवार को सुनने की क्षमता सामान्य होनी चाहिए
  • अगर उम्मीदवार को सुनने से संबंधित समस्या है तो उसे अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

RPF Eligibility physical – Male & Female

    Criteria Name          Male       Female
Physical Standards Height: General/OBC/EWS – 165 cm

SC/ST – 160 cm
Gorkhas/Others – 163 cm

Chest (Unexpanded/Expanded):
– General/OBC/EWS: 80-85 cm
– SC/ST: 76.2-81.2 cm
– Gorkhas/Others: 80-85 cm

Height

– General/OBC/EWS – 157 cm

SC/ST: 152 cm
Gorkhas/Others: 155 cm

Physical Efficiency Test (PET) 1600 meters race: Complete in 5 minutes 45 seconds
Long jump: 14 feet (2 attempts)
High jump: 4 feet (2 attempts)
800 meters race: Complete in 3 minutes 40 seconds
Long jump: 9 feet (2 attempts)
High jump: 3 feet (2 attempts)

 

RPF Constable Eligibility Criteria Pdf Link

Rpf constable eligibility criteria pdf Click Hare
join our WhatsApp Group click hare
Join our Telegram Group click hare

 

निष्कर्ष 

उपरोक्त में हमने विस्तार से RPF Constable Eligibility Criteria के बारे में बताया उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इस आर्टिकल की मदद से हमने जो भी RPF Constable Eligibility Criteria से संबंधित बातें थी बताया।

FAQs – RPF Constable Eligibility Criteria

RPF Constable height OBC

OBC/EWS/General कैटिगरी के पुरुष उम्मीदवार की हाइट 165 Cm और महिला OBC/EWS/General वर्ग के उम्मीदवार की हाइट 157 Cm होना चाहिए।

RPF Constable running time

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती में पुरुष उम्मीदवार को 5 मिनट 45 सेकंड में 1600 मीटर की दौड़ दौड़ने होगी जबकि वहीं महिला उम्मीदवार को 800 मीटर की दौड़ 3 मिनट 40 सेकंड में दौड़ने होगी।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment