RPF Constable Syllabus 2024: PDF Download In Hindi, Detailed Subject Wise Exam Pattern, Syllabus

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

RPF Constable Syllabus 2024: क्या आप भी रेलवे के कांस्टेबल या Si पदों के लिए तैयारी कर रहे है, तो आपके लिए बेहद जरूरी है इसके एग्जाम पैटर्न और syllabus को समझना क्योकि अगर इसके एग्जाम पैटर्न को देख या समझ लेते हैं तो आप इसकी तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं और इसलिए हमने इस आर्टिकल मे RPF Constable Syllabus 2024 और RPF SI Syllabus 2024 के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया है। सबसे पहले हम आपको बता दे की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसके लिए आपको बेहतरीन ढंग से तैयारी करने की जरूरत होती है।

RPF Constable Syllabus 2024

RPF Constable Syllabus 2024: Overview

Artical Name RPF Constable Syllabus 2024/RPF SI Syllabus 2024
Name of Board Railway Recruitment Board (RRB)
Name of Force Railway Protection Force (RPF)
Post Name RPF Constable
Article Type Syllabus
Official Website indianrailways.gov.in

RPF Constable Syllabus 2024

हम इस आर्टिकल मे उन सभी उम्मीदवारों का स्वागत करते है जो आरपीएफ कांस्टेबल के पदों के लिए तैयारी कर रहे है और उन सभी युवाओ को आसानी पूर्वक आरपीएफ कांस्टेबल एक्जाम पेटर्न एंड सिलेबस तथा इसके सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में आसानी पूर्वक जान सके और इसका पीडीएफ डाउनलोड कर सके इसलिए हमने यह  RPF Constable Syllabus 2024 और RPF SI Syllabus 2024 आर्टिकल तैयार किया है। तो आइए विस्तार पूर्वक इसके एक-एक पहलुओं को समझते हैं।

RPF SI Syllabus 2024: RPF SI की भर्ती परीक्षा को ऐसे करें क्रेक, जाने एग्जाम पैर्टन की पूरी डिटेल्ड और सिलेबस

Bihar B.ED Syllabus 2024: Know Entrance Exam Syllabus And Exam Pattern, B.ED Entrance Exam Syllabus 2024

Bihar Police SI Salary: बिहार पुलिस मे दरोगा के वेतन से लेकर कार्य और प्रमोशन तक की सभी जानकारी?

RPF Constable Syllabus

विषय का नाम महत्वपूर्ण बिंदु
अंकगणित(Maths)
  • संख्या प्रणाली,
  • पूर्ण संख्याएं,
  • दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध,
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन,
  • प्रतिशत,
  • अनुपात और समानुपात,
  • औसत,
  • ब्याज,
  • लाभ और हानि,
  • छूट,
  • तालिकाओं और रेखांकन का उपयोग,
  • क्षेत्रमिति,
  • समय और दूरी आदि पर प्रश्‍न।
सामान्य बुद्धि तर्क
  • एनालॉजीज,
  • समानताएं और अंतर,
  • स्थानिक दृश्य,
  • स्थानिक अभिविन्यास,
  • समस्या समाधान विश्लेषण,
  • निर्णय,
  • निर्णय लेने पर प्रश्‍न,
  • दृश्य स्मृति,
  • भेदभावपूर्ण अवलोकन,
  • संबंध अवधारणाएं,
  • अंकगणितीय तर्क,
  • मौखिक और चित्रा वर्गीकरण,
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला,
  • गैर-मौखिक श्रृंखला,
  • कोडिंग और डिकोडिंग,
  • कथन निष्कर्ष और
  • सिलोजिस्टिक तर्क आदि
सामान्य जागरुकता
  • भारतीय इतिहास,
  • कला और संस्कृति,
  • भूगोल,
  • अर्थशास्त्र,
  • सामान्य राजनीति,
  • भारतीय संविधान,
  • खेल,
  • सामान्य विज्ञान आदि से संबंधित प्रश्‍न भी शामिल होंगे।

RPF SI Syllabus 2024

     विषय का नाम      टॉपिक
सामान्य जागरूकता
  • इतिहास
  • राजनीति
  • संविधान
  • खेल
  • कला एवं संस्कृति
  • भूगोल
  • अर्थशास्त्र
  • रोजमर्रा का विज्ञान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय संगठन
सामान्य बुद्धि और तर्क
  • समस्या को सुलझाना
  • विश्लेषण
  • प्रलय
  • निर्णय लेना
  • दृश्य स्मृति
  • भेदभाव
  • अवलोकन
  • संबंध अवधारणाएँ
  • अंकगणितीय तर्क
  • मौखिक और चित्रा वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला आदि
  • मौखिक और गैर-मौखिक तर्क
  • उपमा
  • समानताएँ
  • मतभेद
  • अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन
अंकगणित (Maths)
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • औसत
  • दिलचस्पी
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • टेबल्स और ग्राफ़
  • क्षेत्रमिति
  • समय, काम और दूरी
  • संख्या प्रणाली
  • पूर्ण संख्याएं
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ

Exam Pattern Of RPF SI Syllabus 2024

विषय का नाम प्रश्नों की संख्या अंक
सामान्य जागरूकता    50   50
सामान्य बुद्धि और तर्क    35   35
अंकगणित (Maths)    35   35
  • आरपीएफ sI की परीक्षा की कुल अवधि 1 घंटा 30 मिनट होता है।
  • इसमें कुल प्रश्नों की संख्या 120 होती है। वही इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर पर अभ्यर्थियों को 1 अंक मिलते हैं।
  • इस परीक्षा की नेगेटिव मार्किंग 1/3 की होती है।

Exam Pattern Of RPF Constable Syllabus 2024

विषय का नाम प्रश्नों की संख्या अंक परीक्षा की अवधि
सामान्य जागरूकता 50 50 90 मिनट
अंकगणित 35 35 90 मिनट
सामान्य बुद्धि और तर्क 35 35 90 मिनट
Total 120 120

Qualification for RPF Constable Post

शैक्षणिक योग्यता

शैक्षिक योगता: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (मैट्रिकुलेशन) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 25 वर्ष

Note:- अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 3 से 5 साल तक की आयु मे छूट दी जाती है।

RPF Constable Physical Measurement Test

पुरुष उम्मीदवारों के लिए

  • 1600 मीटर दौड़ 5 मिनट 45 सेकंड में
  • 100 मीटर की दौड़ 16 सेकंड में
  • हाई जंप: 4 फीट
  • लॉन्ग जंप: 14 फीट

महिला उम्मीदवारों के लिए

  • 800 मीटर दौड़ 3 मिनट 40 सेकंड में
  • 100 मीटर की दौड़ 18 सेकंड में
  • हाई जंप: 3 फीट
  • लॉन्ग जंप: 9 फीट  

शारीरिक माप (PMT)

पुरुष उम्मीदवारों के लिए

  • ऊंचाई: 165 सेमी (आरक्षित श्रेणियों के लिए कुछ छूट)
  • सीना: 80 सेमी (फुलाव के साथ 85 सेमी)

महिला उम्मीदवारों के लिए

  • ऊंचाई 157 सेमी (आरक्षित श्रेणियों के लिए कुछ छूट)

RPF SI Physical Measurement Test

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (Bachelor’s Degree) होनी चाहिए। किसी भी विषय में स्नातक डिग्री मान्य है।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 25 वर्ष

Note:अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 3 से 5 साल तक की आयु मे छूट दी जाती है।

शारीरिक मापदंड (Physical Standards)

पुरुष उम्मीदवारों के लिए

  • ऊँचाई: 165 सेंटीमीटर (160 सेंटीमीटर अनुसूचित जनजाति के लिए)
  • छाती: 80 सेंटीमीटर (फुलाकर 85 सेंटीमीटर)

महिला उम्मीदवारों के लिए

  • ऊँचाई: 157 सेंटीमीटर (155 सेंटीमीटर अनुसूचित जनजाति के लिए)

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

पुरुष उम्मीदवारों के लिए

  • 800 मीटर दौड़ – 3 मिनट 40 सेकंड
  • लॉन्ग जम्प – 9 फीट
  • हाई जम्प – 3 फीट

महिला उम्मीदवारों के लिए

  • 400 मीटर दौड़: 2 मिनट 40 सेकंड
  • लॉन्ग जम्प: 9 फीट
  • हाई जम्प: 3 फीट

RPF Constable And SI Selection Process 2024

जो भी उम्मीदवार आरपीएफ कांस्टेबल और SI के पदों पर आवेदन किया है तो उन्हे आरपीएफ कांस्टेबल और SI के सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जान लेना चाहिए कांस्टेबल और SI के पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवार से कंप्यूटर आधारित टेस्ट लिया जाता है, जिसके बाद उम्मीदवार को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देना होता है, इसके बाद उम्मीदवार का फिजिकल मेजरमेंट किया जाता है, इसके बाद उम्मीदवार के सभी दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद उनकी भर्ती कांस्टेबल या SI के रूप में होती है।

  • Computer Based Test
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Measurement Test (PMT)
  • Document Verification

BSF Constable Tradesman Syllabus 2024 In Hindi – जाने Exam Pattern And Subject-Wise Syllabus

महत्वपूर्ण लिंक

RPF Constable Syllabus 2024 PDF Download Click hare
Official Website click hare
Telegram Channel click hare

Conclusion

इस तरह से हमने इस आर्टिकल मे पूरे विस्तार पूर्वक बताया RPF Constable Syllabus 2024 और RPF SI Syllabus 2024 के बारे में बताया इसके अलावा हमने यह भी बताया की इसका सिलेक्शन प्रोसेस कैसे होता है तथा फिजिकल टेस्ट के बारे में बताया उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। आप इस RPF Constable Syllabus 2024 और RPF SI Syllabus 2024 आर्टिकल को जरूरत मंद लोगो के पास शेयर भी कर सकते है।

FAQs

RPF SI का वेतनमान क्या है?

RPF SI का वेतनमान 7वें वेतन आयोग के अनुसार प्रारंभिक वेतन ₹35,400 है, इसके साथ ही कई अन्य भत्ते और लाभ भी शामिल होते हैं।

RPF SI की चयन प्रक्रिया क्या है?

कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापन परीक्षा (PMT) दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

क्या RPF SI परीक्षा में नकारात्मक अंकन है?

जी हाँ, कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती की जाती है।

RPF SI के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार को RPF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया में पंजीकरण, आवेदन फॉर्म भरना, दस्तावेज़ अपलोड करना, और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment