RPSC Programmer Recruitment 2024: जो भी हमारे युवा राजस्थान लोक सेवा आयोग में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं इन सभी के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि राजस्थान लोक सेवा आयोग में प्रोग्रामर के पदों पर भर्तियां शुरू हो चुकी है तो जो भी इच्छुक उम्मीदवार RPSC Programmer Recruitment 2024 मैं जाना चाहते हैं उन सभी के लिए इस आर्टिकल में विस्तृत जानकारी दी गई है ताकि राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के जरिए अप्लाई कर सके।
RPSC Programmer Recruitment 2024: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रोग्रामर के पदों पर भर्तियां शुरू कर दिया हैं। प्रोग्रामर के लगभग 216 पदों के लिए योग्य, कैंडीडेट्स से आवेदन मांगे गए हैं।
RPSC Programmer Vacancy 2024 Overview
Job Location | Rajasthan |
RPSC Programmer Salary | ₹78800 – ₹209200 |
Advt No. | 13/ 2023–24 |
Recruitment Authority | Rajasthan Public Service Commission (RPSC) |
Artical Name | RPSC Programmer Recruitment 2024 |
Total Vacancies | 216 Posts |
RPSC की विस्तृत जानकारी के लिए | आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े |
RPSC Programmer Exam Date | Notify Soon |
Official Website | end of artical |
Apply Mode | online |
Important Dates of RPSC Programmer Vacancy 2024
जो भी उम्मीदवार आरपीएससी प्रोगामर भर्ती के लिए इंतजार कर रहे थे उन सभी उम्मीदवारों को हम बता दे की आज यानी 1 फरवरी 2024 से इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है वही इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन तिथि 1 मार्च 2024 है।
आपको इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in जाकर कर सकते हैं।
Application Fees RPSC Programmer Vacancy 2024
आरपीएससी प्रोगामर वैकेंसी 2024 के लिए अलग-अलग उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क तय किया गया है जो कुछ इस प्रकार है-
जो भी कैंडिडेट जनरल कैटेगरी और अदर स्टेट से आते हैं उन सभी उम्मीदवारों के लिए ₹600 की राशि तय की गई है
जो उम्मीदवार OBC और BC जाति से आते हैं उन सभी के लिए ₹400 देनी होगी
SC/ ST के सभी उम्मीदवारों के लिए ₹400 तय किया गया है।
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन भरने वाले हैं वह ध्यानपूर्वक भरे क्योंकि Correction Charges के लिए ₹500 तय किया गया है।
सभी उम्मीदवारों को इस भर्ती के पंजीकरण का चार्ज डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,नेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं।
RPSC Programmer Recruitment 2024 Eligibility
आरपीएससी प्रोग्राम रिक्रूटमेंट 2024 के सभी उम्मीदवारों को राजस्थान लोक सेवा आयोग के योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कुछ इस प्रकार है –
RPSC Programmer Age limit
आरपीएससी प्रोग्राम रिक्रूटमेंट 2024 के लिए सभी उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए वही राजस्थान लोक सेवा आयोग के तरफ से सभी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष तय किया गया है
Note- अधिक जानकारी के लिए आवेदक RPSC Programmer Vacancy 2024 Notification को पढ़ सकते हैं।
RPSC Programmer Education Qualification
जो भी आवेदक इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BE./ B.Tech/ M.Tech (CS/ IT/ ECE) OR MCA/ M.Sc (CS/ IT) योग्यता होना चाहिए।
Bihar Vidhan Sabha Parichari Vacancy 2024 Notification out- Online Apply, Attendant & other Posts
RPSC Programmer Category Wise Jobs 2024
Gen | 76 |
EWS | 21 |
ST | 36 |
SC | 40 |
OBC | 33 |
MBC | 10 |
Total | 216 |
RPSC Programmer Recruitment 2024 Selection Process
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले हैं उन सभी को कुछ इस प्रकार के चैन प्रक्रिया से गुजरना होगा
- Written Examination
आवेदक को सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी जिसमें पेपर । और पेपर ।। शामिल है जिसमें आवेदक को कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे फिर –
- Medical Examination.
- Document Verification
Apply / Important Links for RPSC Programmer Vacancy 2024
Official website | Telegram |
Home |