RPSC Senior Teacher Recruitment 2024 Apply For 2129 Post All Details Hare Check

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC Senior Teacher Recruitment 2024: अगर आप भी संस्कारी नौकरी का इंतजार कर रहे थे तो हम आपको बता दे की, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कुल 2129 पदों के लिए 26 दिसंबर 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। जबकि वहीं इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग कि यह भर्ती सीनियर टीचर ग्रेड || के तहत होती है। इस भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है। जिसकी संपूर्ण जनकारी हम इस RPSC Senior Teacher Recruitment 2024 आर्टिकल मे देने वाले है। 

RPSC Senior Teacher Recruitment 2024

RPSC Senior Teacher Recruitment 2024: Overview

Artical Name RPSC Senior Teacher Recruitment 2024
Artical Type Latest Job
Vacancy Conduct By राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
Total Vacancy 2129 Post
Apply Last Date 24 January 2025
Apply Mode Online

 

Rpsc Senior Teacher Recruitment 2024 Notification

वे युवा साथी जो राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो उनके लिए एक सुनहरा मौका है हमको जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान में सीनियर टीचरों की कुल अलग-अलग विषयों के 2 हजार से अधिक भर्तियां होनी है।

जो भी उम्मीदवारी से भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इस भर्ती के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और एज लिमिट के साथ अन्य मापदंडों को पूरा करना होगा जिसकी संपूर्ण जानकारी हम इस Rpsc Senior Teacher Recruitment 2024 मे देने वाले है।

RAS Pre Syllabus 2024: राजस्थान आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न देखे यहाँ

Rajasthan Technical Assistant Bharti 2025: राजस्थान तकनीकी एवं सहायक स्टाफ के पदों पर आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 9 जनवरी 2025

RPSC Senior Teacher Recruitment 2024 Details

राजस्थान में सीनियर टीचरों की भर्ती कौन से विषयों के कितनी भर्ती होनी है इसकी सभी डिटेल्स हमने इस टेबल मे बताया हुआ है।

    Subject Name Non-TSP Post Vacancies TSP Post Vacancies
Mathematics 539 155
Hindi 273 15
English 242 85
Science 261 89
Social Science 70 18
Sanskrit 276 33
Punjabi 64 0
Urdu 02 07
   Total 1727 402

 

RPSC Senior Teacher Recruitment 2024 Eligiblity Criteria

जो भी उम्मीदवार राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ऑप्शनल विषय में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास B.ED/DELED की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।

Education Qualification

Required Qualification          Details
Required Qualification Bachelor’s degree in the relevant or optional subject from a recognized university.
Additional Qualification B.Ed or D.El.Ed degree/diploma.

 

Age Limit Of RPSC Senior Teacher Recruitment 2024

राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती में जो भी आवेदक आवेदन करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती में रिजर्वेशन कैटिगरी के उम्मीदवार को आयु में छूट दी गई है।

         Criteria         Details
Minimum Age 18 years
Maximum Age 40 years
Age Calculation Date Based on 1st January 2024
Age Relaxation Applicable for reserved categories as per rules

 

RPSC Senior Teacher Recruitment 2024 Application Fee

राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती में आवेदन शुल्क अलग-अलग कैटेगरी की उम्मीदवार के लिए अलग-अलग रखा गया है,  सामान्य/अन्य राज्यों के उम्मीदवार के लिए ₹600 का आवेदन शुल्क जबकि वहीं ओबीसी/बीसी/एससी/एसटी वर्ग के लिए ₹400 का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

फॉर्म भरने के दौरान हुई गलती के सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को ₹500 का चार्ज देना होगा।

       Category     Application Fee
General/Other State Candidates ₹600
OBC/BC/SC/ST Candidates ₹400
Form Correction Fee ₹500

 

Important Date Of RPSC Senior Teacher Recruitment 2024

राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती में ऑनलाइन लाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से शुरू हो रही है जबकि वहीं इस भर्ती में आवेदन के अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 है।

 Online Apply Start Date 26 December 2024
Online Apply Last Date 24 January 2025

 

How To Apply RPSC Senior Teacher Recruitment 2024

जो भी उम्मीदवार है राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वे 26 दिसंबर 2024 से हमारे द्वारा बताइए स्टेप्स के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार को आवेदक उम्मीदवार को https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके होमपेज पर आपको RPSC recruitment 2024 का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा।
  • इस वेबसाइट पर आपको नई रजिस्ट्रेशन और Login करना होगा।
  • फॉर्म को अच्छी तरह से भरे और मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों की पूर्ति करें। और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

Important Link

Notification Pdf Download Click hare
Official website Click Hare
Join Our WhatsApp Group Click Hare
Join Our Telegram Group Click Hare

 

 सारांश

इस तरह से उपरोक्त में हमें विस्तार पूर्वक RPSC Senior Teacher Recruitment 2024 के बारे में बताया उम्मीद करते हैं आर्टिकल आपको पसंद है। अभी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चले।

FAQs – RPSC Senior Teacher Recruitment 2024

राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू हो रही है?

26 दिसंबर 2024 से इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान सीनियर टीचर की 2000 से अधिक निकली हुई भारतीयों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जबकि वहीं इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 है।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment