RRB ALP Recruitment 2024 Notifiction out Apply for 5696 posts, Cheak Eligibility, Age & Selection Process

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

RRB ALP Recruitment 2024: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर बंपर भर्ती, तो अगर आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है हम आपको बता दें कि यह सभी भर्तियां रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी के द्वारा निकाली गई है। तो जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में जाना चाहते हैं वह 20 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अगर आपको RRB ALP Recruitment 2024 की संपूर्ण जानकारी चाहिए तो आप हमारे आर्टिकल को आगे तक पढ़ सकते हैं।

RRB ALP Recruitment 2024

RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024 – Details

Organisation Railway Recruitment Board (RRB)
Total Vacancies 5696
Apply process Online
Category Govt Job
Exam Mode Online (Computer Based Test)
Online Apply date 20 January 2024
RRB ALP Correction Date 20 February to 29 February 2024
Salary Rs. 19900 to 63000
Official Website click hare

 

RRB ALP Recruitment 2024 Notification, News

20 जनवरी 2024 से 5696 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है यह नोटिफिकेशन रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा दिया गया है। मै इस आर्टिकल मे इस भर्ती से संबंधित जानकारी आपको देना वाला हु जैसे इस भर्ती के लिए उम्र सीमा क्या होगी, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, 

चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, महत्वपूर्ण तिथियां आदि तो आप हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ सकते है।

RRB ALP Recruitment 2024 Eligibility Criteria

आरआरबी एएलपी 2024 के लिए पात्रता कुछ इस प्रकार है जो निम्न है-

RRB ALP Vacancy Age limit

जो भी इच्छुक उम्मीदवार रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए वही उनकी अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए तो अगर आपकी आयु 18 और 30 के बीच है तो आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

जबकी रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और ओबीसी के अलवा आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु में छूट दी गई है।

कोरोना के कारण रेलवे भर्ती में लेट होने के कारण रेलवे मंत्रालय के द्वारा रेलवे में आवेदन करने वाले सभी छात्रों को आयु सीमा में 3 साल की और छूट दी है।

RRB ALP Vacancy Education Qualification

जो भी उम्मीदवार RRB ALP Vacancy मे जाना चाहते है उनको दसवीं पास होना चाहिए इसके साथ ही उनके पास ITI या Diploma की डिग्री होनी चाहिए चाहे उनका ट्रेड कोई भी हो

RRB ALP Recruitment Important Dates 2024

RRB ALP Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी 2024 से शुरू हो रही है वहीं इसकी अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024 है तो जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरना चाहते हैं वह इस तिथि से पहले भर ले । 

RRB ALP Application Fees

जो उम्मीदवार आरआरबी एएलपी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उनको कुछ इस प्रकार से फीस देनी होगी

General (Male) के लिए 500 रुपए निर्धारित किया गया है 

जबकि वहीं OBC, ST, SC/ Ex-Serviceman/PWD पुरुष और EBC के लिए 250 रुपए निर्धारित किया गया है 

तथा OBC, ST, General, SC/Ex-Serviceman/PWD महिला और Transgender, EBC

के लिए 250 निर्धारित किया गया है

RRB ALP Selection Process 2024

जो भी उम्मीदवार RRB ALP मे चयनित होंगे उनको निम्न प्रक्रिया से गुजरना होगा

• सबसे पहले उनको CBT I

जिसमे Mathematics, General Intelligence, and Reasoning, General Science, General Awareness, Current Affairs से संबंधित सवाल पूछा जाएगा

• फिर CBT II

जिसमे दो Part A and B है

Part A मे Mathematics, General Intelligence, Reasoning and General Science, General Awareness तथा Current Affairs से सवाल होंगे

Part B मे Relevant Trade से सवाल पूछे जा सकते हैं।

• Computer-Based Aptitude Test (CBAT) से गुजरते हुए आखरी में उनका

Document Verification and

Medical Test होगा

RRB ALP Exam Pattern 2024

आरआरबी एएलपी की सभी उम्मीदवारों को कुछ इस प्रकार एग्जाम देना होगा जो निम्न है

सबसे पहले उम्मीदवार को CBT I कि Online परीक्षा देनी होगी जो 60 मिनट का होगा जिसमे 75 questions होंगे

फिर CBT II की Online परीक्षा दो part होगी, Part A and Part B जिसमे कुल समय की अवधी 2 घंटा 30 मिनट की होगा Part A मे 100 questions तथा Part B मे 75 questions होंगे। 

उसके बाद जो भी उम्मीदवार CBT I and CBT II मे qualify हो जाएंगे उन सभी कको Computer-Based Aptitude Test यानी (CBAT) का एग्जाम देना होगा

ये भी देखे

Air Force Agniveer Recruitment 2024: 12वीं पास सभी युवाओं हेतु इंडियन एअर फोर्स की नई अग्निवीर भर्ती जारी, जाने पूरी प्रक्रिया

Join Job News And Update

  WhatsApp      Telegram

 

Conclusion

अतः इस तरह से RRB ALP के जितने भी उम्मीदवार हैं उन सभी को इस आर्टिकल में हमने बताया कि वह कैसे आवेदन कर सकते हैं कितनी इस बहाली में पोस्ट है एग्जाम पैटर्न क्या है आयु सीमा क्या है आदि इस तरह से इस भर्ती से जो जुड़ी सभी जानकारी को हमने उम्मीदवारों को दे दिया ताकि वह इस भर्ती के लिए आसानी से फॉर्म भर सके ।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment