RRB NTPC Eligibility Criteria 2024: Age Limit, Education Qualification, Physical Eligibility

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

RRB NTPC Eligibility Criteria 2024: अगर आप ने भी रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) 2024 के विभिन्न निकली गई पदों पर आवेदन किया और इसके परीक्षा मे शामिल होने वाले है तो आपको RRB NTPC Eligibility Criteria 2024 के बारे में जानना जरूरी है। आइए पुरा विस्तार पूर्वक की Eligibility Criteria के बारे मे जानते है।

RRB NTPC Eligibility Criteria 2024

RRB NTPC Eligibility Criteria 2024: Overview

Conduct Body Railway Recruitment Boards (RRB)
Exam Leval 12th, Graduate Pass
Artical Name RRB NTPC Eligibility Criteria 2024
Artical Type Govt Job Eligibility
Offical website rrbapply.gov.in

 

RRB NTPC Eligibility Criteria 2024

हम आपको बता दे की रेलवे Ntpc भर्ती के माध्यम से कई प्रकार के पद जैसे क्लर्क, गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, आदि पदों पर भर्ती करता है। जिसका Eligibility Criteria रेलवे के द्वारा निर्धारित किया जाता है। और हम इस आर्टिकल मे RRB Ntpc Eligibility Criteria 2024 के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया है। जिसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल मे बने रहना होगा।

RRB NTPC Qualification

RRB NTPC की शैक्षिक योग्यता अंडरग्रेजुएट पदों के लिए किसी उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं (इंटरमीडिएट) पास होना चाहिए। जबकि वही ग्रेजुएट पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। आरआरबी एनटीपीसी में जाने वाले उम्मीदवारों का क्वालिफिकेशन इस प्रकार होना चाहिए।

RRB Ntpc Eligibility Criteria 2024 Age Limit

आरआरबी एनटीपीसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष होनी चाहिए जबकि वही SC/ST और OBC उम्मीदवारों को 3 से 5 साल की आयु में छूट दी जा सकती है।

  • न्यूनतम आयु सीमा: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा: 36 वर्ष

RRB Ntpc Eligibility Criteria 2024 Age Limit

Note: आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।

ITI Kya Hota Hai-ITI Courses List After 10th|Boy and Girl For Best Trade And Salary

RRB NTPC Eligibility 2024 – Nationality

आरआरबी एनटीपीसी मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की नागरिकता कुछ इस प्रकार से होनी चाहिए जो निम्न है-

  • उम्मीदवार के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए। या
  • नेपाल या भूटान का नागरिक हो,
  • या तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी, 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से बसे हैं।

RRB Ntpc Eligibility Criteria 2024 Nationality

RRB NTPC Physical Eligibility

RRB NTPC परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। सामान्यतः यह परीक्षण आंखों की रोशनी और शरीरिक फिटनेस पर आधारित होता है।

RRB NTPC Physical Eligibility

RRB NTPC 2024 Selection Process

आरआरबी एनटीपीसी में उम्मीदवारों का सिलेक्शन कुछ इस प्रकार से होता है जो निम्न है-

  • 1.CBT 1 (Computer Based Test 1)
  • 2. CBT 2 (Computer Based Test 2)
  • 3. CBAT (Computer Based Aptitude Test) / Skill Test
  • 4. Document Verification

RRB NTPC Eligibility Criteria 2024 Post

  • जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट (Junior Clerk cum Typist)
  • अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट (Accounts Clerk cum Typist)
  • ट्रेन क्लर्क (Trains Clerk)
  • कमर्शियल कम टाइपिस्ट (Commercial cum Ticket Clerk)
  • गुड्स गार्ड (Goods Guard)
  • सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट (Senior Clerk cum Typist)
  • सहायक स्टेशन मास्टर (Assistant Station Master – ASM)
  • कमर्शियल अपरेंटिस (Commercial Apprentice)
  • ट्रैफिक असिस्टेंट (Traffic Assistant)
  • सिनियर टाइम कीपर (Senior Time Keeper)

RRB NTPC 2024 Apply

जो भी उम्मीदवार RRB NTPC मैं आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वह वहां से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जहां पर उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

निष्कर्ष

इस प्रकार से हमने पूरे विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल में RRB NTPC Eligibility Criteria 2024 के बारे में बताया ताकि आरआरबी एनटीपीसी में जाने वाले इच्छुक उम्मीदवार Eligibility Criteria को अच्छे से देखा समझ ले उम्मीद करते हैं आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हम इस वेबसाइट पर अपने पाठकों का पूरा-पूरा ध्यान इस बात का जरूर रखते हैं कि वह जो भी जानकारी ले सही और संपूर्ण हो इसके लिए हम हमेशा प्रतिबद्ध रहते हैं।

इसी तरह के आर्टिकल से हमेशा अवगत रहने के लिए आप हमारे ग्रुप से जॉइन हो जाएं ताकि आपको समय-समय पर इस तरह का आर्टिकल मिलता रहे

 FAQs

क्या RRB NTPC मे नेपाल के नागरिक आवेदन कर सकते हैं?

जी हां, आरआरबी एनटीपीसी के माध्यम से रेल में नेपाल के नागरिकों को भी भर्ती करता है।

एनटीपीसी 2024 के लिए कौन पात्र है?

एनटीपीसी में जाने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष की होनी चाहिए इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास 12वीं या ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment