RRB NTPC Kya Hai (2024) : RRB NTPC क्या है? जानिए योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रियो की पूरी जानकारी?

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

RRB NTPC Kya Hai : क्या आप भी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आरआरबी एनटीपीसी क्या होता है और आखिर इस नौकरी में कितनी सैलरी मिलती है इसके साथ ही इसमें जाने की योग्यता क्या है और चेन प्रक्रिया क्या है तो इन सभी का जवाब हमने इस RRB NTPC Kya Hai के आर्टिकल में पूरे विस्तार पूर्वक बताया है जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

RRB NTPC kya hai

देश के सभी युवा जानते हैं कि सरकारी नौकरी का क्या महत्व है क्योंकि उन्होंने कोविड के समय को देखा हुआ कि किस प्रकार से लोगों को नौकरियों से निकाला जा रहा था। वे सभी युवा जिन्होंने 12वीं पास कर ली है वे सभी इस वैकेंसी में आवेदन कर सकते हैं और अपने करियर को बना सकते हैं इस वैकेंसी में जाने के लिए जो भी जरूरी बातें होती है वे सभी हमने आज RRB NTPC Kya Hai के इस आर्टिकल में कवर किया है जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा। 

RRB NTPC Kya Hai – Overview

Article Name RRB NTPC Kya Hai
Qualification 12th
Article purpose RRB NTPC Kya Hai क बारे मे जानना
Type of Artical  Carrier
     Age 18 – 33 Year
Average Salary 19k to 35k
Homepage gintisinti.Com

 

RRB NTPC क्या है? जानिए योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी –

सरकारी नौकरी पाने के लिए अधिकांश युवा रेलवे की तैयारी करते हैं क्योंकि रेलवे अधिक मात्रा में बहाली भी निकलता है और रेलवे मे अनेक तरह की परीक्षाएं भी होती है और उन्हें परीक्षाओं में से एक आरआरबी एनटीपीसी है जिसके माध्यम से अधिक मात्रा में रेलवे भर्तियां करता है। रेलवे बोर्ड ग्रैजुएट , डिप्लोमा और 12वीं पास के लिए अलग-अलग भर्तियां निकलता है जिसकी संपूर्ण जानकारी हम RRB NTPC Kya Hai के अर्टिकल मे आगे बता रहे है। 

High Salary Government Jobs After 12th: 12वीं पास के बाद करना चाहते है अच्छी सैलरी वाली सरकारी नौकरी, तो इन क्षेत्र मे बढ़ाएं अपना कदम

NGO Kya Hai- एनजीओ क्या है, क्या है इसके कार्य, नियम और फायदे, कैसे करें रेजिस्ट्रैशन

Top 25 Colleges In India: भारत के टॉप 25 कॉलेज जहां एडमिशन लेना स्टूडेंट्स का होता है पहला सपना

10 Best Movies For Every Student: हर छात्र को देख लेनी चाहिए ये, ये फिल्में, यूट्यूब पर है उपलब्ध 

RRB NTPC क्या है?

अगर हम आपको आसान भाषा में समझाएं तो आरआरबी एनटीपीसी एक रेलवे भर्ती और एग्जाम करने वाला विभाग है।जिसका पूरा नाम रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी एग्जाम है। जो अलग-अलग योग्यताओं के लिए अलग-अलग भर्ती निकलता है। जिसमें अधिकांश भर्तियां ग्रेजुएशन और इंटरमीडिएट के स्तर पर होती है।

RRB NTPC Post Name

आरआरबी एनटीपीसी के पोस्ट कुछ इस प्रकार से है-

Commercial Trainee, Station Master, Goods Guard, Senior Commercial cum Ticket Clerk, Senior Clerk cum Typist, Commercial cumTicket Clerk, Traffic Assistant, Junior Account Assistant cum Typist, Junior Clerk cum Typist, Accounts Clerk cum Typist, Junior Time Keeper, Senior Time Keeper, Train Clerk, etc. पदों विभिन्न railway जोन में भर्ती निकलती है।

RRB NTPC Full Form –

हम आपको बता देना चाहते हैं की RRB NTPC का फुल फॉर्म Railway Recruitment Board, Non Technical Popular Categories होता है। ये रेलवे का एक विभाग है जिसमे अलग-अलग योग्यताओं के लिए अलग-अलग भर्तियां निकालता है।

RRB NTPC Eligibility –

हम आपको बता दे की आरआरबी एनटीपीसी अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकलता है जो कुछ इस प्रकार से है-

Graduation के लिए- 

  • Commercial trainee
  • Traffic assistant
  • Station master
  • Good guard
  • Senior Commercial cum Ticket Clerk
  • Senior Clerk cum Typist
  • Junior Account Assistant cum Typist
  • Senior time keeper

12th के लिए –

  • Commercial cum ticket clerk
  • Accounts Clerk cum Typist
  • Junior clerk cum typist
  • Railway clerk
  • Junior time keeper

RRB NTPC Age Limit –

जब भी आरआरबी एनटीपीसी भर्तियां निकलता है तब आयु सीमा जरूर निर्धारित करता है। जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है तो जो भी उम्मीदवारी से भर्ती में जाना चाहते हैं उनकी आयु कुछ इस प्रकार से होनी चाहिए

  • वैसे जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में जाना चाहते हैं उनकी आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • अगर कोई उम्मीदवार OBC कैटेगरी में आता हैं तो उसकी आयु 18 से 36 साल के बीच होना जरूरी है।
  • वहीं अगर कोई उम्मीदवार SC/ ST में आते हैं तो उसके लिए 18 से 38 वर्ष का आयु होना जरूरी है।
  • वहीं कुछ जातियों के लिए इस भर्ती में छूट भी दी जाती है।

RRB NTPC चयन प्रक्रिया –

हम आपको बता दे की आरआरबी एनटीपीसी उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया के लिए 4 चरणों का इस्तेमाल करती है जो कुछ इस प्रकार से है-

  • First Stage CBT (Computer-Based Test-1)
  • Second Stage CBT (Computer-Based Test-2)
  • Typing Skill Test (Computer-Based Aptitude Test)
  • Document verification
  • Medical test
  • Merit list
  • Final result

Required Document For Verification –

आरआरबी एनटीपीसी के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है-

  • 10th mark sheet, certificate
  • 12th mark sheet, certificate
  • Graduation mark sheet, certificate
  • SC/ST Certificate (for SC/ST candidates)
  • OBC Certificate (For OBC Students)
  • Minority Certificate (for minority candidates)
  • Adhar card
  • income certificate
  • Medical Certificate (for PWD candidates)
  • Death Certificate (for widow)
  • NOC Certificate (For Servicemen)
  • Application fee slip
  • Certificate of Eligibility (if applicable)

RRB NTPC की सैलरी क्या होती है?

आरआरबी एनटीपीसी चयनित सभी उम्मीदवारों को अलग-अलग पद हेतु अलग-अलग सैलरी देता है जो कुछ इस प्रकार से है-

Post Name And Salary

  • Commercial Apprentice – 35400
  • Station Master – 35400
  • Goods Guard – 29200
  • Senior Commercial cum Ticket Clerk – 29200
  • Senior Clerk cum Typist – 29200
  • Junior Account Assistant cum Typist – 29200
  • Senior Time Keeper – 29200
  • Traffic Assistant – 25500
  • Commercial cum Ticket Clerk – 21700
  • Junior Clerk cum Typist – 19900
  • Accounts Clerk cum Typist – 19900
  • Junior Time Keeper – 19900
  • Train Clerk – 19900

सारांश

इस प्रकार से हमने रेलवे भर्ती में जाने वाले सभी युवा और उम्मीदवारों को पूरे विस्तार पूर्वक RRB NTPC Kya Hai के इस आर्टिकल में बताया ताकि सभी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया को जान पाए उम्मीद करते हैं यह अर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इस तरह की जानकारी लगातार पानी हेतु आप हमसे जुड़ सकते हैं । और आप इस आर्टिकल को जरूरतमंद लोगों के पास शेयर भी कर सकते। ताकि वह भी जान पाये की आखिर RRB NTPC Kya Hai

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment