RRB NTPC Syllabus 2024: Know CBT 1,CBT 2, Syllabus & Exam Pattern

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

RRB NTPC Syllabus 2024: क्या आप भी RRB NTPC के लिए आवेदन किया है, या करने वाले हैं, तो आपको इसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से देखकर समझ लेना चाहिए। ताकि आप इसके एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे अंक हासिल कर सके। जिसके लिए हमने यह RRB NTPC Syllabus 2024 आर्टिकल तैयार किया है। 

RRB NTPC Syllabus 2024

आइए RRB NTPC Syllabus 2024 के इस आर्टिकल मे इसके एक्जाम पेटर्न सिलेबस को अच्छी तरह समझते हैं। तथा,

इसी तरह के आर्टिकल से आप हमेशा अपडेट रहना चाहते हैं तो आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो जाए।

RRB NTPC Syllabus 2024: Overview

Exam Conduct By Railway Recruitment Board (RRB)
Exam Name RRB NTPC
Artical Name RRB NTPC Syllabus 2024
NTPC Full From Non-Technical Popular Categories
Artical Type  Syllabus
Selection Process CBT 1, CBT 2, CBAT, Document Verification
EXam Mode Online (Computer-Based Test)
Official website http://www.rrbcdg.gov.in/

 

RRB NTPC Syllabus 2024 in hindi

रेलवे के द्वारा हर साल अधिक मात्रा में अलग-अलग तरह के वैकेंसी निकालती रहती है। और उन्हें वैकेंसियों में से एक RRB NTPC का भी वैकेंसी है, जिसमे अधिकाधिक उम्मीदवार आवेदन करते हैं। RRB NTPC Syllabus 2024 यह आर्टिकल उन सभी उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने इस भर्ती में आवेदन किया है या करने वाले है।

NSG Commando Kaise bane: जाने NSG मे भर्ती से लेकर प्रशिक्षण तक की पूरी जानकारी, योग्यताएँ, चयन प्रक्रिया,सैलरी

RRB NTPC Exam Pattern 2024 CBT 1&2

अब हम आपके यहां पर RRB NTPC के एग्जाम पैटर्न (CBT 1 और CBT 2) के बारे में पूरे विस्तार पूर्वक अलग-अलग करके बता रहे हैं जिसको आप अच्छी तरह से समझ ले, ताकि आप परीक्षा के दौरान बेहतर अंक प्राप्त कर सके। वे सभी अभ्यर्थी जो आरआरबी एनटीपीसी के एग्जाम में बैठने वाले उन सभी को यह जान लेना चाहिए कि आरआरबी एनटीपीसी का एग्जाम पैटर्न दो तरह का होता है। CBT 1 और CBT 2, लेकिन इसका सिलेबस लगभग सेम ही होता है। जिसको समझने के लिए हमने यह RRB NTPC Syllabus 2024 का आर्टिकल तैयार किया है।

RRB NTPC Exam Pattern 2024 CBT 1

Subject No. of Questions Total Marks
Mathematics 30 30
General Intelligence and Reasoning 30 30
General Awareness 40 40
Total 100 100

 

  • इस परीक्षा के कुल समय अवधि 90 मिनट ( 1 घंटा 30 मिनट) होता है।
  • इसमें टोटल 100 प्रश्न होते हैं जबकि वहीं इसमें अंको की संख्या भी 100 ही होती है।
  • इसमें सभी प्रश्न MCQ टाइप के होते हैं।
  • वही इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की बात की जाए तो इसकी Negative Marking (1/3th) की होती है। 

RRB NTPC Exam Pattern 2024 CBT 2

   Subject No. of Questions Total Marks
Mathematics 35 35
General Intelligence and Reasoning 35 35
General Awareness 50 50
Total 120 120

 

  • RRB NTPC की CBT 2 मे भी समय की अवधि 90 मिनट होती है।
  • इस परीक्षा में भी सभी प्रश्न MCQ टाइप के होते हैं।
  • लेकिन इस परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 120 होती है जबकि वहीं इसमें कुल अंक (Marks) 120 ही होते हैं।
  • इसकी भी Negative marking (1/3th) की होती है।

RRB NTPC Syllabus 2024-CBT 1 and CBT 2

RRB NTPC के सभी उम्मीदवारों को यहां बता देना चाहते हैं कि आरआरबी एनटीपीसी  का CBT 1 और CBT 2 का सिलेबस लगभग एक ही समान होता है जिसको हम यहां एक-एक करके विस्तार पूर्वक बता रहे हैं जो निम्न है-

Air Hostess Kaise Bane – जाने एयर होस्टेस कैसे बने सैलरी, करियर, योग्यता, सिलेबस, काम दाम सब कुछ

RRB NTPC Syllabus 2024 for General Intelligence and Reasoning

  • Analogies (समानता)
  • Completion of Number and Alphabetical Series (संख्या और वर्णमाला श्रृंखला की पूर्णता)
  • Coding and Decoding (कोडिंग और डिकोडिंग)
  • Mathematical Operations (गणितीय क्रियाएँ)
  • Similarities and Differences (समानताएँ और भिन्नताएँ)
  • Relationships (संबंध)
  •  Analytical Reasoning (विश्लेषणात्मक तर्कशक्ति)
  • Syllogism (न्याय)
  • Jumbling (वाक्य संयोजन)
  •  Venn Diagrams (वेन आरेख)
  • Puzzle (पहेली)
  • Data Sufficiency (डाटा पर्याप्तता)
  •  Statement-Conclusion, Statement-Courses of Action (कथन-निष्कर्ष, कथन-कार्यवाही के पाठ्यक्रम)
  • Decision Making (निर्णय लेना)
  • Maps (मानचित्र)
  •  Interpretation of Graphs (आरेखों की व्याख्या)

RRB NTPC Syllabus 2024 for Mathematics

  • Number System (संख्या पद्धति)
  • Decimals (दशमलव)
  •  Fractions (भिन्न)
  •  LCM, HCF (ल.स. और म.स. )
  •  Ratio and Proportions (अनुपात और समानुपात)
  • Percentage (प्रतिशत)
  • Mensuration (क्षेत्रमिति)
  • Time and Work (समय और कार्य)
  • Time and Distance (समय और दूरी)
  • Simple and Compound Interest (साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज)
  • Profit and Loss (लाभ और हानि)
  • Elementary Algebra (मौलिक बीजगणित)
  • Geometry and Trigonometry (ज्यामिति और त्रिकोणमिति)
  •  Elementary Statistics (मौलिक सांख्यिकी)

RRB NTPC Syllabus 2024 for General Awareness/Knowledge

  • Current Events of National and International Importance (Current Affairs) (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की वर्तमान घटनाएँ)
  • Games and Sports (खेल और क्रीड़ा)
  • Art and Culture of India (भारत की कला और संस्कृति)
  • Indian Literature (भारतीय साहित्य)
  • Monuments and Places of India (भारत के स्मारक और स्थल)
  • General Science and Life Science (up to 10th CBSE)(सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान (10वीं कक्षा तक सीबीएसई))
  • History of India and Freedom Struggle (भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम)
  • Physical, Social and Economic Geography of India and World (भारत और विश्व का भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल)
  • Indian Polity and Governance – constitution and political system (भारतीय राजनीति और शासन – संविधान और राजनीतिक प्रणाली)
  • General Scientific and Technological Developments including Space and Nuclear Program of India (सामान्य वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी विकास, जिसमें भारत का अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रम शामिल है)
  • UN and Other Important World Organizations (संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण विश्व संगठन)
  • Environmental Issues Concerning India and World at Large (भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे)
  • Basics of Computers and Computer Applications (कंप्यूटर और कंप्यूटर अनुप्रयोगों के मूल सिद्धांत)
  • Common Abbreviations (सामान्य संक्षिप्ताक्षर)
  • Transport Systems in India (भारत में परिवहन प्रणाली)
  • Indian Economy (भारतीय अर्थव्यवस्था)
  • Famous Personalities of India and World (भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियाँ)
  • Flagship Government Programs (प्रमुख सरकारी कार्यक्रम)
  • Flora and Fauna of India (भारत की वनस्पति और जीव)
  • Important Government and Public Sector Organizations of India (भारत के महत्वपूर्ण सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन)
  • Current GK (वर्तमान सामान्य ज्ञान).

RRB NTPC Selection Process

  • CBT-1
  • CBT-2
  • Typing Skill Test
  • CBAT Document Verification
  • Medical Exam

RRB NTPC Age Limit 2024

 स्नातक स्तर के पदों के लिए

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष

 स्नातक ( ग्रेजुएशन) स्तर के पदों के लिए

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 33 वर्ष

Note:- इस भर्ती में अलग-अलग जातियों के लिए 5 से 10 साल की आयु में छूट मिल सकती है। 

RRB NTPC Post Name?

  • Commercial Apprentice (CA)
  • Station Master (SM)
  • Goods Guard
  • Ticket Clerk
  • Accountant Clerk
  • Junior Clerk cum Typist
  • Trains Clerk
  • Traffic Assistant
  • Assistant Station Master (ASM)

Important Link

Join our Telegram group Click hare
Join our whatsApp group Click hare
RRB NTPC office Website Click hare

 

Conclusion

इस तरह से हमने इस RRB NTPC Syllabus 2024 के आर्टिकल में एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में पूरे विस्तार पूर्वक बताएं इसके अलावा हमने इस RRB NTPC Syllabus 2024 के आर्टिकल में यह भी बताया कि इस भर्ती के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए आदि, उम्मीद करते हैं यह RRB NTPC Syllabus 2024 आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आप इस आर्टिकल को जरूर मंद लोगों के पास शेयर भी शेयर कर सकते हैं।

FAQs

क्या एनटीपीसी में नेगेटिव मार्किंग है?

हां, आरआरबी एनटीपीसी के एग्जाम में 1/3 का नेगेटिव मार्किंग होता है। अतः उम्मीदवारों को ध्यानपूर्वक प्रश्न पत्रों को हल कर के भरना चाहिए।

रेलवे के पेपर में क्या क्या आता है?

रेलवे भर्ती परीक्षा में सामान्यतः गणित, सामान्य विज्ञान, सामान्य बुद्धि और तर्क तथा सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स से सवाल पूछे जाते हैं।

रेलवे में कितनी पढ़ाई मांगते हैं?

अगर कोई उम्मीदवार रेलवे भर्ती में आवेदन करना चाहता है तो उसे न्यूनतम दसवीं कक्षा पास होना चाहिए उसके बाद वह आसानी पूर्वक रेलवे में आवेदन कर सकता है जिसमें कई तरह के पद होते हैं और उन सभी पदों के लिए अलग-अलग एजुकेशन क्वालीफिकेशन की आवश्यकता होती है।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment