RRB NTPC Syllabus hindi: RRB NTPC Syllabus 2024 Cheak Subject Wise, And Exam Pattern

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

RRB NTPC Syllabus hindi: क्या आपने भी आरआरबी एनटीपीसी में जॉब के लिए अप्लाई किया है और अब आप RRB NTPC Syllabus के बारे मे विस्तार पूर्वक देखना व जानना चाहते हैं, तो हमारा यह RRB NTPC Syllabus hindi का आर्टिकल आपके लिए है, जिसमे हम आपको RRB NTPC Syllabus hindi के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं। जिसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में बने रहना होगा। 

RRB NTPC Syllabus hindi

RRB NTPC Syllabus hindi: Overview

Artical Name RRB NTPC Syllabus hindi
Exam Name RRB NTPC
Artical Type Syllabus
चयन प्रक्रिया CBT 1, CBT 2, स्किल टेस्ट
Official website Click hare

 

RRB NTPC Syllabus in hindi

भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा आरआरबी एनटीपीसी के नॉन टेक्निकल पदों पर हर बार भर्ती करता है। इस परीक्षा मैं उम्मीदवार बेहतर प्रदर्शन कर सके जिसके लिए हमने यह RRB NTPC Syllabus hindi का आर्टिकल तैयार किया है। किसी परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए यह जरूरी होता है कि उम्मीदवार उसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में अच्छी तरह समझे और उसकी गहन अध्ययन करें।

RRB NTPC kya hai

UP Police Constable Syllabus 2024 – Subject Wise Detailed Syllabus And Exam Pattern Cheak Hare ( hindi/Engilish)

RRB NTPC Exam Pattern 2024

  • आरआरबी एनटीपीसी का एग्जाम तीन चरणों में होता है।
  • पहला चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT 1) होता है।
  • CBT1 मे अभ्यर्थियों से 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इसमें कुल समय की अवधि 90 मिनट होता है।
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं।
  • इसमें नेगेटिव मार्किंग 1/3 होती है।
   विषय का नाम प्रश्नों की संख्या अंक
गणित (Maths) 30 30
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क (General Intelligence and Reasoning) 30 30
सामान्य जागरूकता (General Awareness) 40 40
कुल     100     100

 

  • दूसरा चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT 2) होता है। 
  • इसमें कुल प्रश्नों की संख्या 120 होता है।
  • कुल समय 90 मिनट होता है।
  • इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।
  • वही नेगेटिव मार्किंग 1/3 की होती है।
  विषय का नाम   प्रश्नों की संख्या  अंक
गणित (Maths) 35 35
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क (General Intelligence and Reasoning) 35 35
सामान्य जागरूकता (General Awareness) 50 50
कुल 120 120

 

तृतीय चरण – कौशल परीक्षण

  • टाइपिंग स्किल टेस्ट (Computer Typing Skill Test)
  • अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड: 30 शब्द प्रति मिनट
  • हिंदी में टाइपिंग स्पीड: 25 शब्द प्रति मिनट
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

RRB NTPC Syllabus CBT 1

RRB NTPC Maths Syllabus

  • संख्या प्रणाली (Number System)
  • दशमलव और भिन्न (Decimals and Fractions)
    LCM और HCF
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • बीजगणित (Algebra)
  • ज्यामिति (Geometry)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • सांख्यिकी (Statistics)

सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क (Reasoning)

  • वर्गीकरण (Classification)
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  • गणितीय क्रियाएँ (Mathematical Operations)
  • संबंध (Relations)
  • दिशा और दूरी (Direction and Distance)
  • रक्त संबंध (Blood Relations)
  • धारणाएँ और विचार (Analogies)
  • पहेलियाँ (Puzzles)
  • डेटा व्याख्या (Data Interpretation)

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

  • करंट अफेयर्स (Current Affairs)
  • भारतीय इतिहास (Indian History)
  • भारतीय भूगोल (Indian Geography)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
  • भारतीय राजनीति (Indian Polity)
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science and Technology)
  • खेल (Sports)
  • विविध (Miscellaneous)

RRB NTPC Syllabus CBT 2

Maths

  • संख्या प्रणाली (Number System)
  • दशमलव और भिन्न (Decimals and Fractions)
  • LCM और HCF
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)
  • कार्य और समय (Time and Work)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • बीजगणित (Algebra)
  • ज्यामिति (Geometry)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • सांख्यिकी (Statistics)
  • मूलभूत गणितीय संक्रियाएँ (Elementary Mathematical Operations)
  • मिश्रण और आरोपण (Mixtures and Allegations)
  • बोधगम्यता (Mensuration)
  • डेटा की व्याख्या (Data Interpretation)
  • उम्र पर समस्याएँ (Problems on Ages)

सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क (General Intelligence and Reasoning)

  • वर्गीकरण (Classification)
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  • गणितीय क्रियाएँ (Mathematical Operations)
  • संबंध (Relations)
  • दिशा और दूरी (Direction and Distance)
  • रक्त संबंध (Blood Relations)
  • धारणाएँ और विचार (Analogies)
  • पहेलियाँ (Puzzles)
  • डेटा की व्याख्या (Data Interpretation)
  • निष्कर्ष पर आधारित प्रश्न (Syllogism)
  • विकल्पमूलक गिनती (Number Series)
  • तर्क शक्ति (Logical Reasoning)
  • वर्णमाला आधारित समस्याएँ (Alphabetical Problems)
  • विज़ुअल मेमोरी (Visual Memory)

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

  • करंट अफेयर्स (Current Affairs)
  • भारतीय इतिहास (Indian History)
  • भारतीय भूगोल (Indian Geography)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
  • भारतीय राजनीति और संविधान (Indian Polity and Constitution)
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science and Technology)
  • पर्यावरण और पारिस्थितिकी (Environment and Ecology)
  • बुनियादी विज्ञान (Basic Science)
  • खेलकूद (Sports)
  • पुरस्कार और सम्मान (Awards and Honors)
  • प्रमुख व्यक्तित्व (Important Personalities)
  • सरकारी योजनाएँ (Government Schemes)
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम और विरासत (Cultural Events and Heritage)
  • रेलवे से संबंधित ज्ञान (Knowledge about Railways)

RRB NTPC Salary with Post

    Post Name      Pay in inr (₹) 
Accounts Clerk cum Typist 19,800
Junior Time Keeper 19,900
Junior Clerk cum Typist 19,900
Trains Clerk 19,850
Commercial cum Ticket Clerk 21,700
Traffic Assistant 25.450
Goods Guard 29,300
Senior Commercial cum Ticket Clerk 29,200
Junior Account Assistant cum Typist 29,300
Senior Clerk cum Typist 29,300
Senior Time Keeper 29,200
Commercial Apprentice 35,500
Station Master 35,500

 

RRB NTPC Negative Marking

किसी भी परीक्षा का सही जानकारी रखना अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही जरूरी होता है| उन्ही जानकारियों मे से एक है किसी परीक्षा के नेगटिव मार्किंग को जाना | यहा पर RRB NTPC के अभ्यर्थियों  को बात दु की इस RRB NTPC की परीक्षा मे 1/3 की नेगटिव मार्किंग होती है |

 

सारांश

उपरोक्त बिंदुओं के माध्यम से हमने इस RRB NTPC Syllabus hindi आर्टिकल के माध्यम आपको पूरे विस्तार पूर्वक बताया कि आरआरबी एनटीपीसी का सिलेबस क्या है। इसके अलावा हमने इसका एग्जाम पैटर्न के बारे में बताएं नेगेटिव मार्किंग क्या है, उम्मीद करते हैं यह RRB NTPC Syllabus hindi आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आप हमें कमेंट के माध्यम से बात भी सकते हैं।

FAQs

RRB NTPC Negative Marking

आरआरबी एनटीपीसी के CBT 1 और CBT 2 दोनों मे 1/3 (0.33) का नेगेटिव मार्किंग होता है। अगर आपका एक प्रश्न गलत होता है तो आपका 0.33 अंक कट जाते है।

एनटीपीसी में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? इसे सुनें

आरआरबी एनटीपीसी के परीक्षा में मुख्यतः तीन सब्जेक्ट होते हैं, गणित, सामान्य बुद्धि, तर्क और सामान्य जागरूकता जैसे सब्जेक्ट शामिल है। वहीं इसके प्रारंभिक परीक्षा में 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं और दूसरे चरण में 120 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment