Sainik School Admission Process 2025: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए आयु, फीस, एग्जाम सिलेबस क्या है, देखे

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

Sainik School Admission Process 2025: क्या आप भी चाहते है की आपके बच्चों का एडमिशन सैनिक स्कूल में मिले और आगे चलकर वे सेना में भर्ती हो तो हमारा यह आर्टिकल Sainik School Admission Process 2025 आपके लिए है। हम आपको बता दे की सैनिक स्कूल में दाखिला मिलना आसान नहीं होता इसके लिए कठिन एग्जाम से गुजरना होता है। Sainik School Admission Process 2025 मे दाखिला लेने से पहले आपको इसके मापदंड, फीस और आरक्षण आदि की नीति को जान लेना चाहिए जिसके लिए हमने आर्टिकल तैयार किया है। 

Sainik School Admission Process 2025

Sainik School Admission Process 2025: Overview

आर्टिकल का नाम Sainik School Admission Process 2025
आर्टिकल का प्रकार Admission
सैनिक स्कूल किस किस राज्य में
  • मध्य प्रदेश
  • पंजाब
  • अरुणाचल प्रदेश
  • महाराष्ट्र
  • हिमाचल प्रदेश
  • गुजरात
  • कर्नाटक
  • बिहार
  • हरियाणा
  • तमिलनाडु
  • हवेली और केरल आदि
परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन
सैनिक स्कूल किसके अधीन आता है केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत

 

सैनिक स्कूल की योग्यता, एज लिमिट और फीस के सभी जानकारी देखें – Sainik School Admission Process 2025

अगर आपके बच्चों को सैनिक स्कूल मे एडमिशन मिल जाता है तो आपके बच्चे वाहा जाकर आपके बच्चों को डिफेंस वाला माहौल मिलता है इसके अलावा इसकी कठोर ट्रेनिंग और एनडीए परीक्षा में सफल होने वाली दाव सिखाए जाते हैं। Sainik School Admission Process 2025 मे दाखिला मिलना डिफेंस लाइन में जाने का एक सुनहरा असर हो सकता है। जिसके लिए हमने यह आर्टिकल तैयार किया है।

Rhodes Scholarship 2025 – दुनिया के नंबर-1 यूनिवर्सिटी में पढ़ने-रहना-खाना फ्री, जाने क्या है प्रोसेस

Sainik School Admission Online Application 2024-25 Class 6 & 9

सैनिक स्कूल क्लास 6 और क्लास 9 में एडमिशन पाना चाहते है तो आपको बता दे की हर साल NTA द्वारा साल के आखिरी महीने नवंबर और दिसंबर महीने में फॉर्म निकाली जाती है। अगर आप चाहते हैं कि आप कभी बच्चा सैनिक स्कूल में सफल हो तो आपको अपने बच्चों को पांचवी क्लास से ही सैनिक स्कूल की तैयारी शुरू करा देनी चाहिए। तभी आगे चलकर आपकी बच्चों का एडमिशन 6वी या 9वी क्लास मे हो सकता है।  

Pilot Kaise Bane – योग्यता, खर्च, कोर्स, सैलरी और जरूरी जानकारी

सैनिक स्कूल का उद्देश्य – Sainik School Admission Process 2025

सैनिक स्कूल का उद्देश्य देश के युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रशिक्षित करना और डिफेंस वाला माहौल देना होता है। इन स्कूलों में सामान्य शिक्षा के अलावा सैन्य प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

Sainik School Me Admission Kaise Hota Hai

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए कुछ योग्यताएं हैं जिसको पूरा करना आवश्यक होता है जो निम्न है-

Sainik School Admission Age Limit  

अगर आप अपने बच्चों को सैनिक स्कूल के क्लास सिक्स में एडमिशन कराना चाहते हैं तो उसकी आयु 10 से 12 साल की होनी चाहिए जबकि वहीं अगर क्लास 9 में एडमिशन कराना चाहते हैं तो आपकी बच्चे की आयु 13 से 15 साल होनी चाहिए। और अधिक जनकारी के लिए आप sainikschoolsociety.in पर देख सकते हैं।

Sainik School Admission Process – शैक्षिक योग्यता

अगर आप अपने बच्चों को सैनिक स्कूल मे क्लास 6th में एडमिशन दिलाना चाहते हैं तो, किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से आपका बच्चा पांचवी पास होना चाहिए जबकि वहीं क्लास 9th में एडमिशन के लिए आपका बच्चा 8वी पास होना चाहिए।

Sainik School Me Admission Kaise Hota Hai – Fees

भारत देश में अलग-अलग राज्यों में कुल 33 सैनिक स्कूल है और हर स्कूल का अलग-अलग फीस होता है, स्कूल की फीस इस बात पर निर्भर करता है कि आपके बच्चे का एडमिशन किस सैनिक स्कूल में मिल रहा है।

Sainik School Admission Process

सैनिक स्कूल में एडमिशन पाने के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा देना होगा उसके बाद इसके रिजल्ट के आधार पर छात्रों को सैनिक स्कूल में एडमिशन मिलता है।

Exam Pattern of Sainik School Admission 2025 for Class 6th

   विषय      प्रश्न/ अंक  कुल अंक समय अवधी
   भाषा     25×2 50 30 मिनट
  गणित     50×3 150 60 मिनट
बौद्धिकता     25×2 50 30 मिनट
   जीके     25×2 50 30 मिनट
   कुल   125 300 150 मिनट

 

Sainik School Entrance Exam Pattern for Class 9th

    विषय     प्रश्न   कुल अंक समय अवधी
गणित 50×4 200 60 मिनट
अंग्रेजी 25×2 50 30 मिनट
सामान्य विज्ञान 25×2 50 30 मिनट
बौद्धिकता 25×2 50 30 मिनट
सामाजिक विज्ञान 25×2 50 30 मिनट
कुल 150 400 180 मिनट

 

Sainik School Syllabus

  • सैनिक स्कूल के कक्षा 6 में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को 6th क्लास से नीचे के विषयों से सवाल पूछे जाएंगे
  • जबकि वहीं सैनिक स्कूल के कक्षा 9 में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों से 8 क्लास से नीचे के विषयों से सवाल पूछे जाएंगे

निष्कर्ष

उपरोक्त बनाने विस्तार पूर्वक ना केवल Sainik School Admission Process 2025 के बारे मे बताया बल्कि सैनिक स्कूल में भर्ती होने के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में भी बताया। उम्मीद करते है यह Sainik School Admission Process 2025 आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

FAQs

क्या सैनिक स्कूल में हॉस्टल है?

सैनिक स्कूल में बच्चों को रहने और खाने की सुविधा दी जाती है जिसका पैसा बच्चों के फीस से जुड़ा हुआ होता है।

सैनिक स्कूल कौन से मीडियम का स्कूल है?

सैनिक स्कूल इंग्लिश मीडियम एक बोर्डिंग स्कूल होता है। जिसमें बच्चों को डिफेंस से संबंधित ट्रेनिंग दी जाती है।

सैनिक स्कूल में पढ़ने से क्या फायदा होता है?

सैनिक स्कूल में बच्चों को डिफेंस लाइन में जाने के लिए कठोर ट्रेनिंग दी जाती है जो बच्चों को फिजिकल और मेंटली फिट रखता है इसके अलावा इस स्कूल में बच्चों को डिफेंस लाइन वाला माहौल भी दिया जाता है।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment