SSC GD kya hai puri jankari: SSC GD क्या होता है, जाने पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक।

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

SSC GD kya hai puri jankari: क्या आप भी एसएससी जीडी का फॉर्म भरने के बारे में सोच रहे हैं और आप जानना चाहते हैं कि आखिर एसएससी जीडी क्या होता है, इसमें किस तरह की नौकरियां तथा पोस्ट होते हैं, सैलरी क्या होती है, फिजिकल टेस्ट महिला और पुरुष के लिए, यह नौकरी कितने साल की होती है, तो हमारा यह SSC GD kya hai puri jankari का आर्टिकल आपके लिए है।

SSC GD kya hai puri jankari

जिसमें हम आपके पूरे विस्तार पूर्वक SSC GD kya hai puri jankari के बारे में बताएंगे जिसके लिए आपको हमारी इस आर्टिकल में बने रहना होगा। और SSC GD kya hai puri jankari आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके एसएससी जीडी से संबंधित किसी भी तरह का सवाल नहीं रहेगा। 

Table of Contents

SSC GD kya hai puri jankari: Overview

आर्टिकल का नाम SSC GD kya hai puri jankari
यह परीक्षा किसके द्वारा करवाया जाता है? कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा
SSC GD के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु क्या है? न्यूनतम आयु18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष
SSC GD के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता क्या है? उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
SSC GD kya hai puri jankari कृपया आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।
Official website click hare

 

एसएससी जीडी क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में यहां देखें – SSC GD kya hai puri jankari

वे सभी युवा जो एसएससी जीडी भर्ती में जाना चाहते हैं उन सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है की सबसे पहले जाने की SSC GD क्या होता है जिसके लिए हमने यह SSC GD kya hai puri jankari का आर्टिकल तैयार किया है। इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न सुरक्षा विभागों में पोस्टिंग मिलती है। तो आईए जानते हैं SSC GD kya hai puri jankari

SSC Gd Kya hota hai?

SSC GD का फुल फॉर्म कर्मचारी चयन आयोग जनरल ड्यूटी होता है। यह परीक्षा भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों मे जनरल ड्यूटी के लिए यानी कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाती है। SSC GD परीक्षा के माध्यम से सफल होने वाले उम्मीदवारों को सेना, अर्धसैनिक बलों, और पुलिस बलों में सेवा करने का अवसर मिलता है।

SSC Gd se kya bante hai

अगर कोई उम्मीदवार एसएससी जीडी की परीक्षा को पास कर लेता है तो उस उम्मीदवार का चयन इन पदों पर हो सकता है|

  •  सीमा सुरक्षा बल (BSF)
  •  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
  •  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
  •  भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)
  •  सशस्त्र सीमा बल (SSB)
  •  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)
  •  सचिवालय सुरक्षा बल (SSF)
  •  असम राइफल्स (AR) आदि

SSC GD परीक्षा का उद्देश्य और महत्व ?

SSC GD परीक्षा का मुख्य उद्देश्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों में सामान्य ड्यूटी (GD) कांस्टेबल के पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है। वही SSC GD परीक्षा के महत्व के बारे मे बात किया जाए तो SSC GD परीक्षा के माध्यम से भर्ती किए गए कांस्टेबल विभिन्न सुरक्षा बलों का हिस्सा बनते हैं, जो देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

SSC GD 2025 Syllabus: SSC GD Syllabus Topic Wise And Exam Pattern

SSC GD परीक्षा के माध्यम से मिलने वाले अवसर?

SSC GD परीक्षा के माध्यम से भर्ती होने वाले उम्मीदवार को एक स्थिर सरकारी नौकरी मिलती है जो एक स्थिर करियर के साथ-साथ आय भी प्रदान करती है। इसके अलावा इसमें प्रमोशन की भी संभावना होती है। उम्मीदवार को समय के साथ प्रमोशन देकर हेड कांस्टेबल के अलावा असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI), सब-इंस्पेक्टर (SI), और इंस्पेक्टर भी बनाया जा सकता है। तो SSC GD की परीक्षा उन लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है जो देश सेवा में करियर बनाने के इच्छुक हैं।

एसएससी जीडी के लिए योग्यता (Eligibility For SSC GD)

अब हम आपके यहां पर पूरे विस्तार पूर्व SSC GD के लिए शारीरिक योग्यता और एजुकेशन क्वालीफिकेशन क्या है इसके बारे में एक-एक करके बता रहे हैं जो इस प्रकार है-

एसएससी जीडी शारीरिक योग्यता (SSC GD Physical Qualification)

अब हम आपके यहां पर SSC GD की शारीरिक योग्यता के बारे में बता रहे हैं। जो इस प्रकार है-

आयु सीमा (Age Limit): SSC GD मे परीक्षा में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों की आयु निम्नलिखित प्रकार होनी चाहिए

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 23 वर्ष

आयु में छूट: अनुसूचित जाति (SC) /अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को आयु में अधिकतम 5 वर्ष की छूट दी जा सकती है। जबकि वही पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आयु में अधिकतम 3 वर्ष की छूट दी जा सकती है।

SSC GD Qualification

एसएससी जीडी के सभी उम्मीदवारों के लिए यहां पर शैक्षिक योग्यता के बारे में बताया गया है, जो निम्न है-

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification): SC GD परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (मैट्रिकुलेशन) पास होनी चाहिए। 

Note:- जो उम्मीदवार वर्तमान में दसवीं कक्षा में हैं, वे आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।

SSC GD Physical Test Eligibility

अब हम आपके यहां पर SSC GD के लिए शारीरिक मापदंड (Physical Standards) के बारे में बताया है। जो निम्न है-

लंबाई (Height)

शारीरिक मानदंड पुरुष (Male) महिला (Female)
सामान्य, ओबीसी, और एससी न्यूनतम 170 सेमी न्यूनतम 157 सेमी
एसटी न्यूनतम 162.5 सेमी न्यूनतम 150 सेमी
छाती (Chest) [केवल पुरुषों के लिए]            –            –
फुलाव के बिना (Unexpanded) न्यूनतम 80 सेमी        –
फुलाव के साथ (Expanded) न्यूनतम 85 सेमी (कम से कम 5 सेमी का फुलाव आवश्यक)        –
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)          –           –
  दौड़ 5 किलोमीटर – 24 मिनट में 1.6 किलोमीटर – 8.5 मिनट में

 

SSC GD Selection Process

SSC GD का सिलेक्शन प्रोसेस चार चरणों में होता है जो निम्न है-

  • लिखित परीक्षा (CBT)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)/ शारीरिक मापन परीक्षा (PST)
  • चिकित्सा परीक्षा (Medical Cheak up)
  • दस्तावेज सत्यापन ( Medical Verification)

 SSC GD Exam Pattern

  • यह परीक्षा Computer Based Test (CBT) के माध्यम से online होता है|
  • एस परीक्षा मे अभ्यर्थियों से कुल 80 नंबर के सवाल पूछे जाते है जिसमे कुल अंकों की संख्या यानि marks 160 होता है वही इस परीक्षा की समय अवधि 1 घंटा यानि 60 मिनिट होता है|
  • यह परीक्षा हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषयों मे होती है अभ्यर्थी अपने हियाब से चुनाव कर सकते है|
  • इस परीक्षा की negative marking की बात करे तो 2 सवाल गलत होने पर 0.50 अंक कट जाते है|
  • एसके अलावा एय परीक्षा का सभी प्रश्न Obejective Type के होते है|
Subject Name Question Marks
सामान्य बुद्धि और तर्क 20 40
जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस 20 40
मैथमेटिक्स 20 40
इंग्लिश/ हिंदी 20 40

 

SSC GD Medical Cheak up (चिकित्सा परीक्षा)

मेडिकल चेकअप के दौरान या सुनिश्चित किया जाता है कि उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से सेवा के लिए फिट है या नहीं, जिसमें विभिन्न प्रकार की जात शामिल होती है जो निम्न है-

  • दृष्टि परीक्षण
  • कान, नाक और गले की जांच
  • हृदय और फेफड़े की जांच
  • मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण
  •   दूसरी मेडिकल कंडीशन जैसे कि हर्निया, पाइल्स,
  •  हाइड्रोसील, आदि नहीं होने चाहिए।

SSC GD salary

SSC GD के रूप में चुने गए उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार शुरुआती वेतन लगभग ₹21,700 प्रति माह होता है। जबकि वही अन्य भत्ते महंगाई भत्ता (DA), आवास भत्ता (HRA) आदि को मिलाकर कुल मासिक वेतन ₹30,000 से ₹40,000 तक हो सकता है। यह वेतन तैनाती परिस्थिति और जगह के अनुसार हो सकता है।

Bihar Police SI Salary: बिहार पुलिस मे दरोगा के वेतन से लेकर कार्य और प्रमोशन तक की सभी जानकारी?

Note: SSC GD के जवानों को देश में किसी भी स्थान पर तैनात किया जा सकता है।

SSC GD मे प्रमोशन की संभावना और करियर विकास

प्रारंभिक पद: चयन के बाद, उम्मीदवारों को कांस्टेबल के रूप में नियुक्त किया जाता है। 

प्रोमोशन के चरण: 

  • कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल
  • हेड कांस्टेबल से असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI)
  • ASI से सब-इंस्पेक्टर (SI)
  • SI से इंस्पेक्टर और आगे के पद

सारांश

इस तरह से हमने इस SSC GD kya hai puri jankari के आर्टिकल के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक एसएससी जीडी से संबंधित सभी जानकारी थी कर किया ताकि आपके जीवन में किसी तरह की संशय न रहे, एसएससी जीडी के उम्मीदवार इस जानकारी के आधार पर अपनी तैयारी को सही दिशा में ले सकते हैं और परीक्षा में सफल होने के अपने अवसरों को बढ़ा सकते हैं। इसीलिए हमने यह  SSC GD kya hai puri jankari आर्टिकल तैयार किया है। 

FAQs – SSC GD kya hai puri jankari

SSC GD me hight kitni chahiye

पुरुषों के लिए न्यूनतम 170 सेमी और महिलाओं के लिए न्यूनतम 157 सेमी

SSC GD परीक्षा के लिए आवेदन करने की पात्रता क्या है?

एसएससी जीडी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए और उसे उम्मीदवार की न्यूनतम और अधिकतम आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए

SSC GD के लिखित परीक्षा के सिलेबस में कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं?

सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है। सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता विषय से भारत और विश्व से संबंधित करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था आदि से सवाल पूछे जाते हैं। जबकि वही गणित विषय से अंकगणित, त्रिकोणमिति, ज्यामिति, सांख्यिकी और बीजगणित के मूलभूत प्रश्न आते है। हिंदी/अंग्रेजी भाषा विषय से व्याकरण, शब्दावली, वाक्य निर्माण और समझ से संबंधित प्रश्न आते है।

क्या SSC GD परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) होती है?

हां, SSC GD परीक्षा में नकारात्मक अंकन होता है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाते हैं।

SSC GD परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

उम्मीदवारों को SSC GD का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले इसके SSC के Offical website पर जाना पड़ेगा। आवेदन पत्र भरना। मांगे जाने वाले दस्तावेज़ अपलोड करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन पत्र जमा करना जमा करना होगा।

SSC GD परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें?

सबसे पहले अपने हर दिन के समय को सेट करें जिसे हम समय प्रबंधन भी कहते हैं। अभ्यास करे जिसमे आप मॉक टेस्ट और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल कर सकते है। तथा साथ मे शारीरिक तैयारी भी करे ।

क्या महिलाएं भी SC GD परीक्षा के लिए आवेदन कर सकती हैं?

हां, महिलाएं भी SSC GD परीक्षा के लिए आवेदन कर सकती हैं।

क्या SSC GD के लिए किसी भी राज्य से आवेदन किया जा सकता है?

हा , SSC GD के लिए भारत के किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment