Which computer course is best for high salary after 12th: हाई सैलेरी वाला कंप्यूटर कोर्सेज, जाने कौन-कौन सा हैं?

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

Which computer course is best for high salary after 12th: अगर आपने 12वीं कर लिया है। और अब आप चाहते हैं कि आखिर वह कौन-कौन से कंप्यूटर कोर्सेज हैं जिसमें हाई सैलेरी के साथ-साथ एक बेहतरीन जॉब करियर हो, तो यह Which computer course is best for high salary after 12th आर्टिकल केवल और केवल आपके लिए है। जिसमें हम आपके पूरे विस्तार पूर्वक बताएंगे कि आखिर वह कौन-कौन सी कंप्यूटर कोर्सेज हैं जिनको आप करके मोटा पैसा कमा सकते हैं।

Which computer course is best for high salary after 12th

जिसके लिए आपको हमारे इस Which computer course is best for high salary after 12th आर्टिकल में अंत तक बने रहना होगा। और अगर आप इसी तरह के आर्टिकल को हमेशा पाना चाहते हैं तो आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो सकते हैं। ताकि आपको समय-समय पर नए-नए अपडेट मिलता रहे। 

Which computer course is best for high salary after 12th: Overview

Artical NameWhich computer course is best for high salary after 12th
Eligibility 12th pass
Artical TypeCarrier
Artical Usefull ForAll of us
Details information of Which computer course is best for high salary after 12thRead The artical Completely

 

हाई सैलेरी वाला कंप्यूटर कोर्सेज, ये रहा, जाने विस्तार पूर्वक – Which computer course is best for high salary after 12th

वे सभी युवा जो 12वीं के बाद हाई सैलेरी वाले कंप्यूटर कोर्सेज करना चाहते हैं उन सभी का हम इस Which computer course is best for high salary after 12th आर्टिकल में स्वागत करते हैं। और हम इस आर्टिकल में बिल्कुल विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं कि आखिर में कौन-कौन से कोर्सेज हैं जिन्हें आप करके केवल देश मे ही नही बल्कि विदेशों में भी मोटा पैसा कमा सकते हैं।

High Salary Government Jobs After 12th: 12वीं पास के बाद करना चाहते है हाई सैलरी वाली सरकारी नौकरी, तो इन क्षेत्र मे बढ़ाएं अपना कदम

मुझे लगता है कि आप यह अच्छी तरह से जानते हैं कि वर्तमान समय में, और आने वाले समय में किस तरह से कंप्यूटर की डिpमांड है। और जिस तरह से पूरी दुनिया डिजिटल होती जा रही है इससे साफ जाहिर हो जाता है कि कंप्यूटर कोर्सेज की डिमांड कभी भी घटने वाली नहीं है। और अगर आप कंप्यूटर कोर्सेज में करियर की बात किया जाए तो इसमें बहुत ही बेहतरीन करियर स्कोप है।

Bachelor of Technology (B.Tech)

अगर आप वेतन के रूप में हर महिना मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी का कोर्स करना आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है। इस कोर्स को करने के लिए कई संस्थान और विश्वविद्यालय हैं। जहां से कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आपको सीधे प्लेसमेंट भी मिल सकती है। अगर आप बीटेक सीएस और आईटी प्रोफेशनल्स से करते हैं तो इसमें ऑस्टिन शुरुआती वेतन 3 से 8 लाख के बीच होती है।

Network Engineering

अगर आप भारत देश में ही कंप्यूटर सेक्टर मे हाई सैलरी के साथ में काम करना चाहते हैं तो नेटवर्क इंजीनियर कंप्यूटर बेहतर कोर्स है। औद्योगिक क्षेत्र में नेटवर्क इंजीनियरिंग कंप्यूटर काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसीलिए इसका डिमांड इस क्षेत्र में अधिक भी है। एक नेटवर्क इंजीनियरिंग कंप्यूटर किसी भी कंप्यूटर नेटवर्क सिस्टम का निर्माता तथा डिजाइनर होता है और उनके गलत संचालक को सुधरता और संभालता है।

Cybersecurity

जिस तरह से आज पूरी दुनिया में टेक्नोलॉजी के हर क्षेत्र में उपयोग हो रहा है इस तरह से इसमें फ्रॉड की संख्या भी बड़ी है खास कर वित्तीय मामलों में साइबर सुरक्षा करना सबसे महत्वपूर्ण चीज बन गई है। और इसी धोखाधड़ी को रोकने के लिए साइबर सुरक्षा का कोर्स बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। इस क्षेत्र में नौकरी के अलावा भी विकल्प होते हैं जिसमें आप अपने घर या शहर में साइबर सुरक्षा केंद्र खोल सकते हैं। इसके अलावा आप भारत को करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

Software Engineering

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्सेज मे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के निर्माण के बारे में पढ़ाया जाता है। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग अपने ग्राहक के लिए एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनता है जो उसकी जरूर से मेल खाता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, मशीन लर्निंग,आईओटी, डेव, ओपीएस आदि जैसी कई नई तकनीक मे सॉफ्टवेयर की डिमांड बढ़ी है। इसके अलावा इन नौकरियों में वेतन के साथ-साथ इंजीनियर की डिमांड भी बढ़ी है। 

 App Developing

वेबसाइटों के साथ-साथ कई ऐसे संगठन है जो अपना ऐप लॉन्च करना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें एक ऐप डेवलपर की आवश्यकता पड़ती है। ऐप डेवलपमेंट के कई प्रकार होते हैं जैसे: आईओएस डेवलपर, एंड्रॉइड डेवलपर, विंडोज डेवलपर, आदि। ऐप डेवलपमेंट की तकनीक को कहीं से भी सीख जा सकता है। इस कोर्स को करने के बाद आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Data Science

डाटा साइंस वैज्ञानिक के क्षेत्र में काम आने वाला बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है। एक साइंटिस्ट बहुत अधिक मात्रा में डाटा का संग्रहण और विश्लेषण करता है। भारत के अलावा विदेशों में भी डाटा वैज्ञानिकों की मांग बड़ी है इसलिए आप इस कोर्स को करके सैलरी के रूप में मोटा पैसा कमा सकते हैं।

Top 10 High Salary Courses After 12th Computer Science

1. Bachelor of Computer Applications (BCA)

2. Bachelor of Science in Computer Science (B.Sc CS)

3. Bachelor of Technology in Computer Science and Engineering (B.Tech CSE)

4. Bachelor of Engineering in Artificial Intelligence and Data Science (B.E AI and DS)

5. Bachelor of Science in Information Technology (B.Sc IT)

6. Bachelor of Technology in Information Technology (B.Tech IT)

7. Bachelor of Science in Cyber Security (B.Sc Cyber Security)

8. Bachelor of Technology in Cyber Security (B.Tech Cyber Security)

9. Bachelor of Engineering in Computer Science and Information Technology (B.E CSIT)

10. Bachelor of Science in Data Science (B.Sc Data Science)

 सारांश

इस तरह से हमने इस Which computer course is best for high salary after 12th आर्टिकल में एक-एक करके पूरे विस्तार पूर्वक Which computer course is best for high salary after 12th के बारे में बताया। उम्मीद करते हैं आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

FAQ – Which computer course is best for high salary after 12th

Q. भारत में नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स बेस्ट है?

Ans- अगर आप भारत में नौकरी करना चाहते हैं तो आप साइबर सुरक्षा, डेटा विज्ञान, डेटा विश्लेषण आदि जैसे कंप्यूटर कोर्सेज कर सकते हैं।

Q. कौन सी कंप्यूटर कोर्स की अधिक डिमांड है?

Ans- यदि आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का कोर्सेज करते हैं तो वर्तमान समय में काफी डिमांडिंग वाला कोर्स है।

Leave a comment

मेरा नाम रोशन कुमार है, मुझे शुरू से ही एजुकेशन और करियर से संबंधित आर्टिकल पढ़ना और लिखना पसंद है। मै एजुकेशन और करियर से संबंधित बहुत आसान शब्दों में आर्टिकल लिखता हूं। मेरा आर्टिकल लिखने का उद्देश्य अपने पाठकों तक एजुकेशन से संबंधित जानकारी को आसान भाषा में जल्द से जल्द पहुंचना होता है। जाहिर है, जो पढाई करते है उन्हे नौकरी भी चाहिए इसलिए हम अपने पाठकों को नई भर्ती के बारे मे भी बताते है। उम्मीद करते हैं, मेरा लेखन आपको पसंद आता होगा, हमारे पेज पर आने के लिए धन्यवाद