Pradhan Mantri Matri Vandana Yojna 2024 | मिलेंगे महिलाओ को 5000 रुपए

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2024 : हमारे देश में जब भी कोई प्रधानमंत्री बनता है तो कोई ना कोई नई योजनाएं जरूर लाता है ताकि देश के जो गरीब वर्ग के लोग हैं वह फायदा ले सके सरकार से, इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार गर्भवती महिलाओं को आर्थिक रूप से मदत करना चाहती है। इस आर्टिकल में हम आपको प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िएगा

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2024

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) क्या है

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना उन सभी गर्भवती या 19 वर्ष  से अधिक उम्र के महिलाओं के लिए है। जो अपने बच्चों को स्तनपान कराती है। अक्सर देखा गया है कि जब महिलाएं अपने बच्चों को जन्म देने वाली होती है या जन्म हो गया होता है उसे समय वह कामकाज नहीं कर पाती है क्योंकि उन्हें बच्चों की देखभाल भी करनी होती है इसलिए उस दौरान मजदूरी हानि होने की वजह से केंद्र सरकार आंशिक मुआवजा प्रदान करता है। ताकि माँ और बच्चे के लिए अच्छे आहार और पोषण की कमी को दुर किया जा सके और  और माँ स्वस्थ रह सके। 

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य

• माँ को अच्छे आहार और पोषण की कमी को दूर कर स्वस्थ रखना। 

• माँ बच्चे के जन्म से पहले और बाद में पर्याप्त आराम कर सके।

• गर्भवती महिलाओं की पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने और मजदूरी हानि की भरपाई के लिए। 

• पोषण की कमी के कारण शिशु मृत्यु दर को कम करना। 

• कुपोषित बच्चे पैदा होते हैं इस समस्या को दूर कर करने के लिए।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का का लाभ

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में महिला को कुल 5000 की राशि तीन किस्तो मे दी जाती है। 

पहली पहली किस्त में 1000 रुपया – गर्भावस्था के पंजीकरण के समय

दूसरी किस्त मे 2000 रुपया – यदि लाभार्थी छह महीने की गर्भावस्था के बाद कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच कर लेते हैं तो

और तीसरी किस्त मे भी 2000 मिलेगी – जब बच्चे का जन्म पंजीकृत हो जाता है। 

यह तीनों किस्त महिला के डीबीटी लिंक बैंक खाते में दिए जाते हैं। 

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की पात्रता

• जो निम्न श्रेणी के गर्भवती या स्तनपान कराने वाली माताए हैं उन पर लागू नहीं होगी। 

• जो महिलाएं केंद्र या राज्य सरकार या किसी सार्वजनिक क्षेत्र के साथ नियमित रोजगार में है उन्हीं को यह लाभ मिलेगा। 

महिलाओ की उम्र 19 वर्ष या इससे ऊपर होनी चाहिए

• महिला के पहले बच्चे प्रेगनेंसी के समय आंगनबाड़ी केंद्र में रजिस्ट्रेशन करना होगा जिससे ममता कार्ड बन सके। 

• बच्चे को डीपीटी और पोलियो का टीका लगवाना होगा। 

• वे सभी गर्भवती महिलाएं या स्तनपान कराने वाली महिलाएं जो 01.01.2017 को या उसके बाद परिवार में अपने पहले बच्चे के लिए गर्भवती हुई हैं।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

• आधार कार्ड

• पति का आधार कार्ड

• मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड

• बैंक खाता पासबुक जिसमें डीबीटी चालू होना चाहिए

• शिशु जन्म के पंजीकरण का प्रमाणपत्र

PMMVY का आवेदन कैसे करे

• ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से करा सकते हैं। 

• Online के लिए आप PMMVY की offical website जा सकते है। 

• नजदीकी आँगनवादी केंद्र मे जाकर पंजीकरण करवा सकते है।

• और अधिक जानकारी के लिए आप आंगनवाड़ी केंद्र में पूछ सकते हैं। 

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment