Secure Vs Unsecure Loan: किसी कारण वंश अगर आपने लोन लेने के लिए मन बना लिया है। तो आपको लोन के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी रखना बहुत जरूरी है। मुख्य रूप से बैंकों या अन्य वितीय माध्यमो द्वारा दो प्रकार के लोन दिए जाते हैं जिसमें पहला सिक्योर लोन और दूसरा अनसिक्योर लोन होता है। इस लेख मे मै आपको विस्तार से लोन के दो अलग अलग प्रकार जैसे कि सिक्योर लोन औऱ अनसिक्योर लोन (Secure Vs Unsecure Loan) के बारे मे बताऊंगा जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको ध्यानपूर्वक इस Secure Vs Unsecure Loan लेख को पढ़ना होगा। और पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आपको लोन लेने के बारे मे विचार करना चाहिए ताकि आप बेहतर विकल्प का चयन कर सके औऱ लोन लेकर अपना काम धंधा या करियर की शुरुआत कर सकते है।
सिक्योर लोन क्या होता है (Secure Vs Unsecure Loan)
अगर मैं आपको सिक्योर लोन को आसान भाषा में समझाऊं तो कुछ इस प्रकार होगा, जब आप बैंक से लोन के रूप में पैसे लेते हैं तो पैसे के बदले आपको कुछ ना कुछ बैंक के पास गिरवी ( जैसे से की अपना घर का सोना या आभूषण, जमीन का पेपर,घर का पेपर) रखना पड़ता है । इसे ही सिक्योर लोन या सुरक्षित लोन कहा जाता है। जिसमे आपको सस्ते ब्याज दरों पर बैंक या वित्तीय संस्थाओं द्वारा आपको लोन दिया जाता है। अगर आपने बैंक को लोन नहीं चुकाया तो आपके द्वारा रखी गई गिरवी सामान को बैंक बेचकर लोन की रिकवरी कर सकता है।
अनसिक्योर लोन क्या होता है ( Secure Vs Unsecure Loan)
जबकि अनसिक्योर लोन सिक्योर लोन का उल्टा होता है। इसमें आपको किसी भी प्रकार का गोल्ड या घर या जमीन का पेपर नहीं देना होता है। इसका ब्याज दर सिक्योर लोन की अपेक्षा ज्यादा होता है।अनसिक्योर लोन मे क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन, स्टूडेंट लोन होता है।
Benefits of Ayushman Card: चाहिए सालाना 5 लाख का फ्री इलाज तो बनवा लीजिए ये कार्ड, जाने फुल रिपोर्ट?
Bihar Student Credit Card Yojana 2024 Online Apply – Eligibility, Interest Rate, Course List
Secure Vs Unsecure Loan मे क्या अंतर होता है?
चुकी मैंने आपको ऊपर सिक्योर लोन के बारे में बताया जिसमें आपको कुछ गिरवी रखना होता है इसलिए यह लोन आपको जल्दी मिल जाता है और ब्याज दरे भी बहुत कम होती है। अगर वही मैं अनसिक्योर लोन की बात करूं तो आजकल बहुत आसानी से अनसिक्योर लोन भी जल्द ही मिल जाता है लेकिन इसकी लेकिन इसकी ब्याज दर काफी उच्च होता है। तो मेरी राय में अगर आपके पास कुछ गिरवी रखने के लिए है तो आप सिक्योर लोन की तरफ जा सकते हैं और अगर आपके पास कुछ गिरवी रखने के लिए नहीं है तो आप अनसिक्योर लोन की तरफ जा सकते हैं।
सारांश
इस तरह से हमने इस आर्टिकल मे Secure Vs Unsecure Loan के बारे मे बताया क्योकि बहुत सारे ऐसे लोग होते है जो लोन ले तो लेते है लेकिन उन्हे लोन के बारे जनकारी नही होती है। उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इस Secure Vs Unsecure Loan आर्टिकल को आप जरूरत मंद लोगो के पास शेयर भी कर सकते है और इस तरह की जनकारी के लिए आप हमसे जुड़ भी सकते है।
FAQ – Secure Vs Unsecure Loan
Secure Vs Unsecure Loan
Q. अनसिक्योर लोन का ब्याज दर कितना होता है?
ANS- ज्यादा होता है।
Q. सिक्योर लोन का ब्याज दर कितना होता है?
ANS. कम होता है।
Q. किस प्रकार का ऋण सबसे अच्छा है?
Ans- हम आपको यहाँ बता दे की ऋण मे सुरक्षित ऋण सबसे अच्छा होता है।
Q. किस प्रकार का लोन सबसे सस्ता है?
Ans- सिक्योर लोन सबसे सस्ता होता है क्योकि जब आप सिक्योर लोन लेते है तो आप बैंक को लोन के बदले सेक्यूरिटी के तैर पर कुछ न कुछ रखना होता है।