Air Force School Recruitment 2025: एअर फोर्स स्कूल मे हेल्पर / चौकीदार सहित अन्य भर्ती शुरू, देखे डिटेल्स

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

Air Force School Recruitment 2025: नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे, युवाओ के सुनहरा मौका है, Air Force School, Kanpur Cantt मे हेल्पर, चौकीदार और Air force school recruitment 2025 for teachers के अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग भर्ती निकली हुई है जिसमें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरू हो चुकी है। इस भर्ती में अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग एजुकेशन क्वालीफिकेशन की जरूरत है जबकि वहीं हेल्पर और चौकीदार के लिए किसी भी शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है। Air Force School Recruitment 2025 मे आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन है। 

Air Force School Recruitment 2025

इस भर्ती में आवेदक कैसे आवेदन कर सकते हैं तथा इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, एज लिमिट और सैलरी क्या है इन सभी की जानकारी हम इस आर्टिकल में देने वाले हैं इसके लिए आपको हमारी आर्टिकल में बने रहना होगा।

अगर आप इसी तरह के आर्टिकल से अपडेट रहना चाहते हैं तो आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो जाए।

Air Force School Recruitment 2025: Overview

School Name Air Force School, Kanpur Cantt
Total Post 14
Application Process Offline
Application Start Date 05 January 2025
Application Last Date 20 January 2025
Artical Name Air Force School Recruitment 2025
Artical Type Latest Jobs

 

Post Wise Air Force School Recruitment 2025

एयर फोर्स स्कूल कानपुर कैंट में शिक्षक, चौकीदार, हेल्पर तथा अन्य पोस्ट के लिए कुल 14 भर्तियां निकली हुई है। जिसे यहाँ पर देख सकते है

Post Name  Total Vacancy
PGT (Economics) 01
PGT (Physical Education) 01
PGT (Computer) 01
TGT (Sanskrit) 01
TGT (Maths) 01
TGT (Computer) 01
NTT 01
Clerk 01
Helpers 03
Watchman 03
Total Vacancies 14 Vacancies

 

UP Anganwadi Vacancy 2025: 10वीं / 12वीं पास महिलाओं हेतु यूपी आंगनबाड़ी की नई भर्ती, देखे आवेदन की प्रक्रिया

Air Force School Recruitment 2025 Post Wise Qualification

इस भर्ती में अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता है जबकि वहीं हेल्पर और वॉचमैन के लिए कोई शैक्षणिक आवश्यकता नहीं है।

Post Name  Educational Qualification
PGT (Economics) सभी आवेदको ने, कम से कम 50% अंको से पीजी व बी.एड किया हो और आवेदक धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने, समझने व लिखने के योग्य होना चाहिए।
PGT (Physical Education) शारीरिक शिक्षा मे आवेदको ने, कम से कम 50% अंको से पीजी व एमपी.एड किया हो और धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने, समझने व लिखने के योग्य होना चाहिए।
PGT (Computer) आवेदक के पास, MCA/M.Sc (Computer Science or B.E or B.Tech (Computer Science)/B.SC (Computer Science)/ BCA or ‘A’ level for DOEACC & PG degree in any subject or ‘B’ or ‘C’ level from DOEAC किया हो तथा आवेदक को धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने, समझने व लिखने के योग्य होना चाहिए।
TGT (Sanskrit) उम्मीदवार ने संस्कृत विषय मे पीजी व बी.एड किया हो जिसमे आवेदक द्धारा कम से कम 50% मार्क्स हासिल किया गया हो तथा धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने, समझने व लिखने के योग्य होना चाहिए।
TGT (Computer) आवेदक ने, मान्यता प्राप्त संस्थान से PGDCA/MCA/BE किया हो व धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने, समझने व लिखने के योग्य होना चाहिए।
TGT (Maths) आवेदक ने, मान्यता प्राप्त संस्थान से Maths with any two out of Physics, Chemistry, Electronics, Computer Science or Statics मे कम से कम 50% अंको के साथ पीजी व बी.एड कोर्स किया हो तथा धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने, समझने व लिखने के योग्य होना चाहिए।
Clerk सभी आवेदक, कम से कम स्नातक पास होने चाहिए और आवेदको की टाईपिंग स्पीड कम से कम 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
NTT सभी आवेदको ने, 12वीं पास किया हो, ” डिप्लोमा इन नर्सिंग / मॉन्टेसरी ट्रैनिंग ” कर चुके युवाओं को प्रथम प्राथमिकता मिलेगी और धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने, समझने व लिखने के योग्य होना चाहिए।
Helpers शैक्षणिक योग्यता नहीं चाहिए।
Watchman शैक्षणिक योग्यता नहीं चाहिए।

 

Air Force School Recruitment 2025 Last Date

एयर फोर्स स्कूल कानपुर कैंट में आवेदन की प्रक्रिया 5 जनवरी 2025 से शुरू हो रही है जबकि वहीं इस भर्ती मे ऑफलाइन लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 है।

Offline Start Date 05 January 2025
Offline Last Date 20 January 2025

 

Salary Structure of Air Force School Bharti 2025

Post Name  Salary (INR) 
PGT (Economics) 35000-1050-45500-EB-1350-59000
PGT (Physical Education) ₹ 35,000
PGT (Computer) ₹ 35,000/-
TGT (Sanskrit) ₹ 33,000/-
TGT (Computer) ₹ 33,000/-
TGT (Maths) ₹ 33,000/-
NTT ₹ 18,000/-
Clerk ₹ 14,500/-
Helpers ₹ 13,000/-
Watchman ₹ 13,000/-

 

How To Apply Air Force School Recruitment 2025?

Air Force School Recruitment 2025 मे आवेदन की प्रक्रिया ऑफ लाइन है फॉर्म को हमारे द्वारा बताई गई इस पते पर भेजनी होगी।

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट पर फॉर्म को अच्छी तरह से देख ले व डाउनलोड कर ले
  • अब इस Application Form को अच्छी तरह से भरे, तथा आवश्यक दस्तावेज शाहिद इस फॉर्म को सफेद लिफाफे में डाल कर पैक कर दे
  • इसके बाद लिफाफे के ऊपर Post Name लिख दे। इसके बात स्पीड पोस्ट के माध्यम से इस पाते पर भेज दे।

पता:- The Principal, Air Force School, Kanpur Cantt, Nathu Singh Road, Kanpur Cantt-208004

Important Link

Official website Click Hare
Form Click Hare
Join Our WhatsApp Group Click Hare
Join Our Telegram Group Click Hare
Home Page Click Hare

 

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment