Bihar Police Physical Details: हाइट, सीना, दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप जाने बिहार पुलिस के फिजिकल टेस्ट में क्या-क्या होता है?

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Police Physical Details: अगर आपका भी बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिखित परीक्षा में सफल हो चुके हैं तो आपको अब बिहार पुलिस कांस्टेबल के फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि बिहार पुलिस की जितनी पदों पर भर्ती की जानी है उसे चार गुना से ज्यादा उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा को पास कर लिया है जिसके कारण बिहार पुलिस फिजिकल टेस्ट में काफी कंपटीशन बढ़ गया है। जो भी उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करेंगे उतना ही ज्यादा उसे उम्मीदवार की चयनित होने की संभावना है। Bihar Police Physical Details के आर्टिकल मे आपको विस्तार पूर्वक बताएंगे कि इसके फिजिकल टेस्ट में क्या-क्या होता है। 

Bihar Police Physical Details

अगर आप इसी तरह के आर्टिकल से अपडेट रहना चाहते हैं तो हमारी फिर से ज्वाइन हो जाए ताकि आपको समय समय पर नहीं-नई अपडेट मिलती रहे।

Bihar Police Physical Details: Overview

Artical Name Bihar Police Physical Details
Artical Type Physical Test
Bihar Police Constable Result Date Declared
Bihar Police Physical Details Read Artical Completely

 

Bihar Police Physical Details

जोगी उम्मीदवार बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिखित परीक्षा को पास कर दिया है सबसे पहले हम उनको बधाई देते हैं और उनका हार्दिक अभिनंदन करते हैं। जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस फिजिकल टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं उनका सबसे पहले Bihar Police Physical Details के बारे में जरूर जान लेना चाहिए ताकि इसकी तैयारी करने में सहूलियत मिले। जिसके लिए हमने यह Bihar Police Physical Details आर्टिकल तैयार किया है।

Bihar Police SI Salary: बिहार पुलिस मे दरोगा के वेतन से लेकर कार्य और प्रमोशन तक की सभी जानकारी?

Bihar Police Result 2024: Bihar Police Constable Result 2024 Direct Link, Check Hare

Bihar Police Physical Marks

जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस कांस्टेबल का लिखित परीक्षा पास कर लिया है तो उनको शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा में बुलाया जाएगा जिसमें कुल अंकों की संख्या 100 होगी। नीचे हमने विस्तार पूरक बताया है की उम्मीदवारों को कितने मिनट मे कितने अंक दिए जाएंगे

Bihar Police Physical Marks – For Male

  • दौड़: सभी कोटी के पुरुष उम्मीदवार को  6 मिनट मे 1.6 किलोमीटर दौड़ना होगा जिसमे अधिकतम अंक 50 है|
        समय       अंक
5 मिनट या कम 50 अंक
5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकंड तक 40 अंक
5 मिनट 20 सेकंड से 5 मिनट 40 सेकंड तक 30 अंक
5 मिनट 40 सेकंड से 6 मिनट तक 20 अंक
6 मिनट से अधिक असफल

 

  • Shot Put (गोला फेंक) –  इसमें सभी कोटी के पुरुष उम्मीदवार को 16 पॉण्ड का गोला निम्नतम 16 फिट फेकना होगा जिसमे अधिकतम 25 है|
           Distance          Marks
16 फीट से 17 फीट तक 09 अंक
17 फीट से 18 फीट तक 13 अंक
18 फीट से 19 फीट तक 17 अंक
19 फीट से 20 फीट तक 21 अंक
20 फीट से अधिक 25 अंक
16 फीट से कम असफल

 

Bihar Police High jump Marks

  • High Jump (ऊंची कूद) –  सभी वर्ग के पुरुष उम्मीदवार के लिए निम्नतम उचाई 4 फिट मारनी होगी जिसमे अधिकतम अंक 25 है|
               ऊंचाई             अंक
4 फीट 13 अंक
4 फीट 4 इंच 17 अंक
4 फीट 8 इंच 21 अंक
5 फीट 25 अंक
4 फीट से कम असफल

 

Bihar Police Physical Marks – For Female

  • दौड़: सभी कोटी के महिला उम्मीदवार को 5 मिनट मे 1 किलोमीटर दौड़ना होगा जिसमे अधिकतम अंक 50 है|
           समय            अंक
4 मिनट या कम 50 अंक
4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकंड तक 40 अंक
4 मिनट 20 सेकंड से 4 मिनट 40 सेकंड तक 30 अंक
4 मिनट 40 सेकंड से 5 मिनट तक 20 अंक
5 मिनट से अधिक असफल

 

  • Shot Put (गोला फेंक) –  इसमें सभी कोटी के महिला उम्मीदवार को 16 पॉण्ड का गोला निम्नतम 12 फिट फेकना होगा
दूरी अंक
12 फीट से 13 फीट तक 09 अंक
13 फीट से 14 फीट तक 13 अंक
14 फीट से 15 फीट तक 17 अंक
15 फीट से 16 फीट तक 21 अंक
16 फीट से अधिक 25 अंक
12 फीट से कम असफल

 

  • ऊंची कूद – महिलाएं उम्मीदवार के लिए निम्नतम उचाई 3 फिट कुदनी होगी जिसमे अधिकतम अंक 25 है|
            ऊंचाई                अंक
3 फीट 13 अंक
3 फीट 4 इंच 17 अंक
3 फीट 8 इंच 21 अंक
4 फीट 25 अंक
3 फीट से कम 25 अंक

 

Bihar Police Physical Test Details – सलाह

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिखित परीक्षा को पास कर लिया है उनसे अनुरोध है कि वह बिहार पुलिस फिजिकल टेस्ट पर विशेष ध्यान दें क्योंकि इस भर्ती मे कुल केवल 21391 पदों को भरा जाना है जबकि इसमें 107079 उम्मीदवारों में सफलता प्राप्त की है तो जाहिर है कि फिजिकल टेस्ट में काफी कंपटीशन होने की संभावना है इसलिए उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट की तैयारी काफी अच्छी तरीके से करें।

निष्कर्ष

इसे हमने पूरे विस्तार पूर्वक Bihar Police Physical Details के बारे में बताएं उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आप इस आर्टिकल को जरूरतमंद लोगों के पास शेयर भी कर सकते हैं।

FAQs- Bihar Police Physical Details

Bihar Police Physical Eligibility Requirement For Male

ऊंचाई - सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों की न्यूनतम हाईट 165 तथा एससी और एसटी उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 160 सेमी होनी चाहिए। छाती - जबकि वही छाती की न्यूनतम माप बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाने पर 86 सेमी होनी चाहिए

Bihar Police Physical Eligibility Requirement For Female

हाईट - जनरल कैटेगरी की महिला उम्मीदवार की ऊंचाई 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए जबकि वही महिला उम्मीदवार की छाती की माप नील है।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment