Bihar Police SI Salary: क्या आप भी बिहार पुलिस मे भर्ती होकर दरोगा बनने का सपना देख रहे है और आप जानना चाहते हैं कि आखिर एक Bihar Police SI Salary यानी दरोगा का वेतन क्या होता है तथा इसके अलावा थाने में इनका का कार्य क्या-क्या होता है और आखिर बिहार सरकार कौन-कौन सी सुविधाएं एक दरोगा को मुहैया कराती है। बिहार दरोगा से संबंधित सारे सवालों का जवाब हमने Bihar Police SI Salary के आर्टिकल में बताया है। ताकि आप इसको जानकर पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सके.
बिहार दरोगा से संबंधित सारे सवालों के जबाव को जानने के लिए आपको हमारे इस Bihar Police SI Salary आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।
Bihar Police SI Salary : Overview
Aritical Name | Bihar Police SI Salary |
Artical Type | Carrier |
पद का नाम | दरोगा |
Bihar Police SI Salary से संबंधित सभी जानकारी के लिए | कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़े। |
बिहार पुलिस मे दरोगा के वेतन से लेकर प्रमोशन तक की पूरी जानकारी – Bihar Police SI Salary?
सबसे पहले हम आपको बता दे की दरोगा को अंग्रेजी में Sub – Inspector ( SI ) कहते हैं। तो आइए इस Bihar Police SI Salary आर्टिकल के मदद से दरोगा से संबंधित सारे सवालों का जवाब एक-एक करके जानते हैं-
Bihar Police SI Salary के अलवा अन्य सेवाओं व सुविधाओं का लाभ?
अगर आप बिहार पुलिस में भर्ती होकर दरोगा बनते हैं तो आपको सैलरी के साथ-साथ अन्य प्रकार की सुविधा भी बिहार सरकार मुहैया कराती है जो इस प्रकार है-
- मकान किराया भत्ता
- चिकित्सा सहायता भत्ता
- महंगाई भत्ता,
- नगर परिवहन एंव वाहन भत्ता,और
- राशन मनी भत्ता आदि।
अगर किसी भी कैंडिडेट का सिलेक्शन बिहार दरोगा के पदों पर हो जाता है तो उन सभी को यह सारी सुविधा मिलने शुरू हो जाती है।
BSF Constable Tradesman Syllabus 2024 In Hindi – जाने Exam Pattern And Subject-Wise Syllabus
बिहार पुलिस मे दरोगा के लिए प्रमोशन की क्या संभावनायें है?
अगर आपका चैन बिहार दरोगा के पद पर हो जाता है तो आपके कार्य और प्रदर्शन को देखते हुए आपका प्रमोशन इस प्रकार से हो सकता है-
- सब – इंस्पेक्टर ( Sub Inspector ),
- इंस्पेक्टर ( Inspector ) औऱ
- Duputy Supritendent Of Police ( DSP ) आदि।
इन सभी पदों पर कार्य करके आप लोगों को न्याय दिलवा सकते हैं।
Bihar Police SI Salary (बिहार दरोगा सैलरी) क्या है?
- बेसिक पे ₹ 35,000 रुपय
- महंगाई भत्ता ₹ 4,200 रुपय
- मकान किराया भत्ता ( यदि लागू हो तो ) ₹ 2,100 रुपयो से लेकर ₹ 5,600 रुपय
- City Transport Aid ₹ 600 – ₹1,500 Rs
- Medical Assistant ₹ 1,000 Rs
- Ration Money Aid ₹ 3,000 Rs
- Dress Aid ₹ 900 Rs
- Transport Aid ₹ 2,500 Rs
- In Hand Salary ₹ 49,700 Rs To ₹ 54,200 Rs
इस तरह से हमने आपको दरोगा के वेतन के बारे में बताया ताकि आप इसको जानकर पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सके।
दरोगा (SI) के वर्दी में कितने स्टार होते हैं?
सबसे पहले हम आपको बता दे की दरोगा को सब इंस्पेक्टर भी कहते हैं और इनकी वर्दी पर 2 स्टार होते हैं इसके अलावा उनके वर्दी पर लाल और नीले रंग के फीते भी लगे होते हैं।
दरोगा का कार्य क्या होता है?
दरोगा एक सब-इंस्पेक्टर लेवल का अधिकारी होता है जिसे जिसे थानेदार या थाना प्रभारी भी कहते हैं और इनका कार्य थाने के कार्यप्रणाली को संचालित करना होता है। एक दरोगा का कार्य विभिन्न प्रकार के हो सकते हैं जैसे अपराधियों पर कार्यवाही करना, अपराधियों को धर पकड़ करना, गिरफ्तार अपराधी को कोर्ट में प्रस्तुति करना, अपराधों पर नजर बनाए रखना और उनका नियंत्रण करना, अपराधों को रोकथाम के लिए उचित प्रबंध करना, शिकायतकर्ता को न्याय दिलवाना आदि
सारांश
इस तरह से हमने Bihar Police SI Salary के आर्टिकल में आपके पूरे विस्तार पूर्वक बताया है कि आखिर एक दरोगा की वेतन क्या होती है और उसकी सरकार के द्वारा कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाती है इसके अलावा हमने इस Bihar Police SI Salary आर्टिकल में यह भी बताया कि एक दरोगा का कार्य क्या-क्या होता है ताकि दरोगा से संबंधित किसी प्रकार का भी सवाल आपके मन में ना हो उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अभी इस आर्टिकल को जरूरमंद लोगों के पास शेयर भी कर सकते हैं। और इसी तरह की जानकारी पाने के लिए आप हमारे ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
FAQs
दरोगा को अंग्रेजी मे क्या कहते है?
Sub Inspector (SI)
दरोगा की बेसिक सैलरी क्या होती है?
एक दरोगा की बेसिक सैलरी ₹9300 से ₹34800 तक होती है। लेकिन अलग-अलग राज्यों में एक दरोगा के अलग-अलग सैलरी हो सकती है।