Bihar Police SI Salary: बिहार पुलिस मे दरोगा के वेतन से लेकर कार्य और प्रमोशन तक की सभी जानकारी?

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Police SI Salary: क्या आप भी बिहार पुलिस मे भर्ती होकर दरोगा बनने का सपना देख रहे है और आप जानना चाहते हैं कि आखिर एक Bihar Police SI Salary यानी दरोगा का वेतन क्या होता है तथा इसके अलावा थाने में इनका का कार्य क्या-क्या होता है और आखिर बिहार सरकार कौन-कौन सी सुविधाएं एक दरोगा को मुहैया कराती है। बिहार दरोगा से संबंधित सारे सवालों का जवाब हमने Bihar Police SI Salary के आर्टिकल में बताया है। ताकि आप इसको जानकर पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सके.

Bihar Police SI Salary

बिहार दरोगा से संबंधित सारे सवालों के जबाव को जानने के लिए आपको हमारे इस Bihar Police SI Salary आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

Bihar Police SI Salary : Overview

Aritical Name Bihar Police SI Salary
Artical Type Carrier
पद का नाम  दरोगा
Bihar Police SI Salary से संबंधित सभी जानकारी के लिए कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

 

बिहार पुलिस मे दरोगा के वेतन से लेकर प्रमोशन तक की पूरी जानकारी – Bihar Police SI Salary?

सबसे पहले हम आपको बता दे की दरोगा को अंग्रेजी में Sub – Inspector ( SI ) कहते हैं। तो आइए इस Bihar Police SI Salary आर्टिकल के मदद से दरोगा से संबंधित सारे सवालों का जवाब एक-एक करके जानते हैं-

Bihar Police SI Salary के अलवा अन्य सेवाओं व सुविधाओं का लाभ?

अगर आप बिहार पुलिस में भर्ती होकर दरोगा बनते हैं तो आपको सैलरी के साथ-साथ अन्य प्रकार की सुविधा भी बिहार सरकार मुहैया कराती है जो इस प्रकार है-

  • मकान किराया भत्ता
  • चिकित्सा सहायता भत्ता
  • महंगाई भत्ता,
  • नगर परिवहन एंव वाहन भत्ता,और
  • राशन मनी भत्ता आदि।

अगर किसी भी कैंडिडेट का सिलेक्शन बिहार दरोगा के पदों पर हो जाता है तो उन सभी को यह सारी सुविधा मिलने शुरू हो जाती है।

BSF Constable Tradesman Syllabus 2024 In Hindi – जाने Exam Pattern And Subject-Wise Syllabus

RPF SI Syllabus 2024: RPF SI की भर्ती परीक्षा को ऐसे करें क्रेक, जाने एग्जाम पैर्टन की पूरी डिटेल्ड और सिलेबस

बिहार पुलिस मे दरोगा के लिए प्रमोशन की क्या संभावनायें है? (Daroga Promotion in Bihar)

अगर आपका चयन बिहार दरोगा के पद पर हो जाता है तो आपके कार्य और प्रदर्शन को देखते हुए आपका प्रमोशन इस प्रकार से हो सकता है-

  • सब – इंस्पेक्टर ( Sub Inspector ),
  • इंस्पेक्टर ( Inspector ) औऱ
  • Duputy Supritendent Of Police ( DSP ) आदि।

इन पदों पर कार्य करके आप लोगों को न्याय दिलवा सकते हैं।

Bihar Daroga Salary

 Salary Component     Amount
मूल वेतन (Basic Pay) ₹35,000
महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) ₹4,200
मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance) ₹2,100 – ₹5,600
सिटी ट्रांसपोर्ट एड (City Transport Aid) ₹600 – ₹1,500
मेडिकल असिस्टेंस (Medical Assistance) ₹1,000
राशन मनी एड (Ration Money Aid) ₹3,000
ड्रेस एड (Dress Aid) ₹900
ट्रांसपोर्ट एड (Transport Aid) ₹2,500
कुल वेतन (In-hand Salary) ₹49,700 – ₹54,200

 

इस तरह से हमने आपको बिहार दरोगा के वेतन के बारे में बताया।

दरोगा (SI) के वर्दी में कितने स्टार होते हैं?

सबसे पहले हम आपको बता दे की दरोगा को सब इंस्पेक्टर भी कहते हैं और इनकी वर्दी पर 2 स्टार होते हैं इसके अलावा उनके वर्दी पर लाल और नीले रंग के फीते भी लगे होते हैं।

Bihar Police SI Salary

दरोगा का कार्य क्या होता है?

दरोगा एक सब-इंस्पेक्टर लेवल का अधिकारी होता है जिसे जिसे थानेदार या थाना प्रभारी भी कहते हैं और इनका कार्य थाने के कार्यप्रणाली को संचालित करना होता है। एक दरोगा का कार्य विभिन्न प्रकार के हो सकते हैं जैसे अपराधियों पर कार्यवाही करना, अपराधियों को धर पकड़ करना, गिरफ्तार अपराधी को कोर्ट में प्रस्तुति करना, अपराधों पर नजर बनाए रखना और उनका नियंत्रण करना, अपराधों को रोकथाम के लिए उचित प्रबंध करना, शिकायतकर्ता को न्याय दिलवाना आदि

सारांश

इस तरह से हमने Bihar Police SI Salary के आर्टिकल में आपके पूरे विस्तार पूर्वक बताया है कि आखिर एक दरोगा की वेतन क्या होती है और उसकी सरकार के द्वारा कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाती है इसके अलावा हमने इस Bihar Police SI Salary आर्टिकल में यह भी बताया कि एक दरोगा का कार्य क्या-क्या होता है ताकि दरोगा से संबंधित किसी प्रकार का भी सवाल आपके मन में ना हो उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अभी इस आर्टिकल को जरूरमंद लोगों के पास शेयर भी कर सकते हैं। और इसी तरह की जानकारी पाने के लिए आप हमारे ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

FAQs

दरोगा को अंग्रेजी मे क्या कहते है?

Sub Inspector (SI)

दरोगा की बेसिक सैलरी क्या होती है?

एक दरोगा की बेसिक सैलरी ₹9300 से ₹34800 तक होती है। लेकिन अलग-अलग राज्यों में एक दरोगा के अलग-अलग सैलरी हो सकती है।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment