Bihar Vidhan Sabha ASO Syllabus 2024 And Exam Pattern, Pdf Download

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Vidhan Sabha ASO Syllabus 2024: अगर आप भी बिहार विधान सभा सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) के लिए आवेदन दिया है। तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए है जिसमे हम आपको Bihar Vidhan Sabha ASO Syllabus 2024 के बारे मे विस्तार पूर्वक बतायेंगे।

किसी भी परीक्षा मे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के टॉपिक को अच्छी तरह समझाना होता है ताकी तैयारी करने में सहूलियत मिले। जिसके लिए हमने यह Bihar Vidhan Sabha ASO Syllabus 2024 आर्टिकल तैयार किया है। 

Bihar Vidhan Sabha ASO Syllabus 2024

Bihar Vidhan Sabha ASO Syllabus 2024: Overview

Artical Name Bihar Vidhan Sabha ASO Syllabus 2024
Artical Type  Syllabus
Selection Process Prelims & Mains Exam
Negative Marking In Prelims 1 Mark
Official website vidhansabha.bih.nic.in

 

Bihar Vidhan Sabha ASO Syllabus

जो भी उम्मीद और प्रेलिम्स परीक्षा में सफल होंगे उन्हें मेंस परीक्षा में बुलाया जाएगा मेंस परीक्षा में शामिल होने से पहले इसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के लिए फिर से विज्ञापन जारी किया जाएगा । तो हम इस आर्टिकल मे Bihar Vidhan Sabha ASO Syllabus 2024 के बारे मे बतायेंगे ताकि इस भर्ती की प्रेलिम्स परीक्षा में कौन-कौन से टॉपिक पढ़ते हैं या पता चल सके।

Vidhan Sabha ASO Syllabus 2024 – Exam Pattern 

  • यह परीक्षा दो चरण में होती है पहले प्रेलिम्स परीक्षा और दूसरी मुख्य परीक्षा जो भी उम्मीदवार प्रेलिम्स परीक्षा में सफल होते हैं उन्हें मुख्य परीक्षा में बुलाया जाता है।
  • बिहार विधान सभा सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) की प्रीलिम्स परीक्षा में 1 नंबर का नकारात्मक अंक होता है।
  • प्रत्येक सही जवाब पर अभ्यर्थियों को 4 नंबर दिया जाता है।
  • बिहार विधान सभा सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) की प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होते है।
  • इस परीक्षा की अवधी 2 घंटे होती है। तथा इसका प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होती है।
   Subject Name Total Question    Total Marks
सामान्य अध्ययन 40×4 160
सामान्य विज्ञान और गणित 30×4 120
मानसिक क्षमता और तर्कशक्ति 30×4 120
       कुल 100 400

 

Bihar Vidhan Sabha ASO Syllabus

   Subject Name           Topic
सामान्य अध्ययन
  • आस-पास के वातावरण की सामान्य जानकारी रखना
  • वर्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी रखना
  • (i) सम-सामयिक विषय महत्वपूर्ण राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय सम-सामयिक घटनायें, वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, खेल-खिलाड़ी।
  • (ii) भारत और उसके पडोसी देश :- पडोसी देशों का इतिहास, भारत एवं बिहार का इतिहास / संस्कृति / भूगोल / आर्थिक परिदृश्य / कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं, भारत का संविधान एवं राजनीतिक प्रणाली, भारत के संवैधानिक एवं संसदीय प्रणाली का उद्भव एवं क्रमिक विकास, पंचायती राज, सामुदायिक विकारा, पंचवर्षीय योजना, भारत का रवतंत्रता आंदोलन एवं आन्दोलन में बिहार का योगदान।
सामान्य विज्ञान
  • भौतिक शास्त्र
  • रसायन शास्त्र
  • जीव विज्ञान से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं।
गणित
  • संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न,
  • पूर्ण संख्याओं का अभिकलन,
  • दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच परस्पर संबंध,
  • मूलभूत अंक गणितीय
  • संक्रियाएं प्रतिशत,
  • अनुपात तथा समानुपात,
  • औसत, ब्याज एवं लाभ और हानि।
मानसिक क्षमता और तर्कशक्ति
  • इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इस घटक में निम्न से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते है
  • सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा,
  • अंक गणितीय तर्कशक्ति, अंक गणितीय संख्या श्रृंखला एवं कूट लेखन एवं कूट व्याख्या

 

Note:- इसके इसके मुख्य परीक्षा के लिए दोबारा से विज्ञापन को जारी किया जाता है।

Bihar Vidhan Sabha ASO Syllabus 2024 – Passing Marks Category Wise

फिलिंग्स परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों का मार्क्स कुछ इस प्रकार से होने चाहिए

   Category  Passing Marks
सामान्य वर्ग 40%
पिछड़ा वर्ग 36.5%
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग 34%
अनुसूचित जाति/जनजाति 32%
महिलाएं 32%
निःशक्तता से ग्रस्त (दिव्यांग) 32%

 

Important Link – Bihar vidhan sabha aso syllabus pdf download

Bihar vidhan sabha aso syllabus pdf download Click hare
Join our WhatsApp Group Click hare
Join our Telegram Group Click hare

 

Bihar Vidhan Sabha ASO Salary

    Component     Details
Pay Level Level-7
Basic Pay ₹44,900
Grade Pay ₹4,600
Other Allowances Medical, Travel, House Rent etc
Deductions PF, Professional Tax, etc
In-Hand Salary Approx. ₹50,000 to ₹58,000

 

निष्कर्ष

इस तरह से हमने उपरोक्त में पूरे विस्तार पूर्वक Bihar Vidhan Sabha ASO Syllabus 2024 के बारे मे बताया उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। आप इस आर्टिकल को जरूरत मंद लोगो के पास शेयर भी कर सकते है।

Faqs – Bihar Vidhan Sabha ASO Syllabus 2024

सचिवालय सहायक में कितना एग्जाम होता है?

बिहार विधान सभा सहायक अनुभाग अधिकारी परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाती है पहले परीक्षा प्रीलिम्स और दूसरा परीक्षा मेंस होता है। इस परीक्षा में सभी ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होते हैं जिसमें कुल 100 प्रश्न तथा कुल 400 अंकों का होता है।

बिहार सचिवालय का सिलेबस क्या है?

बिहार सचिवालय सहायक के सिलेबस में सामान्य ज्ञान सामान्य विज्ञान और गणित तथा मानसिक शक्ति और तर्कशक्ति विषय शामिल है। इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे होती है तथा इसका नकारात्मक अंक 1 होता है और प्रत्येक सही उत्तर पर अभ्यर्थियों को 4 अंक मिलते हैं।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment