RAS Pre Syllabus 2024: राजस्थान आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न देखे यहाँ

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

RAS Pre Syllabus 2024: अगर आपने भी राजस्थान राज्य में सरकारी अधिकारी बनने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित कराई जाने वाली Ras प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा में शामिल होने वाले है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए है जिसमें हम आपको विस्तार पूर्वक न केवल RAS Pre Syllabus 2024 के बारे मे बताएंगे बल्कि इसके मेंस परीक्षा के बारे में भी बताएंगे। ताकि जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनको तैयारी करने की एक दिशा मिल सके। 

RAS Pre Syllabus 2024

आप हमारे ग्रुप से जॉइन हो जाए ताकि आपको नई-नई इसी तरह की अपडेट मिलती रहे।

RAS Pre Syllabus 2024: Overview

Artical Name RAS Pre Syllabus 2024
Artical Type Syllabus
Subject Name सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान।
Total Question 150
Total Marks 200
Exam Duration 3 Hours
Negative Marking 1/3

 

राजस्थान आरएएस प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न देखे यहाँ – RAS Pre Syllabus 2024

जानकारी के लिए हम अपने अभ्यर्थियों को बता दे की RAS की परीक्षा दो बार होती है जिसमें पहले प्रीलिम्स और दूसरा मेंस परीक्षा होता है उसके बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। RAS Pre की परीक्षा 2 फरवरी 2025 से शुरू होने वाला है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठने वाले हैं यदि अभी से ही इस परीक्षा की तैयारी करते हैं तो भी इस प्रेलिम्स परीक्षा में सफल हो सकते हैं। जिसके लिए हमने यह RAS Pre Syllabus 2024 का आर्टिकल तैयार किया है।

Rajasthan Government Scholarship For College Students: राजस्थान स्कॉलरशिप की आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी जानकारी और सभी छात्र इस तरह करे अप्लाई

RAS Syllabus 2024 in hindi

अब हम आपको नीचे पूरे विस्तार पूर्वक आरएएस की प्रेलिम्स परीक्षा और मेंस परीक्षा के बारे में बता रहे हैं। इसकी प्रीलिम्स और में परीक्षा में कई टॉपिक शामिल है जिसको हमने एक-एक करके बताया हुआ है।

RAS Pre Syllabus 2024

यहां पर अभ्यर्थियों को आरएएस प्रेलिम्स परीक्षा के सिलेबस के बारे में टॉपिक वाइज बता रहे हैं जो इस प्रकार है-

राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत

  • राजस्थान के प्रागैतिहासिक स्थल पुरापाषाण से ताम्र पाषाण एवं कांस्य युग तक
  • ऐतिहासिक राजस्थान : प्रारम्भिक ईस्वी काल के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक केन्द्र। प्राचीन राजस्थान में समाज, धर्म एवं संस्कृति ।
  • प्रमुख राजवंशों के महत्वपूर्ण शासकों की राजनीतिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों-गुहिल, प्रतिहार, चौहान, परमार, राठौड, सिसोदिया और कच्छावा। मध्यकालीन राजस्थान में प्रशासनिक तथा राजस्व व्यवस्था ।
  • आधुनिक राजस्थान का उदय 19वीं 20वीं शताब्दी के दौरान राजस्थान में सामाजिक जागृति के कारक।
  • राजनीतिक जागरण समाचार पत्रों एवं राजनीतिक संस्थाओं की भूमिका। 20वीं शताब्दी में जनजाति तथा किसान आन्दोलन, 20वीं शताब्दी के दौरान विभिन्न देशी रियासतों में प्रजामण्डल आन्दोलन। राजस्थान का | राजस्थान एकीकरण।
  • राजस्थान की वास्तु परम्परा– मंदिर, किले, महल एवं मानव निर्मित जलीय संरचनाएँ: चित्रकला की विभिन्न शैलियों और हस्तशिल्प।
  • प्रदर्शन कला : शास्त्रीय संगीत एवं शास्त्रीय नृत्य, लोक संगीत एवं वाद्य, लोक नृत्य एवं नाट्य।
  • भाषा एवं साहित्य: राजस्थानी भाषा की बोलियाँ। राजस्थानी भाषा का साहित्य एवं लोक साहित्य।
  • धार्मिक जीवन: धार्मिक समुदाय, राजस्थान में संत एवं सम्प्रदाय। राजस्थान के लोक देवी-देवता।
  • राजस्थान में सामाजिक जीवन: मेले एवं त्योहार, सामाजिक रीति-रिवाज तथा परम्पराये, वेशभूषा एवं आभूषण। तथा राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व आदि इस तरह राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य एवं परम्परा और विरासत से प्रश्न आ सकते हैं।

भारत का इतिहास

भारत के इतिहास में मुख्यतः प्राचीन कला एवं मध्यकाल तथा आधुनिक काल से प्रश्न पूछे जा सकते हैं जिसके टॉपिक एक एक कर के कुछ इस प्रकार हैं

प्राचीनकाल एवं मध्यकाल

  • भारत के सांस्कृतिक आधार सिन्धु एवं वैदिक काल, छठी शताब्दी ई. पू. की श्रमण परम्परा और नये धार्मिक विचार आजीवक, बौद्ध तथा जैन।
  • प्रमुख राजवंशों के महत्वपूर्ण शासकों की उपलब्धियों मौर्य, कुषाण, सातवाहन, गुप्त, चालुक्य, पल्लव एवं चोल।
  • प्राचीन भारत में कला एवं वास्तु।
  • प्राचीन भारत में भाषा एवं साहित्य का विकास संस्कृत, प्राकृत एवं तमिल ।
  • सल्तनतकाल प्रमुख सल्तनत शासकों की उपलब्धियाँ। विजयनगर की सांस्कृतिक उपलब्धियों।
  • मुगलकाल राजनीतिक चुनौतियों एवं सुलह-अफगान, राजपूत, दक्कनी राज्य और मराठा।
  • मध्यकाल में कला एवं वास्तु, चित्रकला एवं संगीत का विकास।
  • भक्ति तथा सूफी आंदोलन का धार्मिक एवं साहित्यिक योगदान।

आधुनिक काल (प्रारम्भिक 19वीं शताब्दी से 1964 तक)

  • आधुनिक भारत का विकास एवं राष्ट्रवाद का उदय बौद्धिक जागरण, प्रेस, पश्चिमी शिक्षा। 19वीं शताब्दी के दौरान सामाजिक-धार्मिक सुधारः विभिन्न नेता एवं संस्थाएँ
  • स्वतंत्रता संघर्ष एवं भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन विभिन्न अवस्थाएँ, धाराएँ, महत्वपूर्ण योगदानकर्ता एवं देश के अलग-अलग हिस्सों का योगदान
  • स्वातंत्र्योत्तर राष्ट्र निर्माण राज्यों का भाषायी पुनर्गठन, नेहरू युग में सांस्थानिक निर्माण, विज्ञान एवं तकनीकी का विकास

विश्व एवं भारत का भूगोल

इसमें मुख्यतः विश्व का भूगोल तथा भारत के भूगोल ( राजस्थान का भूगोल भी) से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके टॉपिक एक एक कर के कुछ इस प्रकार हैं

विश्व का भूगोल

  • प्रमुख स्थलाकृतियाँ- पर्वत, पठार, मैदान एवं मरूस्थल
  • प्रमुख नदियों एवं झीलें
  • कृषि के प्रकार
  • प्रमुख औद्योगिक प्रदेश
  • पर्यावरणीय मुद्दे – मरूस्थलीकरण, वनोन्मूलन, जलवायु परिवर्तन एवं ग्लोबल वार्मिंग (ऊष्मीकरण).
  • ओजन अवक्षय

भारत का भूगोल

  • प्रमुख स्थलाकृतियाँ- पर्वत, पठार एवं मैदान
  • मानसून तंत्र व वर्षा का वितरण
  • प्रमुख नदियों एवं झीलें
  • प्रमुख फसले गेहूँ, चावल, कपास, गन्ना, चाय एवं कॉफी
  • प्रमुख खनिज-लौह अयस्क, मैंगनीज, बॉक्साइट एवं अभ्रक
  • ऊर्जा संसाधन परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
  • प्रमुख औद्योगिक प्रदेश
  • राष्ट्रीय राजमार्ग एवं प्रमुख परिवहन गलियारे

राजस्थान का भूगोल

  • प्रमुख भू-आकृतिक प्रदेश एवं उनकी विशेषताएं
  • जलवायु की विशेषताएं
  • प्रमुख नदियाँ एवं झीलें
  • प्राकृतिक वनस्पति एवं मृदा
  • प्रमुख फसलें – गेहूँ, मक्का, जौ, कपास, गन्ना, एवं बाजरा
  • प्रमुख उद्योग
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ एवं जल संरक्षण तकनीकें
  • जनसंख्या- वृद्धि, घनत्व, साक्षरता, लिंगानुपात एवं प्रमुख जनजातियाँ
  • खनिज – धात्विक एवं अधात्विक
  • ऊर्जा संसाधन- परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
  • जैव-विविधता एवं इनका संरक्षण
  • पर्यटन स्थल एवं परिपथ

भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली

इसमें मुख्यतः भारतीय संविधान तथा भारतीय राजनीतिक व्यवस्था से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके टॉपिक एक एक कर के कुछ इस प्रकार हैं

भारतीय संविधानः दार्शनिक तत्व :-

  • संविधान सभा, भारतीय संविधान की विशेषताएं, संवैधानिक संशोधन।
  • उ‌द्देशिका, मूल अधिकार, राज्य नीति के निदेशक तत्व, मूल कर्तव्य ।

भारतीय राजनीतिक व्यवस्था :-

  • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद्, संसद, उच्चतम न्यायालय और न्यायिक पुनरावलोकन।
  • भारत निर्वाचन आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, नीति आयोग, केन्द्रीय सतर्कता आयोग, लोकपाल, केन्द्रीय सूचना आयोग एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग।
  • संघवाद, भारत में लोकतांत्रिक राजनीति, गठबंधन सरकारें, राष्ट्रीय एकीकरण

राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था

  • राज्य की राजनीतिक व्यवस्था :- राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद्, विधानसभा. उच्च न्यायालय।
  • प्रशासनिक व्यवस्था : –जिला प्रशासन, स्थानीय स्वशासन एवं पंचायती राज संस्थाए ।
  • संस्थाएं : – राजस्थान लोक सेवा आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग।
  • लोक नीति एवं अधिकार :- लोक नीति, विधिक अधिकार एवं नागरिक अधिकार पत्र।

आर्थिक अवधारणाएँ एवं भारतीय अर्थव्यवस्था

अर्थशास्त्र की मूलभूत अवधारणाएं : बजट निर्माण, बैंकिंग, लोक-वित्त, वस्तु एवं सेवा कर, राष्ट्रीय आय, संवृद्धि एवं विकास का आधारभूत ज्ञान

  • लेखांकन- अवधारणा, उपकरण एवं प्रशासन में उपयोग
  • स्टॉक एक्सचेंज एवं शेयर बाजार
  • राजकोषीय एवं मौद्रिक नीतियाँ
  • सब्सिडी, लोक वितरण प्रणाली
  • ई-कॉमर्स
  • मुद्रास्फीति अवधारणा, प्रभाव एवं नियंत्रण तंत्र

आर्थिक विकास एवं आयोजन

  • अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र कृषि, उद्योग, सेवा एवं व्यापार क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति, मुद्दे एवं पहल।
  • प्रमुख आर्थिक समस्याएं एवं सरकार की पहल, आर्थिक सुधार एवं उदारीकरण।

मानव संसाधन एवं आर्थिक विकास

  • मानव विकास सूचकाक
  • वैश्विक खुशहाली सूचकांक
  • गरीबी एवं बेरोजगारी अवधारणा, प्रकार, कारण, निदान एव वर्तमान पलेगशिप योजनाएं

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता

  • कमजोर वर्गों के लिए प्रावधान।

राजस्थान की अर्थव्यवस्था

  • अर्थव्यवस्था का वृहत् परिदृश्य
  • कृषि, उद्योग व सेवा क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे
  • संवृद्धि, विकास एवं आयोजना
  • आधारभूत संरचना एवं संसाधन
  • प्रमुख विकास परियोजनायें
  • राज्य सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाएँ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यकों, निःशक्तजनों, निराश्रितों, महिलाओं, बच्चों, वृद्धजनों, कृषकों एवं श्रमिकों के लिए।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

  • दैनिक जीवन में विज्ञान के मूलभूत तत्व
  • कम्प्यूटर्स, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
  • रक्षा प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं उपग्रह
  • नैनो-प्रौद्योगिकी, जैय-प्रौद्योगिकी एवं अनुवंशिक-अभियांत्रिकी
  • आहार एवं पोषण, रक्त समूह एवं Rh कारक
  • स्वास्थ्य देखभाल, संक्रामक, असंक्रामक एवं पशुजन्य रोग
  • पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव
  • जैव-विविधता, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण एवं संधारणीय विकास
  • कृषि-विज्ञान, उद्यान-विज्ञान, वानिकी एवं पशुपालन राजस्थान के विशेष संदर्भ में
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास राजस्थान के विशेष संदर्भ में

तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता

इसमें तार्किक दक्षता,  मानसिक योग्यता, आधारभूत संख्यात्मक दक्षता यानी गणित से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके टॉपिक एक एक कर के कुछ इस प्रकार हैं

तार्किक दक्षता (निगमनात्मक, आगमनात्मक, अपवर्तनात्मक):-

  • कथन एवं मान्यताएं
  • कथन एवं तर्क
  • कथन एवं निष्कर्ष
  • कथन-कार्यवाही
  • विश्लेषणात्मक तर्कक्षमता

मानसिक योग्यता :-

  • संख्या / अक्षर अनुक्रम,
  • कूटवाचन (कोडिंग-डीकोडिंग),
  • संबंधों से संबंधित समस्याएं
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • तार्किक वेन आरेख
  • दर्पण / पात्ती प्रतिबिम्ब
  • आकार और उनके उपविभाजन

आधारभूत संख्यात्मक दक्षता ( Marhs)

  • अनुपात समानुपात तथा साझा
  • प्रतिशत
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  • समतलीय चित्रों के परिमाप एवं क्षेत्र
  • आकडों का विश्लेषण (सारणी, दण्ड-आरेख, रेखीय आलेख, पाई-चार्ट)
  • माध्य (समातर, गुणोत्तर एवं हरात्मक), माध्यिका एवं बहुलक
  • क्रमचय एवं सचय
  • प्रायिकता (सरल समस्याए)

समसामयिक घटनाएं

  • राजस्थान, भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति, स्थान एवं संस्थाए
  •  खेल एवं खेलकूब सबंधी गतिविधिया

How To Download Rajasthan RAS Syllabus 2024 PDF

RPSC RAS Syllabus 2025 PDF Download करने के लिए सबसे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

  • इसके होमपेज पर आपको राइट साइड में उपर 3 लाइन का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद इसमें आपको एक Candidate Information का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक सिलेबस का विकल्प दिखाई देगा जिस पर दोबारा क्लिक करना होगा।
  • अब यहां पर आपको एग्जाम ईयर के हिसाब से अपना सिलेबस का पीडीएफ देखो डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan RAS Exam Pattern 2024

राजस्थान आरएएस के प्रेलिम्स परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होते हैं। यह परीक्षा ऑफलाइन पेन और पेपर के माध्यम से होती है। इसमें कल प्रश्न 150 होते हैं जबकि वहीं इन प्रश्नों का कुल अंक 200 होता है, इस परीक्षा के नेगेटिव मार्किंग 1/3 होती है।

Important Link – RAS Pre Syllabus Pdf in Hindi

RAS Pre Syllabus Pdf in Hindi Click hare
Official website Click hare
Join Our WhatsApp Group Click hare
Join Our Telegram Group Click hare

 

सारांश

इस तरह से हमने उपरोक्त में विस्तार पूर्वक RAS Pre Syllabus 2024 के बारे मे बताया उम्मीद करते हैं आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। आप इस RAS Pre Syllabus 2024 आर्टिकल को जरूरत मंद लोगो के पास शेयर भी कर सकते है।

Faqs- RAS Pre Syllabus 2024

आरएएस प्रीलिम्स का सिलेबस क्या है?

आरपीएससी आरएएस की प्रिलिम्स की परीक्षा में राजस्थान का इतिहास, राजस्थान का भूगोल, देश एवं विदेश का भूगोल, भारतीय संविधान और राजनीतिक व्यवस्था, भारतीय अर्थव्यवस्था, विज्ञान तार्किक विवेचना, समसामयिक घटनाएं आदि पाठ्यक्रम से सवाल पूछे जाते हैं। 

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment