RPF Vacancy 2024: अगर आप भी बहुत दिनों से RPF vacancy का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आया हूं। और इस नए साल में यानी RPF Vacancy 2024 में आप भी शामिल हो सकते हैं। सबसे पहले हम आपको बता देते हैं कि Railway Board के द्वारा एक प्रेस नोट जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है की कुल 2 हजार से अधिक Constables & Sub-Inspectors (SI) के पदों पर भर्ती किए जाएंगे इस आर्टिकल में हम आपको इसके offical website के लिंक भी देंगे ताकि आप इस नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सके।
जो भी उम्मीदवार इस RPF recruitment 2024 कि Notification का संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वो हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ सकते है। क्योकि मै इस भर्ती से संबंधित जानकारी बताने वाला हु जैसे age limit, Qualification और Documents आदि के बारे में,
RPF Vacancy 2024 Details & Highlits
Vacancy Name | Railway Protection Force (RPF) |
Posts | Constables & Sub-Inspectors (SI) |
Total Vacancies | 2250 |
Constables | 2,000 |
Sub-Inspectors | 250 |
Press Notification Released Date | 02 January, 2024 |
Official Website | www.rpf.indianrailways.gov.in |
RPF New Vacancy 2024 Notification & news
रेलवे एक ऐसा Department है जिसमे हर साल आपको कुछ ना कुछ भर्ती देखने को मिलता ही है। और बहुत सारे लड़के या लड़कियों का मन भी होता है की वो रेलवे मे सरकारी नौकरी करे, तो हर बार की तरह इस बार भी आपको बहुत जल्द ही इन सभी पदों पर भर्ती देखने को मिलेगा और अगर आप भी बहुत दिनों से रेलवे की तैयारी कर रहे थे तो इस नए साल में आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है। इस RPF New Vacancy 2024 के लिए अगर अपने आवेदन करने के लिए सोच रखा है तो इस artical को अंत तक पढ़े
RPF recruitment 2024 Eligibility Criteria
RPF recruitment 2024 के लिए Eligibility Criteria निम्न है जो कुछ इस प्रकार है –
Educational Qualification
जो भी उम्मीदवार RPF recruitment 2024 Sub Inspector के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए
वही किसी भी उम्मीदवार को Constable (Exe) के पदों पर भर्ती के लिए, किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना चाहिए
RPF Vacancy 2024 Age Limit (H3)
इस RPF Vacancy 2024 की age लिमिट की बात किया जाए तो केंद्र सरकार के द्वारा कुछ इस प्रकार से रखा गया है, Sub Inspector के लिए 20 से 25 साल के सभी उम्मीदवार इस फॉर्म को भर सकते हैं।
जबकि वही Constable (Exe) के लिए 18 से 25 साल की आयु निर्धारित की गई है। तो जो भी उम्मीदवार इन सभी बताई गई उम्र के अंतर्गत आते हैं, तो वो इस फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं।
Read also
Important Dates of RPF Constables Vacancy 2024
- RPF New Vacancy 2024 Press Note
02 January 2024
- Application Start Date
Coming Soon
- Application Last Date
Coming Soon
- Exam Date
Coming Soon
Required Documents for RPF Vacancy 2024
जो भी हमारे युवा साथी RPF Vacancy 2024 मे जाना चाहते हैं तो, उनके पास इन सभी जरूरी दस्तावेजों का होना जरूरी है जो कुछ इस प्रकार है –
- Aadhaar Card
- 10th Marksheet
- 12th Marksheet
- Passport Size Photos
- Caste Certificate
- Educational Qualification Certificate (Graduation/diploma)
- Signature
How to Apply Online for RPF Recruitment 2024?
RPF Vacancy 2024 मैं ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको कुछ इस प्रकार करना होगा
• सबसे पहले आपको RPF Vacancy 2024 Online Apply करने के लिए इसके offical wesite पर जाना होगा
• फिर आपको भर्ती वाले option click करना होगा जिस भी भर्ती के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें
• सभी मांगे जाने वाले दस्तावेजों को भरे और सबमिट कर दें
• भविष्य के लिए आप इसका प्रिंटआउट निकाल ले
• आवेदन शुल्क को ऑनलाइन भुगतान कर दे।